home page

Noida में Airport के लिए 14 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण, इतने परिवार होंगे विस्थापित

Noida Airport : मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि नोएडा में एयरपोर्ट बनाने का काम जोरों पर है। नोएडा एयरपोर्ट के 14 गांवों की 2053 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है। दरअसल इसका असर 8600 परिवारों पर पड़ेगा। आइए नीचे आर्टिकल में जानते है इस अपडेट के बारे में डिटेल से.

 | 
Noida में Airport के लिए 14 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण, इतने परिवार होंगे विस्थापित

HARYANA NEWS HUB : जेवर एयरपोर्ट ( Noida jewar airport ) परियोजना के तीसरे-चौथे चरण की अधिग्रहीत की जाने वाली 2053 हेक्टेयर जमीन( 2053 hectares of land ) के लिए किए गए सोशल इंपैक्ट असेसमेंट की रिपोर्ट( Social Impact Assessment Report ) को मंजूरी मिल गई। इस चरण में छह गांवों के करीब 8600 परिवार विस्थापित होंगे। अब यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। शासन की मुहर के बाद अगली कार्रवाई शुरू की जाएगी।

UP School Time Change : यूपी के स्कूलों का बदला समय, जानिए नया टाइम टेबल

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर परियोजना( Noida International Airport Jewar Project )के तीसरे-चौथे चरण के लिए 2053 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है। इसमें करीब 1888 हेक्टेयर जमीन किसानों की है और 165 हेक्टेयर जमीन सरकारी है। अधिग्रहण में करीब 6300 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। अधिग्रहण इसके लिए सोशल इंपैक्ट असेसमेंट( sia )किया गया। यह काम गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय( Gautam Buddha University ) ने किया।

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय( Gautam Buddha University ) के डॉ. विवेक कुमार मिश्रा( Dr. Vivek Kumar Mishra ) की अगुवाई में यह रिपोर्ट तैयार की गई। इस रिपोर्ट को लेकर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ( Gautam Buddha University ) में विशेषज्ञ समूह की बैठक चेयरपरसन डॉ. राकेश कुमार( चेयरपरसन डॉ. राकेश कुमार  ) श्रीवास्वत की अध्यक्षता में हुई। बैठक में रिपोर्ट के सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। अब यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। शासन की मुहर लगने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

बैंक के Savings account से पा सकते है FD वाला ब्याज, अपनाएं ये टिप्स


हटेंगे 6000 से ज्यादा निर्माण :

तीसरे-चौथे चरण में 14 गांवों की जमीन खरीदी जानी है। इसमें करीब 12 हजार परिवार प्रभावित होंगे। जबकि 8600 परिवारों को विस्थापित होना पड़ेगा। ये विस्थापन थोरा, रामनेर, नीमका शाहजहांपुर, ख्वाजपुर, किशोरपुर व बनवारीवास में होना है। इन गांवों में 6258 निर्माण हैं, जो हटाने पड़ेंगे। इसमें 5524 स्थायी निर्माण है। 407 उप स्थायी निर्माण, 198 अस्थाई निर्माण और 129 अन्य निर्माण हैं। इन सबको भी हटाना पड़ेगा।


एसआईए के नोडल अफसर डॉ. विवेक कुमार मिश्रा ने बताया कि नोएडा एयरपोर्ट परियोजना (Noida International Airport Jewar Project) के तीसरे-चौथे चरण की अधिग्रहीत की जाने वाली 2053 हेक्टेयर जमीन के लिए सोशल इंपैक्ट असेसमेंट पूरा हो गया। यह रिपोर्ट विशेषज्ञ समूह की बैठक में रखी गई। इसको मंजूरी मिल गई।

बैंक के Savings account से पा सकते है FD वाला ब्याज, अपनाएं ये टिप्स

इन गांवों की ज़मीन का होगा अधिग्रहण :

थोरा 583.6897


नीमका शाहजहांपुर 301.3150


ख्वाजपुर 272.8575


रामनेर 213.9200


किशोरपुर 95.8663


बनवारीबास 84.4336


पारोही 83.1226


मुकीमपुर सिवारा 74.2800


जेवर बांगर 63.8221


साबौता मुस्तफाबाद 51.7680


अहमदपुर चौरौली 28.3880


दयानतपुर 13.3030


बंकापुर 11.8989


रोही 10.2441