home page

Bhabhi love story : देवर ने भाभी से शादी का वादा कर किया प्यार, और अब देवर ने कर दिया ये कांड

extramarital affair : भाभी और देवर का रिश्ता हंसी मजाक और मौज मौसती करने वाला रिश्ता है। ऐसे में बहुत सी जगहों पर तो भाभी को माँ के सम्मान माना जाता है। लेकिन इस मामले ने भाभी और देवर के रिश्ते को अशुद्ध कर दिया है। आपको बता दें कि देवर ने भाभी को शादी करने का वादा प्यार किया और अब देवर किसी और के साथ शादी के बंधंन में बंध गया। ऐसे में आइए नीचे आर्टिकल में जानते है पूरा मामला।

 | 
Bhabhi love story : देवर ने भाभी से शादी का वादा कर किया प्यार, और अब देवर ने कर दिया ये कांड

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : यूपी(UP) के आगरा जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। तीन साल पहले भाई की मौत के बाद विधवा भाभी को देवर ने अपने प्यार के जाल में फंसाया। उसके संग लगभग छह माह तक शारीरिक संबंध बनाए और तीन बच्चों की देखभाल का भरोसा भी दिया, लेकिन विधवा भाभी के सपने उस समय चकनाचूर हो गए, जब देवर का असली चेहरा सामने आया। देवर ने भाभी को शादी करने का भरोसा दिया था, लेकिन अब वो दूसरी युवती से शादी कर रहा है।

क्या है पूरा मामला :

मलपुरा की रहने वाली महिला ने परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत दर्ज करवाई है। उसने बताया कि 3 साल पहले पति की मौत हो गई थी। पीड़िता के तीन बच्चे भी हैं। पति की मौत के बाद वो बहुत अकेली हो गई थी। उसे चिंता अपने बच्चों की थी कि वो किस तरह उनका पालन – पोषण करेगी। इस बीच देवर ने उससे नजदीकियां बढ़ाना शुरू कर दिया था। उसे दिलासा दिलाया कि वो उससे शादी करेगा। बच्चों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी भी वही उठाएगा।

Income Tax : आयकर विभाग ने बेरोजगार छात्र को भेजा 46 करोड़ टैक्स नोटिस, कारण जानकर उड़ जाएगे होश

बनाए शारीरिक संबंध :

पीड़िता ने बताया कि देवर के झूठे शादी के दावों में आकर वो उस पर भरोसा कर बैठी। इस बीच देवर ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर दिए। उसे इस बात पर पूरा यकीन था कि देवर से उससे विवाह कर लेगा। इस वजह से उसने किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगने दी।

Income Tax : आयकर विभाग ने इस सरकारी बैंक को 564.44 करोड़ रुपए का लगाया जुर्माना, जाने ग्राहक की जेब पर क्या होगा असर

देवर का असली चेहरा आया सामने :

पीड़िता ने बताया कि देवर अब दूसरी लड़की से शादी कर रहा है। परन्तु भाभी देवर से ही शादी करना चाहती है। उधर, देवर का कहना है कि उस पर गलत आरोप लगाया जा रहा है। भाभी उसकी शादी में बाधा डालना चाहती हैं। मामले में काउंसलंर ने दोनों पक्षों की बात आराम से सुनी। इसके बाद इन लोगों को अगली तारीख दी गई है।