home page

USA : न्यूयॉर्क के मैनहट्टन अदालत में चल रही थी ट्रंप की सुनवाई, अदालत के बाहर एक व्यक्ति ने लगाई खुद को आग, जानिए पूरा मामला

USA : बता दें कि अमेरिका के पूर्व  राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की न्यूयॉर्क के मैनहट्टन अदालत में सुनवाई के दौरान कोर्ट के बाहर एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली| बताया जा रहा है कि उस शख्स ने पहले पार्क में जा कर पर्चे बांटे जिसके बाद खुद को आग लगा ली| आइए जानते है पूरी जानकारी क्या है पूरा मामला निचे खबर में विस्तार से...

 | 
USA : न्यूयॉर्क के मैनहट्टन अदालत में चल रही थी ट्रंप की सुनवाई, अदालत के बाहर एक व्यक्ति ने लगाई खुद को आग, जानिये पूरा मामला

HARYANA NEWS HUB, (ब्यूरो) : अमेरिका के मैनहट्टन अदालत के बाहर उस समय अफरा- तफरी मच गई, जब एक शख्स ने तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। जिस समय शख्स ने खुद को आग लगाई, उसी समय अदालत के अंदर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के मुकदमे पर सुनवाई चल रही थी। हालांकि, सवाल उठता है कि आखिर खुद को आग लगाने वाला शख्स कौन हैं? और उसने इस भयावह घटना को क्यों अंजाम दिया? 

Rajasthan News : बीकानेर के सहजरासर में 150 फिट के एरिया में नीचे धंसी जमीन और सड़क, देख रह गए हैरान


कौन हैं शख्स?
न्यूयॉर्क के पुलिस विभाग (NYPD) के प्रमुख जेफरी मैड्रे (jeffrey madre) ने बताया कि मैक्सवेल अजारेलो (maxwell azarello) नाम का शख्स पहले पार्क गया। वहां उसने कुछ पर्चे बांटे और बाद में खुद को आग लगा ली। फिलहाल वह कॉर्नेल विश्वविद्यालय की बर्न यूनिट में गंभीर स्थिति में है। 


फ्लोरिडा के सेंट ऑगस्टीन (St. Augustine, Florida) में रहने वाला अजारेलो खुद को एक खोजी शोधकर्ता बताता है। एक रिपोर्ट में पुलिस का हवाला देते हुए बताया कि शख्स की उम्र करीब 20 साल है और दिखने में बेघर लग रहा था। 

Rajasthan News : बीकानेर के सहजरासर में 150 फिट के एरिया में नीचे धंसी जमीन और सड़क, देख रह गए हैरान

एनवाईपीडी के जासूसों के प्रमुख जो केनी (NYPD Chief of Detectives Joe Kenney) ने बताया कि अजारेलो सप्ताह की शुरुआत में न्यूयॉर्क शहर आया और उसने घटना के बारे में प्रचार किया। यहां तक कि खुद को आग लगाने से पहले वो शांत था। केनी ने बताया कि शख्स के परिवार को घटना के बारे में जानकारी दे दी है। 

जेफरी मैड्रे (jeffrey madre) ने चिंता जताते हुए कहा कि शख्स ने किसी सुरक्षा का कोई उल्लंघन नहीं किया। लेकिन हम बहुत चिंतित है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे बढ़ने के लिए पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए योजनाएं मौजूद हैं।

Rajasthan News : बीकानेर के सहजरासर में 150 फिट के एरिया में नीचे धंसी जमीन और सड़क, देख रह गए हैरान

एनवाईपीडी के जन सूचना उपायुक्त तारिक शेपर्ड (Deputy Commissioner of Public Information Tariq Sheppard) ने कहा कि किसी को नहीं पता था कि यह व्यक्ति खुद को आग लगाने जा रहा है।

शख्स ने खुद को आग क्यों लगाई?
फिलहाल शख्स के खुद को आग लगाने की वजह साफ नहीं हो पाई है। कानून प्रवर्तन सूत्रों से पता चला है कि वह एक प्रदर्शनकारी समूह का हिस्सा है। (Part of the protesting group.)  यहां तक कि उसके विरोध के पीछे का मकसद भी अभी नहीं पता है। यह रहस्य बना हुआ है।  

Rajasthan News : बीकानेर के सहजरासर में 150 फिट के एरिया में नीचे धंसी जमीन और सड़क, देख रह गए हैरान

जब शख्स ने खुद को आग लगाई थी तो उसने कुछ पर्चों को हवा में उछाला था। उनमें से एक का शीर्षक था- दुनिया का सच्चा इतिहास। वहीं एक अन्य पर्चे में लिखा था कि एनवाईयू (NYU) एक भीड़ का मोर्चा है। इसके अलावा, सड़क पर पड़े एक पर्चे में लिखा था- मैंने ट्रंप के ट्रायल के दौरान बाहर खुद को आग लगा ली है।


न्यूयॉर्क सिटी अग्निशमन विभाग (New York City Fire Department) ने पुष्टि की कि व्यक्ति को दोपहर एक बजकर 41 मिनट पर गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।

Rajasthan News : बीकानेर के सहजरासर में 150 फिट के एरिया में नीचे धंसी जमीन और सड़क, देख रह गए हैरान

मीडिया में हलचल-
इस घटना के दौरान मीडिया कर्मियों के सामने समस्या खड़ी हो गई, क्योंकि कैमरे के सामने व्यक्ति ने आग लगाई थी और यह गंभीर मसला था, लेकिन नैतिकता के आधार पर जलते हुए व्यक्ति का वीडियो फुटेज (video footage) नहीं दिखाया जा सकता था। पत्रकारों ने लाइव प्रसारण के दौरान कहा 'हमारे पास एक आदमी है जिसने खुद को आग लगा ली है, हमारे कैमरे अभी घूम रहे हैं और एक आदमी ने अब अदालत के बाहर खुद को आग लगा ली है। आप जलते हुए मांस की गंध महसूस कर सकते हैं।'

फुटेज में देखा जा सकता है कि व्यक्ति के खुद को आग लगाते ही आसपास खड़े लोग अग्निशामक यंत्रों से आग बुझाने की कोशिश कर रहे। वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि शख्स ने पहले ट्रंप समर्थक प्रदर्शनकारियों (pro-trump protesters) से संपर्क किया था। इसके अलावा, एक वीडियो फुटेज में आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाया गया।

Rajasthan News : बीकानेर के सहजरासर में 150 फिट के एरिया में नीचे धंसी जमीन और सड़क, देख रह गए हैरान

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई घटना-
कई प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना को बताया कि कैसे चमकीले नारंगी रंग (bright orange color) की लपटों में जलते हुए व्यक्ति को देखकर आसपास खड़े लोग चिल्लाने लगे। एक ने कहा, 'मैं जले हुए मांस की गंध महसूस कर सकता हूं और आग देख सकता हूं।'

बता दें,  घटना मैनहट्टन कोर्टहाउस से सटे कलेक्ट पॉन्ड पार्क (Event at Collect Pond Park adjacent to the Manhattan Courthouse) के पास की है। अदालत में ट्रप के आपराधिक मुकदमे के लिए जूरी का चयन चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आत्मदाह की घटना के बाद ट्रंप समर्थकों ने इलाके को तुरंत खाली कर दिया।

Rajasthan News : बीकानेर के सहजरासर में 150 फिट के एरिया में नीचे धंसी जमीन और सड़क, देख रह गए हैरान

आग बुझने के बाद भी धुआं उठता रहा। राख और मलबे के अवशेष सड़क पर फैले रहे। यह घटना मुकदमे की कार्यवाही दोपहर के भोजन के लिए स्थगित होने से कुछ देर पहले दोपहर करीब एक बजकर 35 मिनट पर घटी। (It happened at around 1:35 pm.)