Rajasthan News : बीकानेर के सहजरासर में 150 फिट के एरिया में नीचे धंसी जमीन और सड़क, देख रह गए हैरान
Bikaner News : बीकानेर के लूणकरणसर इलाके में जमीन धंसने की घटना से हर कोई हैरान है. यहां सहजरासर गांव से ढाणी भोपाल राम रोड इलाके में सोमवार रात को अचानक जमीन का बड़ा हिस्सा अंदर धंस गया. इससे वहां करीब एक बीघा में करीब 50 फीट गहरा गड्डा हो गया. इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया करीब 150 फिट इलाक़े में जमीन धंसी. कई पेड़ों समेत सड़क धंसी. 70 फिट गहरी खाई में टाइगर फ़ोर्स के सदस्यों समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से...
HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : बीकानेर के लूणकरणसर इलाके में यह घटना सोमवार रात हो हुई बताई जा रही है. यहां रात को एक खेत का करीब एक बीघा हिस्सा अचानक लगभग पचास फीट की गहराई तक धंस गया. सुबह ग्रामीणों ने जब हालात देखे तो वे हैरान रह गए सड़क को तोड़कर जमीन धंसी है, जिससे 70 फीट गहरी खाई बन गई
इस अजीबो गरीब घटना की सूचना मंगलवार को अलसुबह जब प्रशासन के पास पहुंची तो वह मौके पर दौड़ा. इलाके के एसडीएम और डीएसपी वहां पहुंचे और उन्होंने मौका मुआयना किया. यह सब कैसे हुआ इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से...
SA vs SL : श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, खेली इतनें रनों की पारी
जहां जमीन धंस रही थी। वहां से सड़क गुजर रही थी, मगर सड़क भी बीच में से दो हिस्सों में बंट गई। सड़क को जमीन में समाते देख ढाणी के लोग घबरा गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर तफ्तीश के लिए बीकानेर से जियोलॉजी के एक्सपर्ट्स को बुला लिया गया है।
ग्रामीणों की सूचना पर एसडीएम राजेन्द्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जमीन धंसने वाली जगह को कवर किया। लोगों के वहां जाने पर रोक लगा दी। पुलिस व प्रशासन ने ड्रोन के ज़रिए मौके की वीडियोग्राफ़ी करवाई।
SA vs SL : श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, खेली इतनें रनों की पारी
मीडिया से बातचीत में किसान ने बताया कि सुबह खेत पर गया तो देखा कि करीब एक बीघा जमीन धंसी हुई है। उबड़-खाबड़ जमीन में कहीं छोटे-छोटे टीले तो कहीं पेड़ टूटकर नीचे धंस गए थे। साफ तौर पर दिखाई दे रहा था कि यहां से जमीन नीचे चली गई है।
रेत होने के कारण कटाव भी साफ नजर आ रहा था। जहां जमीन धंसी है, वहां सड़क एक हिस्सा भी धंस गया है। बड़ी संख्या में पेड़ भी जमीन में दफन हो गए हैं। कई पेड़ों की जड़ें तक बाहर आ गई है।
SA vs SL : श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, खेली इतनें रनों की पारी
उधर, घटना की जानकारी मिलने पर बीकानेर जिला कलक्टर के आदेश पर भू-गर्भ विभाग के सीनियर जिओलॉजिस्ट जीएस शेखावत मौके पर पहुंचे। शेखावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि संभवतया घटनास्थल के आस-पास कभी कोई पुराना कुआं रहा है, जिसके मिट्टी अब अंदर धंसी गई है। कुएं के केंद्र से मिट्टी नीचे जा रही है तो आसपास में भी कटाव आ रहा है।
SA vs SL : श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, खेली इतनें रनों की पारी
थानाधिकारी धर्मवीर के अनुसार भू-वैज्ञानिक सर्वे करके गए हैं। किसी के हताहत होने या अन्दर गिरने की कोई ख़बर नहीं है। यह बारानी ज़मीन है। ये किस वजह से धंसी है। इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
मौके पर लोग अपने हिसाब से अनुमान लगाते देखे गए। यह भी चर्चा रही कि कुछ समय पहले यहां पर बिजली गिरी थी, इस वजह से माना जा रहा है कि ज़मीन धंस गई है। वहीं, किसी का कहना है कि नीचे पानी बहता है, इस वजह से ज़मीन धंसी है।
SA vs SL : श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, खेली इतनें रनों की पारी