SA vs SL : श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, खेली इतनें रनों की पारी
HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने इतिहास रच दिया है दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका टीम ने 302 रन बनाए श्रीलंका महिला टीम ने इतिहास रच दिया है।
बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच को श्रीलंका ने 6 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में श्रीलंका ने 1-1 की बराबरी कर ली आइए जानते है इससे जुड़ी और अधिक जानकारी...
लॉरा वुलफार्ट ने खेली शानदार पारी :
दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका टीम ने 302 रन बनाए। मेजबानी टीम की कप्तान लॉरा वुलफार्ट ने 147 गेंदों पर 184 रन की पारी खेली। बता दें कि साउथ अफ्रीका में बनाया गया उनका ये सबसे सर्वाधिक रन है। इससे पहले 2017 में आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 149 रन की पारी खेली थी।
वोल्वार्ड्ट का 184* रन महिला वनडे में चौथा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है। वोल्वार्ड्ट ने दक्षिण अफ्रीकी महिलाओं के लिए वनडे में एक पारी में बाउंड्री लगाकर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वोल्वार्ड्ट ने 23 चौकों और 4 छक्कों की मदद से लिजेल ली का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
श्रीलंका ने किया कमाल :
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रिका टीम ने 302 रन बनाए। कप्तान लॉरा वुलफार्ट ने 147 गेंदों पर 184 रन की पारी खेली। श्रीलंका की ओर से कविशा दिलहारी ने दो विकेट झटके। वहीं, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका टीम 44. 3 ओवर में मैच को जीतने में कामयाब रही।
श्रीलंका की ओर से कप्तान चमारी अटापट्टू ने शानदार 139 गेंदो पर 195 रन की पारी खेली। चामरी ने 139 गेंद का सामना किया और 26 चौके व पांच छक्के लगाए। बता दें कि श्रीलंका की महिला टीम की ओर से वनडे की इतिहास में बनाए गए ये सबसे सर्वाधिक रन है।