home page

USA : अमेरिका में भी टिकटोक पर बैन, सदन से पास हुआ बिल

USA Tik Tok ban : बता दें कि अमेरिकी संसद में भारत भारत का उदाहरण देते हुए चाइनीज एप टिकटोक पर प्रतिबंध लगाने के लिए संसद में विधेयक के पक्ष में मतदान हुआ। जिसमें विधेयक को सभी सांसदों द्वारा पास कर दिया गया। बता दें कि भारत में टिकटोक पर 2020 में प्रतिबंध लगाया गया था इसी का उदाहरण देते हुए अमेरिकी संसद में चाइनीज एप टिकटोक पर बैन लगाने की तैयारी में है अमेरिका। आईये जानते हैं पूरी खबर विस्तार से नीचे खबर में...

 | 
USA : अमेरिका में भी टिकटोक पर बैन, सदन से पास हुआ बिल

HR NEWS HUB : अमेरिकी सांसदों ने बुधवार को अमेरिका में चाइनीज एप टिक-टॉक पर प्रतिबंध (Ban on Chinese app TikTok in America) लगाने के पक्ष में वोट किया। अधिकतर सांसदों ने टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगाने के लिए भारत का उदाहरण दिया और कहा कि भारत ने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था। बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस के निचले प्रतिनिधि सभा में 'विदेशी सलाहकार नियंत्रित अनुप्रयोग अधिनियम से अमेरिकियों की रक्षा करना' नामक विधेयक पर मतदान हुआ। यह विधेयक अमेरिका में विदेशी एप जैसे टिकटॉक आदि पर प्रतिबंध लगाता है।

cheapest market in delhi : दिल्ली की इन 7 मार्केट में मिलता है सबसे सस्ता सामान, सिर्फ एक हजार रुपए में हो जाएगी बल्ले बल्ले, जानिए


'भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा को दी प्राथमिकता'-
भारत सरकार ने भी साल 2020 में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब अमेरिकी सांसदों ने भी भारत का उदाहरण देते हुए विधेयक के पक्ष में मतदान दिया। अमेरिकी सांसदों ने कहा कि टिकटॉक में पारदर्शिता की कमी है इसके कार्यकारी अधिकारी यूजर्स की प्राइवेसी (Users' privacy) को सुरक्षित रखने के इच्छुक भी नहीं हैं। यही वजह है कि यूरोपीय यूनियन और कनाडा में भी इस एप के इस्तेमाल को प्रतिबंध कर दिया गया है। अमेरिकी सांसद ग्रेग मर्फी ने कहा कि टिकटॉक, चीन द्वारा सर्विलांस और अमेरिकी नागरिकों की सोच को प्रभावित करने के उद्देश्य के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। मर्फी ने कहा कि यह एप यूजर का संवेदनशील डाटा इकट्ठा करता है और फिर उस डाटा को चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी (ruling communist party)और उसकी खुफिया शाखा के साथ साझा करता है। इससे देश की सुरक्षा को खतरा है। 

cheapest market in delhi : दिल्ली की इन 7 मार्केट में मिलता है सबसे सस्ता सामान, सिर्फ एक हजार रुपए में हो जाएगी बल्ले बल्ले, जानिए


निचले सदन से पास हुआ विधेयक-
अमेरिकी कांग्रेस के निचले सदन में इस बिल के पक्ष में 352 वोट पड़े, वहीं 65 वोट इस विधेयक के विरोध में पड़े। अब यह विधेयक अमेरिका के उच्च सदन सीनेट में जाएगा, जहां चर्चा के बाद इस पर वोटिंग होगी और सीनेट से भी पारित होने के बाद राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के बाद यह विधेयक कानून बन जाएगा। इस विधेयक को भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति (American MP Raja Krishnamurthy) ने अन्य सांसद माइक गैलेघ के साथ पेश किया है। विधेयक में मांग की गई है कि टिकटॉक चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से अपने संबंध तोड़े और अमेरिका में ही डाटा सेव करे, जिससे करोड़ों अमेरिकी नागरिकों, खासकर बच्चों के डाटा की सुरक्षा हो सके।