Israel-Iran News : पश्चिमी एशिया में तनाव के बीच इराक में स्थित ईरान के सैन्य ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला, तीन लोग हुए घायल
Israel-Iran : बता दें कि ईरान-इजराइल के तनाव के बीच इराक में स्थित ईरान के सैन्य ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमले की सुचना मिल रही है| ईरान का आरोप है की हमले के पीछे इजराइल का हाथ है| लेकिन इजराइल और अमेरिका के अधिकारियों ने आरोपों को नकार दिया है| आइए जानते है पूरी जानकारी निचे खबर में विस्तार से...
HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : ईरान और इस्राइल के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। लगातार दोनों देश एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। इस बीच इराक में शनिवार को ईरान समर्थित सैन्य ठिकानों पर पांच धमाके हुए। (Five blasts hit Iran-backed military bases.) इसमें कम से कम तीन लोग घायल हो गए। हालांकि, अभी तक धमाकों के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पूरी जानकारी के लिए जुड़े रहे खबर में अंत तक...
Rajasthan News : बीकानेर के सहजरासर में 150 फिट के एरिया में नीचे धंसी जमीन और सड़क, देख रह गए हैरान
धमाकों की जांच चल रही-
बगदाद के दक्षिण में बेबीलोन गवर्नरेट (Babylon Governorate) में सुरक्षा समिति के सदस्य मुहन्नाद अल-अनाजी के अनुसार, विस्फोट विशेष रूप से पॉपुलर मोबिलाइजेशन यूनिट्स (PMU) से संबंधित एक जगह पर हुए। बेबीलोन गवर्नरेट के उत्तर में राजमार्ग पर अल-मशरौ जिले के कलसू सैन्य अड्डे (Kalsu Military Base) पर हुए धमाकों की जांच चल रही है।
आरोपों को नकारा-
ईरान को संदेह है कि यह धमाके कहीं न कहीं इस्राइल की साजिश है। हालांकि, इस्राइल और अमेरिका के अधिकारियों ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है।
Rajasthan News : बीकानेर के सहजरासर में 150 फिट के एरिया में नीचे धंसी जमीन और सड़क, देख रह गए हैरान
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएमयू एक इराकी अर्धसैनिक समूह है (PMU is an Iraqi paramilitary group) जो ज्यादातर शिया ईरान द्वारा समर्थित है। पीएमयू स्थानीय प्रशासन से संबद्ध है और ईरान में शिया के साथ मजबूत संबंध हैं जो लंबे समय से इराकी राजनीति पर हावी है।
इस्राइल- हमास के बीच चल रही जंग-
बता दें, यह धमाके ऐसे समय में हुए हैं, जब इस्राइल सात अक्तूबर (Israel October 7) के हमले के जवाब में गाजा में हमास से लड़ रहा है। कहा जाता है कि इस्राइल पर हुए हमले के पीछे कहीं न कहीं ईरान का हाथ था। इस महीने इस्राइल और ईरान (Israel and Iran) के बीच एक के बाद एक हुए हमले ने गुप्त चल रही लड़ाई को सामने लाकर रख दिया।
Rajasthan News : बीकानेर के सहजरासर में 150 फिट के एरिया में नीचे धंसी जमीन और सड़क, देख रह गए हैरान
यह है ईरान और इस्राइल के बीच तनाव का मामला-
ईरान के दमिश्क स्थित दूतावास (Embassy of Iran in Damascus) पर हमला हुआ था। इस हमले में ईरान की सेना के दो शीर्ष कमांडर्स समेत सात लोगों की मौत हुई थी। ईरान ने इस हमले का आरोप इस्राइल पर लगाया था। ईरान ने चेतावनी दी थी कि अगर इस्राइल ने उन पर हमला किया तो वे और ताकत के साथ पलटवार करेंगे। इसके बाद, बीते दिनों ईरान ने इस्राइल पर 300 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोंस से हमला किया था। हालांकि ये मिसाइलें और ड्रोंन इस्राइल (missiles and drones israel) की हवाई सुरक्षा को नहीं भेद पाई थीं। वहीं, हाल ही में इस्राइल ने पलटवार किया।