home page

T20 World Cup​​​​​​​ : रोहित शर्मा ने धोनी को वर्ल्ड कप को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानिए

Mahender Singh Dhoni : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी के वर्ल्ड कप के लिए यूएसए जाने पर चुप्पी तोड़ी है. इसके अलावा रोहित ने दिनेश कार्तिक को लेकर भी बड़ा बयान दिया है आईपीएल में युवा क्रिकेटर तो धमाल मचा ही रहे हैं, रिटायर्ड प्लेयर भी किसी से कम नहीं है. यह जोशीले खेल का ही नतीजा है कि एडम गिलक्रिस्ट रिटायर हो चुके एमएस धोनी और दिनेश कार्तिक को यंग क्रिकेटर कहते हैं आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से...

 | 
T20 World Cup​​​​​​​ : रोहित शर्मा ने धोनी को वर्ल्ड कप को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानिए

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में किया जाना है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया की तैयारी शुरू है। भारतीय खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में खेल रहे हैं और इस टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया का चुनाव किया जाएगा।

टीम इंडिया यह वर्ल्ड कप रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलेगी। 1 जून से खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के संभावित खिलाड़ियों के नाम का भी खुलासा हो गया है। इसी बीच रोहित शर्मा ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। जहां एमएस धोनी को लेकर पूछे गए सवाल का उन्होंने जवाब दिया है आइए जानते है इससे जुड़ी और जानकारी....

Rajasthan News : बीकानेर के सहजरासर में 150 फिट के एरिया में नीचे धंसी जमीन और सड़क, देख रह गए हैरान

टी20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में 2 जून से खेला जाना है. इसी कारण आईपीएल 2024 का महत्व बढ़ गया है. ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने क्लब पेरी फायर पॉडकॉस्ट में भारत की संभावित टीम पर रोहित शर्मा और माइकल वॉन से बात की. उन्होंने कहा कि आईपीएल के हर मैच के बाद यह बात होती है कि भारत की टीम में किसे चुना जाएगा. कीपर-बैट्समैन के लिए उनके पास दो बेहतरीन विकल्प हैं. दो यंग क्रिकेटर… दिनेश कार्तिक और एमएसडी (महेंद्र सिंह धोनी).

Rajasthan News : बीकानेर के सहजरासर में 150 फिट के एरिया में नीचे धंसी जमीन और सड़क, देख रह गए हैरान

गिलक्रिस्ट का जवाब देते हुए रोहित शर्मा कहते हैं कि वे इन दोनों के प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हैं. खासकर दिनेश कार्तिक से, जिन्होंने कुछ दिन पहले कमाल की बैटिंग की. और धोनी की तो बात ही क्या है. वे आखिरी ओवर में बैटिंग करने आए. चार गेंद खेलीं और 20 रन बना दिए, जिसने मैच में बड़ा फर्क पैदा कर दिया.


रोहित शर्मा कहते हैं कि एमएस धोनी को मनाना (टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए) तो बहुत मुश्किल है. लेकिन दिनेश कार्तिक को मनाना आसान होगा. ऐसा मुझे लगता है. रोहित ने इस दौरान यह भी बताया कि जब टी20 वर्ल्ड कप चल रहा होगा तब एमएस धोनी शायद अमेरिका में ही होंगे. जब गिलक्रिस्ट उनकी बात पर चौंके तो उन्होंने कहा कि धोनी अब गोल्फ में हाथ आजमा रहे हैं और संभव है कि वे इस खेल के लिए उस वक्त अमेरिका में रहें.

Rajasthan News : बीकानेर के सहजरासर में 150 फिट के एरिया में नीचे धंसी जमीन और सड़क, देख रह गए हैरान