Rajasthan Royals ने IPL 2024 के लिए लगाए चार चांद, नई जर्सी की लॉन्च, वायरल हुई वीडियो
Rajasthan Royals Jersey For IPL 2024 : आईपीएल 2024 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने जर्सी रिलीज़ कर दी है. इस बार टीम की जर्सी किसी डिज़ाइनर (designer) ने नहीं बल्कि टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (star spiner yujevender chahal) ने डिज़ाइन (design) की है, ऐसा राजस्थान की टीम ने बताया, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट (twist) है. आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी....
HR NEWS HUB (ब्यूरो) : आईपीएल 2024 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने जर्सी रिलीज़ कर दी है. इस बार टीम की जर्सी किसी डिज़ाइनर ने नहीं बल्कि टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने डिज़ाइन की है, ऐसा राजस्थान की टीम ने बताया, राजस्थान टीम की तरफ से पहले ऐसा बताया गया कि इस बार की जर्सी चहल (jersey) ने डिज़ाइन की, लेकिन बाद में इस बात का खुलासा किया गया कि असल में जर्सी चहल ने डिज़ाइन नहीं की जानते पूरी जानकारी इससे जुड़ी हुई ख़बरों में.....
Rajasthan royals राजस्थान रॉयल्स ने जर्सी को लेकर बताया कि इसे योद्धाओं के जज्बे से प्रेरित होकर बनाया गया है. यह राजस्थान की महान विरासत और रंगबिरंगी (rainbow) संस्कृति के प्रति सम्मान है. जर्सी में सामने और पीछे के हिस्से में नौ तरह की अलग-अलग डिजाइन के निशान बनाए गए है. इन निशानों में से कुछ ब्लॉक प्रिंट के रूप में बांधणी पैटर्न को रखा गया है. बांधणी राजस्थानी साड़ियों का लोकप्रिय पैटर्न (pattern) है. इसके जरिए आईपीएल फ्रेंचाइज ने राजस्थान के उत्सवों को जगह दी है. इसी तरह शील्ड डिजाइन से राज्य के वीरों के योगदान को दर्शाया गया है.
royal video रॉयल्स ने एक वीडियो के जरिए बताया कि कैसे पहले युजवेंद्र चहल ने जर्सी डिजाइन करने का मन बनाया था. वे एक ऐसी डिजाइन बनाते है जिसमें सामने गुलाबी रंग (pink colour) और सितारे बन होते हैं जबकि बाजू पर पीली डिजाइन (yellow design) रहती है.
Social media सोशल मीडिया पर राजस्थान ने एक वीडियो शेयर की, जिसमें चहल डिज़ाइनर के रूप में दिखाई दिए. उनके हाथ में एक में ब्रश भी दिखाई दिए, जिससे वो टीम की जर्सी डिज़ाइन करते हुए दिख रहे थे. वीडियो में एक अतरंगी की जर्सी दिखाई गई, जिसके नीचे लिखा गया, "2024 राजस्थान रॉयल्स मैच डे किट युजेंद्रव चहल ने डिज़ाइन की."
लेकिन वीडियो में आगे दिखाया गया कि चहल ने जो जर्सी डिज़ाइन की थी, वो उसे पहनकर बाहर जाते हैं. जर्सी के पीछे एक ट्रक भी नज़र आ रहा था, जहां पर नंबर लिखा जाता है. इसके बाद चहल कुछ लोगों से पूछते हैं कि जर्सी कैसी लग रही है, जिसमें जॉस बटलर और कप्तान संजू सैमसन भी शामिल होते हैं. हालांकि चहल की डिज़ाइन की हुई जर्सी किसी को भी पसंद नहीं आती है.
फिर वीडियो में आगे 2024 के लिए डिज़ाइन की गई रियल जर्सी दिखाई जाती है. वीडियो में इस जर्सी के नीचे लिखकर आता है, "मैच डे किट जो चहल ने नहीं डिज़ाइन की." इस तरह राजस्थान ने अपनी जर्सी रिवील की.
राजस्थान रॉयल्स किससे खेलेगा IPL 2024 का पहला मैच-
राजस्थान आईपीएल 2024 में पहला मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ सुपर दिग्गज (super giants) से जयपुर में खेलेगा. टीम के कप्तान संजू सैमसन ही है. इस फ्रेंचाइज (franchise) ने इस बार ऑक्शन में कुछ अहम बदलाव किए. इसके तहत उसने रॉवमैन पॉवेल (7.4 करोड़), शुभम दुबे (5.80 करोड़), टॉम कोहलर-कैडमोर (40 लाख), आबिद मुश्ताक (20 लाख) और नांद्रे बर्गर (50 लाख) को लिया है. उसने जो रूट, अब्दुल बासित, जेसन होल्डर, आकाश वशिष्ट, कुलदीप यादव, ऑबेड मकॉय, मुरुगन अश्विन, केसी करियप्पा और केएम आसिफ को रिलीज कर दिया था.
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 स्क्वॉड (Squad)
संजू सैमसन (कप्तान) (Sanju saimsan captain), जॉस बटलर (joss buttler) , शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer), यशस्वी जायसवाल (yashsvi jayswal), ध्रुव जुरेल (dhruv jurel), रियान पराग (riyan prag), डॉनोवान फरेरा (donowaan frera), कुणाल राठौड़ (kunaal rathod), रविचंद्रन अश्विन (ravichandrn aswin), कुलदीप सेन (kuldeep sain), नवदीप सैनी (navdeep saini), प्रसिद्ध कृष्णा (prasidh krishna), संदीप शर्मा (sandeep sharma) , ट्रेंट बोल्ट (trent boult), युजवेंद्र चहल (yujevender chahal), एडम जैम्पा (Adam Zampa), आवेश खान (aavesh khan), रॉवमैन पॉवेल (rawmein pouwel), शुभम दुबे (shubham dube), नांद्रे बर्गर (nandre burger), आबिद मुश्ताक (aabid mushtaak), टॉम कोहलर-केडमोर (tom kohlar-kedmore)......
राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 शेड्यूल
vs जगह तारीख-
लखनऊ सुपर जायंट्स जयपुर 24 मार्च
दिल्ली कैपिटल्स जयपुर 28 मार्च
मुंबई इंडियंस मुंबई 1 अप्रैल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जयपुर 6 अप्रैल