home page

IPL 2024 : मैदान में होगी गुजरात और चेन्नई की टकर, जाने टीम लिस्ट

 IPL 2024 : बता दें की IPL का छठा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस के बिच खेला जायगा, जिसे लेकर हर कोई उत्साहित है| बता दें की इस से पहले दोनों टीमों ने पहले मुकाबले में जीत हासिल की है| इसी को देखते हुए सभी की नजर इस मैच पर रहने वाली है| क्योंकि दोनों टीमे जीत हासिल करने के लिए जबर्दस्त खेलेंगी| आइए जानते है पूरी खबर विस्तार से निचे आर्टिकल में...

 | 
IPL 2024 : मैदान में होगी गुजरात और चेन्नई की टकर, जाने टीम लिस्ट 
","","","

HR NEWS  HUB, (ब्यूरो) : अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सीएसके और गुजरात के खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस कर खूब पसीना बहा रहे हैं। दोनों टीम का मकसद जीत दर्ज कर बढ़त बनाना है। सबसे खास बात यह है कि सीएसके (CSK) और गुजरात टाइटंस के कप्तान नए हैं। अब सभी के मन में प्लेइंग इलेवन (Playing Eleven) को लेकर बड़े सवाल उठ रहे हैं।

क्रिकेट फैंस सोच रहे हैं कि सीएसके और गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन क्या रहने वाली है। आईपीएल (IPL) टूर्नामेंट की बात करें तो सीएसके (CSK) का पलड़ा भारी नजर आता है, क्योंकि उसने अभी तक 5 खिताब अपने नाम किए हैं। गुजरात ने अभी तक एक ही आईपीएल खिताब जीता है।

Pakistan Attack : पाकिस्तान में दुसरे सबसे बड़े नेवी एयरबेस पर आंतकी हमला, चार हमलावर ढेर

मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के साथ एक जबरदस्त खिलाड़ी जुड़ गया है। मतीश पथिराना चेन्नई क्लब में शामिल हो चुके हैं, जिन्होंने मैदान पर अभ्यास कर खूब पसीना बहाया। आधिकारिक रूप से भी इस बात की पुष्टि कर दी गई है। सभी की नजर इस बात पर टिकी हैं कि पथिराना की एंट्री के बाद मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) टीम का हिस्सा रहेंगे या नहीं।

हालांकि,कि आरसीबी के खिलाफ मुस्ताफिजुर रहमान ने शानदार प्रर्दशन किया है। शिवम दुबे का गजुरात खिलाफ रिकॉर्ड ज्यादा उत्सावर्धक नहीं है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 5 मैचों में केवल 116 रन बनाने का काम किया है। ऐसी स्थिति में सबकी नजरें शिबम दुबे (Shibam Dubey) की बल्लेबाजी पर टिकी है। सीएसके को समीर रिजवी की बल्लेबाजी देखनी अभी बाकी है।

Pakistan Attack : पाकिस्तान में दुसरे सबसे बड़े नेवी एयरबेस पर आंतकी हमला, चार हमलावर ढेर 

गुजरात टाइटंस ने भी अपने सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस पर शानदार जीत दर्ज कर अच्छी शुरुआत की है। अब खिलाड़ियों की नजरें अगले मुकाबले पर टिकी हैं। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में उनके गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। वे इस सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे। टीम में अभी मैथ्यू वेड उपलब्ध नहीं हुए हैं। आप नीचे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग के बारे में जान सकते हैं।


शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई (Azmatullah Omarzai), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन।

Pakistan Attack : पाकिस्तान में दुसरे सबसे बड़े नेवी एयरबेस पर आंतकी हमला, चार हमलावर ढेर


रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षाणा, मुस्तफिजुर रहमान।