DC vs MI : Meg Lanning के बल्ले से इतिहास में टी20 में बड़ा कारनामा, रचा इतिहास और कई खिलाडियों का तोड़ा रिकॉर्ड
Meg Lanning Man Of The Match : मेग लेंनिंग का बल्ला WPL 2024 में अब तक और खिलाडियों से खूब चला है लेनिंग अब तक खेले 5 मैचों में 40.20 की औसत और 122.56 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 201 रन बना चुकी हैं लेनिंग के बल्ले से अब तक 3 फिफ्टी निकल चुकी है टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दिल्ली की कैप्टन अभी दूसरे नंबर पर काबिज हैं आइए जानते है न्यूज़ में और अधिक जानकारी विस्तार से-
HARYANA NEWS HUB : महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) के 12वें मैच में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जोरदार मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली टीम की शुरुआत दमदार रही है।
कप्तान मेग लेनिंग (Meg Lanning) का बल्ला एकबार फिर जमकर बोला और उन्होंने टूर्नामेंट में अपना तीसरा अर्धशतक ठोका। लेनिंग ने अपनी इस पारी के दौरान वो मुकाम हासिल कर लिया है, जो उनसे पहले इस लीग में कोई भी बैटर नहीं कर सकी है।
लेनिंग के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि
दरअसल, मेग लेनिंग महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में 500 रन बनाने वाली पहली बैटर बन गई हैं। लेनिंग ने यह मुकाम मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में हासिल किया है। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान ने अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 53 रन की लाजवाब पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान लेनिंग ने 6 चौके और दो गगनचुंबी छक्के जमाए।
चेक बाउंस को लेकर Supreme Court का नोटिस जारी, इतने समय तक नहीं होगी जेल
जमकर बोल रहा है लेनिंग का बल्ला
मेग लेनिंग का बल्ला डब्ल्यूपीएल 2024 में अब तक खूब चला है। लेनिंग अब तक खेले 5 मैचों में 40.20 की औसत और 122.56 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 201 रन बना चुकी हैं। लेनिंग के बल्ले से इस सीजन तीन फिफ्टी निकल चुकी है। टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दिल्ली की कैप्टन अभी दूसरे नंबर पर काबिज हैं। लेनिंग से आगे इस लिस्ट में सिर्फ स्मृति मंधाना हैं। स्मृति 5 मैचों में 219 रन बना चुकी हैं।
चेक बाउंस को लेकर Supreme Court का नोटिस जारी, इतने समय तक नहीं होगी जेल
पिछले सीजन कूटे थे सर्वाधिक रन
मेग लेनिंग का प्रदर्शन पिछले सीजन भी बल्ले से शानदार रहा था। लेनिंग ने आखिरी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 9 मैचों में 139 के स्ट्राइक रेट से 345 रन ठोके थे। लेनिंग के दमदार प्रदर्शन के बूते दिल्ली की टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल रही थी। हालांकि, खिताबी मुकाबले में टीम को मुंबई इंडियंस के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
चेक बाउंस को लेकर Supreme Court का नोटिस जारी, इतने समय तक नहीं होगी जेल