home page

प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में क्रिकेटर : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे क्रिकेट के यह धुरंधर 17 खिलाड़ी

प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में क्रिकेटर : बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में क्रिकेट के कई धुरंधर खिलाड़ी शामिल होने जा रहे हैं। बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर पराण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आज 12:20 बजे शुरू होगा। इससे पहले देश भर से राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। इसी बीच कई क्रिकेटर्स भी अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होगे। इनमें पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले अयोध्या पहुंचेंगे। वहीं सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर समेत 17 और क्रिकेटर भी अयोध्या पहुंचेंगे...

 | 
प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में क्रिकेटर : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे क्रिकेट के यह धुरंधर 17 खिलाड़ी

HARYANA NEWS HUB : आखिरकार आज वो दिन आ ही गया (Finally today that day has come), जिसका सभी देशवासियों और विदेशों में रहने वाले भारतीयों को था. आज (22 जनवरी) अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है. इस कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12.20 बजे से होगी. मगर इससे पहले ही देशभर से रामभक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में कई क्रिकेटर्स भी हैं, जो अयोध्या पहुंच गए और कुछ पहुंच रहे हैं.


बता दें कि इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए लीजेंड सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर (Legend Sachin Tendulkar and Sunil Gavaskar) समेत 17 से ज्यादा खिलाड़ियों को न्योता दिया गया है. इनमें 2 महिला स्टार प्लेयर मिताली राज, हरमनप्रीत कौर भी शामिल हैं. मगर इनमें विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत कुछ खिलाड़ियों पर अब भी सस्पेंस बरकरार है.

वेंकटेश और कुंबले पहले ही अयोध्या पहुंचे-
मगर इनमें से पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद (Former Indian fast bowler Venkatesh Prasad) पहले ही अयोध्या पहुंच गए. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (instagram account) से कई फोटो और वीडियो शेयर भी किए हैं.  जिसमें वेंकटेश प्रसाद अयोध्या में घूमते दिख रहे हैं. जबकि अनिल कुंबले भी पहले ही अयोध्या पहुंच गए हैं. उनका भी लखनऊ पहुंचने का वीडियो पहले ही वायरल हो गया था.  


वेंकटेश और अनिल के अलावा विराट कोहली, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, कपिल देव, हरभजन सिंह और गौतम गंभीर को भी न्योता (invitation) मिला था. 


कोहली को बीसीसीआई (bcci)ने अयोध्या जाने की इजाजत-

इनमें से गंभीर समेत ज्यादातर खिलाड़ियों के अयोध्या पहुंचने की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं. हालांकि हालांकि विराट कोहली, रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद बेहद कम है. इसका कारण है कि इन खिलाड़ियो को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलना है. द्रविड़ टीम के मुख्य कोच हैं.  

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से खेला जाएगा. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium), उप्पल में होगा  इस मैच से पहले भारतीय टीम को हैदराबाद में 4 दिवसीय प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लेना है. इस कारण से भारतीय टीम हैदराबाद पहुंच चुकी है. ऐसे में टीम मे शामिल प्लेयर्स का अयोध्या आना मुश्किल लग रहा है.  

मगर इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आई है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने कोहली को अयोध्या जाने की अनुमति दे दी है.बीसीसीआई ने एक दिन का ब्रेक दिया है. इस तरह कोहली अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का के साथ अयोध्या आ सकते हैं. 

  


इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम-  
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, सिराज, मुकेश कुमार और आवेश खान.