home page

Voter ID Card News : यदि आपके पास भी है दो वोटर ID कार्ड, तो ये काम जरूर कर लें, नहीं तो हो सकती है 1 साल की जेल

Voter ID Card : बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लोकसभा चुनाव का देश भर में माहौल चल रहा है क्योंकि हर व्यक्ति को 18 साल की उम्र में वोट डालने का अधिकार है देश भर में लोकसभा के चुनाव 2024 तारीखों का ऐलान किया है ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आएं है यदि आपके दो वोटर कार्ड id है तो एक को आप कैसे कैंसिल (cancel) करवा सकते है आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से...
 
 | 
Voter ID Card News : यदि आपके पास भी है दो वोटर ID कार्ड, तो ये काम जरूर कर लें, नहीं तो हो सकती है 1 साल की जेल 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : बता दें कि देश में चुनावी माहौल बना हुआ है लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है भारत में 18 साल के होने के बाद हर किसी व्यक्ति को वोट डालने का अधिकार मिल जाता है वोट देने के लिए वोटर id कार्ड होने बहुत ही जरूरी है चुनाव के लिए वोटर id कितना जरूरी होता है ये तो हम सभी जानते है

वोटर id पहचान और एड्रेस प्रूफ (Address proof) के तौर पर भी काम आता है लेकिन क्या हों अगर आपके पास एक नहीं बल्कि दो वोटर आईडी हों। आज हम आपको इसी बारे में बता रहे हैं आइए जानते है पूरी जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में....

 इंटरनेशनल फ्लाइट के दौरान नशे में था पायलट ! एयर इंडिया ने किया गुस्सा, जानिए पूरी बात

दो Voter ID रखने पर 1 साल की जेल :

दो या दो से अधिक वोटर आईडी रखना एक अपराध माना जाता है, चाहे वह नागरिक (citizen) हो या आपराधिक। कानूनी तौर पर, एक व्यक्ति एक से अधिक वोटर आईडी नहीं रख सकता है।

 इंटरनेशनल फ्लाइट के दौरान नशे में था पायलट ! एयर इंडिया ने किया गुस्सा, जानिए पूरी बात ​​​​​​​

अलग-अलग स्थानों के दो वोटर आईडी के साथ पाए जाने वालों को पकड़े जाने पर एक साल तक की कैद, जुर्माना (imprisonment, fine) या दोनों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, एक से ज्यादा वोटर लिस्ट में मतदाता के रूप में पंजीकृत होना गैरकानूनी है।

 इंटरनेशनल फ्लाइट के दौरान नशे में था पायलट ! एयर इंडिया ने किया गुस्सा, जानिए पूरी बात ​​​​​​​

 Voter ID के लिए अप्लाई कैसे करें :

Step 1: यदि आप पहली बार मतदाता हैं या आपने अपना निर्वाचन क्षेत्र बदल लिया है, तो आपको फॉर्म 6 भरना होगा। एनआरआई मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र में नाम जोड़ने या हटाने के लिए फॉर्म 6ए और 7 का उपयोग करना चाहिए।

सुधार के लिए, फॉर्म 8 का उपयोग करें, और यदि आपने अपना निर्वाचन क्षेत्र बदल दिया है, तो फॉर्म 8ए का उपयोग करें।

 इंटरनेशनल फ्लाइट के दौरान नशे में था पायलट ! एयर इंडिया ने किया गुस्सा, जानिए पूरी बात ​​​​​​​


Step 3: अपलोड की गई सभी डिटेल्स को वेरीफाई करें। इसके बाद आपको एक वेरिफिकेशन ईमेल प्राप्त होगा, जो आपको अपने मतदाता पहचान पत्र आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने की अनुमति देता है। ध्यान दें: आमतौर पर, वोटर आईडी बनवाने और उसमें कोई डिटेल चेंज (Detail change) चलें करने में लगभग 30 दिन लगते हैं।

 इंटरनेशनल फ्लाइट के दौरान नशे में था पायलट ! एयर इंडिया ने किया गुस्सा, जानिए पूरी बात ​​​​​​​


 Voter ID बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

वोटर कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा। यहां ऑनलाइन सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे।

वोटर कार्ड के लिए अप्लाई करते समय 2 पासपोर्ट साइज फोटो, एड्रेस प्रूफ, बैंक पासबुक की कॉपी, राशन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, रेंट एग्रीमेंट, बिजली बिल के अलावा पानी, टेलीफोन और गैस आदि का बिल (Passport size photo, address proof, copy of bank passbook, ration card, passport, driving license, rent agreement, electricity bill and water, telephone and gas bills etc.),

 इंटरनेशनल फ्लाइट के दौरान नशे में था पायलट ! एयर इंडिया ने किया गुस्सा, जानिए पूरी बात ​​​​​​​

एज सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट (Documents like age certificate, Aadhar card and PAN card) की जरूरत होती है। अगर आप घर बैठे सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर रहे हैं तो सबसे पहले अपने डॉक्यूमेंट को पीडीएफ / जेपीजी / जेपीईजी फॉर्मेट में कन्वर्ट करे लें।