home page

Vastu Tips : घर में भूल कर भी न रखे ये वस्तु , वरना हो सकता है भारी नुकसान

Vastu Tips आपने देखा तो होगा ही की हर किसी के घर में अस्त-व्यस्त  वस्तु पड़ी रहती है लेकिन इसके नुकसान का आपको पता है आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं कि घर में भूलकर भी ना रखें यह वस्तु आईए जानते हैं खबर में पूरी जानकारी
 | 
Vastu Tips : घर में भूल कर भी न रखे ये वस्तु , वरना हो सकता है भारी नुकसान

HARYANA NEWS HUB : घर में कई चीजें पड़ी होती है और आप उसे नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यहां आपको जागरूक व सावधान होने की जरूरत है। घर में जहां-तहां यानी अस्त-व्यस्त समान बिल्कुल न रखें। इससे घर में नकारात्मक एनर्जी (negative energy) आती है और पॉजिटिविटी (positivity) दूर होती है। ऐसे में आप ये गलती भूलकर भी नहीं करें।अगर आपके घर में कुछ ऐसी चीजें हैं, तो उन्हें हटा दें।

Drink : आप भी शराब के साथ खाने का शोक रखते है तो ये 4 चीजें आपके लिए हो सकती है मौत का कारण


टूटे हुए कांच : घर में टूटे हुए कांच बिल्कुल भी नहीं रखना चाहिए। वहीं कई लोग टूटे हुए बर्तन में खाना खाते हैं, जो बिल्कुल भी ठीक नहीं है। टूटी हुई वस्तुएं घर में उदासी, निराशा और अशांति पैदा करती हैं।

बेडरूम में झरना : बेडरूम में झरने, फव्वारे, समुद्र, बारिश या एक्वैरियम की पेंटिंग (aquarium painting) और तस्वीरें मानसिक एवं भावनात्मक समस्याओं और वित्तीय समस्याओं (financial problems) का कारण बन सकती हैं।

Drink : आप भी शराब के साथ खाने का शोक रखते है तो ये 4 चीजें आपके लिए हो सकती है मौत का कारण
 

सूखे फूल : घर में सूखे फूल कभी न रखें। कई लोग कई दिनों तक घरों में फूल रखते हैं जिससे वह पूरी तरह से सूख जाता है। इससे घर में निगेटिव एनर्जी (negative energy) पैदा होती है। वहीं, गुलनार को घर में लगाने से बचना चाहिए, क्योंकि ये दुर्भाग्य लाते हैं। घर में कांटों वाले पौधों से भी बचना चाहिए। इससे घर में झगड़ा होने की संभावना बढ़ती है। सुख-शांति के लिए कांटों वाला पौधा ठीक नहीं माना जाता है।

Drink : आप भी शराब के साथ खाने का शोक रखते है तो ये 4 चीजें आपके लिए हो सकती है मौत का कारण
 


मृत जानवर : मृत जानवर, पैंथर और बाघ की खाल, हाथी की दांत की मूर्तियां, घोंघे या सींग से बचना चाहिए। इन वस्तुओं में स्थिर ऊर्जा होती है और उन पर मृत्यु मंडराती (death looms) रहती है। वास्तु सिद्धांत बताते हैं कि घर में अप्राकृतिक (unnatural) वस्तुएं नहीं रखनी चाहिए। यही कारण है कि बोनसाई पौधों (bonsai plants) को घर में नहीं लगाना चाहिए।