home page

Drink : आप भी शराब के साथ खाने का शोक रखते है तो ये 4 चीजें आपके लिए हो सकती है मौत का कारण

Alcohol : यदि आप भी बीयर या शराब का  सेवन करते हो तो उसके साथ खाने वाले फ़ूड आइटम आपके लिए बहुत ज्यादा हानिकारक व मौत का कारण बन सकते है इससे आपके शरीर का बहुत ज्यादा नुक्सान हो सकता है इसलिए बता दे कि शराब के साथ किस तरह का खाना चाहिए और क्या नही?

 | 
Drink : आप भी शराब के साथ खाने का शोक रखते है तो ये 4 चीजें आपके लिए हो सकती है मौत का कारण

HARYANA NEWS HUB - शराब पीना लिवर से लेकर किडनी तक के लिए हानिकारक होता है, क्योंकि सबसे ज्यादा प्रभाव अलकोहल का इनपर ही होता है। लिवर सिरोसिस जैसी बीमारियों का बड़ा कारण शराब होता है। अमूमन शराब के साथ लोग अक्सर ऐसी चीजें लेते हैं जिससे लिवर और डैमेज होता है।

UP सरकार बड़ा ऐलान, अब प्रॉपर्टी हस्तांतरण के लिए देनी होगी इतनी फीस


शराब के साथ स्नैक्स (snacks with wine) यानी चखना बहुत सोच समझ कर खाना चाहिए। कई बार शराब के साथ लिया जाने वाला स्नैक्स (snakes) तुरंत मौत का कारण बन जाता है, क्योंकि इससे हार्ट अटैक (Heart Attack), फूड प्वाइजनिंग या स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। तो चलिए जानें, अलकोहल (alcohol) के साथ क्या चीजें बिलकुल नहीं लेनी चाहिए।


शराब के साथ इन चीजों का सेवन कभी न करें- Never consume these things with alcohol


शराब के साथ अन्य मादक पदार्थ-other intoxicants with alcohol


शराब के साथ कभी भी दूसरी नशीली चीजें बिलकुल नहीं लेनी चाहिए। इससे स्ट्रोक (strock) और अटैक का खतरा बढ़ता है। दो नशा साथ लेने से अचानक से नर्वस ब्रेकडाउन या कार्डियक अरेस्ट हो सकता है।

 

UP सरकार बड़ा ऐलान, अब प्रॉपर्टी हस्तांतरण के लिए देनी होगी इतनी फीस


चिप्स या ऑयली फूड- chips or oily food


अल्कोहल के साथ चिप्स (chips), ऑयली स्नैक्स खाना भी नुकसानदायक होता है। चिप्स या किसी भी तली भुनी चीज खाने से डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ता है। वही, शराब के साथ ऑयली फूड लिवर को खराब करने का काम करता है।


डेयरी प्रोडक्ट्स -Do no take dairy products with alcohol


शराब के साथ कस्टर्ड, दही, पनीर या चीज आदि डेयरी प्रोडक्ट का यूज भी हानिकारक होता है। पिज्जा व पास्ता में चीज आदि खूब होता है। इसलिए इससे भी परहेज करना चाहिए, क्योंकि दूध से बनी सभी चीजों में प्रोटीन की अधिक मात्रा होती है। जिसके चलते शराब के साथ इनके सेवन से इन्हें पचना मुश्किल होता है और इसके कारण पेट में दर्द, सीने में जलन, एसिडिटी जैसी समस्या हो सकती है।

फ्राइड ड्राइफ्रूट भी है नुकसानदायक - fried dryfruit is harmful


आमतौर पर लोग शराब के साथ फ्राइड मूंगफली, काजू आदि खाने के शौकीन होते हैं। लेकिन यह शरीर को नुकसान पहुंचाता है। दरअसल, इनमें कोलेस्ट्रॉल की मात्रा ज्यादा होती है और इसके कारण भूख नहीं लगती। शराब पीने के बाद अगर आप खाना नहीं खाएंगे तो आपको गैस या कमजोरी जैसी समस्या हो सकती है। इतना ही नहीं, हैंगओवर की मुख्य कारण भी यही होता है।


सोडा या कोल्ड ड्रिंक से बनाएं दूरी - soda or cold stay away from drinks


शराब के साथ अक्सर कोल्ड ड्रिंक व सोडा मिलकर पीते हैं लेकिन यह नुकसानदायक हो सकता है। दरअसल, इनके सेवन से शरीर में पानी की मात्रा कम हो जाती है और इससे डीहाइड्रेशन जैसी समस्या हो सकती है। कई बार कॉकटेल के चक्कर में लाेग गलत माप में दो से तीन ड्रिंक मिला लेते हैं। ये स्ट्रोक या हाट अटैक का खतरा पैदा कर सकता है।


शराब के साथ क्या लिया जा सकता है - what can be taken with alcohol


शराब के साथ हेल्दी स्नैक्स खाएं। जैसे फ्रूट्स सैलेड, या भूनी हुई चीजें। कभी भी शराब खाली पेट न पीएं। कुछ खाने के बाद ही इसे पीने से इसके होने वाले नुकसान थोड़े कम हो सकते हैं।
डिस्क्लेमर - आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।