home page

Hair Care : आपके भी बाल जड़ रहे है बहुत ज्यादा, रूखेपन की है समस्या, तो अपनाएँ ये हेयर पैक्स, हो जाइए सारी दूर समस्या

Hair Care Routine : बता दें कि टूटते-झड़ते बाल आपका कॉन्फिडेंस (confidence) भी गिराने का कार्य करते है बेजान बालों की समस्या को दूर करने के लिए स्वस्थ आहार और जीवन शैली बेहद जरूरी है. रूखे और बेजान बालों की समस्या को दूर करने के लिए आप कौन से घरेलू उपाय अपना सकते हैं ऐसे में आप मार्किट में बालों के प्रति समस्याओं का दावा करने वाले शैम्पू कंडीशनर (shampoo conditioner) को इस्तेमाल न करने लग जाएँ लेकिन आज हम आपके बालों के लिए लाएं है उपाय जो बेहद है असरदार है आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी...
 
 | 
Hair Care :  आपके भी बाल जड़ रहे है बहुत ज्यादा, रूखेपन की है समस्या, तो अपनाएँ ये हेयर पैक्स, हो जाइए सारी दूर समस्या

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : Hair Care खूबसूरत बालों के लिए एक हेल्दी देखभाल बेहद जरूरी है अक्सर आपको बेजान बालों की समस्या का सामना करना पड़ता है. बालों को बेहतर बनाने के लिए एक स्वस्थ आहार और जीवन शैली का पालन करना जरूरी है. इससे बालों के झड़ने कम करने के साथ-साथ बालों को बढ़ने में मदद मिलती है. स्वस्थ और लंबे बालों के लिए आप कई घरेलू उपचार अपना सकते हैं. इनसे आपके बालों को स्वस्थ रहने में मदद मिलेगी झड़ते बालों के लिए मौसम, केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स, खानपान में पोषक तत्वों की कमी, बहुत ज्यादा स्ट्रेस, पॉल्यूशन, धूप का एक्सपोजर (Weather, chemical products, lack of nutrients in food, excessive stress, pollution, exposure to sunlight.) जैसी कई वजहें हो सकती हैं।

जिस पर ध्यान देकर आप काफी हद तक इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं, लेकिन एक और जो बहुत जरूरी चीज़ है, वो है हेयर केयर की कमी...इस मामले में लोगों को लगता है कि हफ्ते में दो बार शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल कर लेना काफी होता है, तो आपको बता दें कि नहीं ये काफी नहीं होता। इसके लिए बालों की जड़ों को गहराई से साफ करना, स्टीम करना, (clean, steam,) नियमित रूप से हेयर पैक लगाते रहना भी जरूरी है। आइए जानते हैं नीचे इससे जुड़ी और जानकारी....

Pumpkin Seeds Benefits : 90 प्रतिशत लोगों को नही पता, कद्दू के बीज के फायदे, शुगर कंट्रोल से लेकर हार्ट तक को रखते है स्वस्थ

1. ऐलोवेरा का ताजा पल्प (fresh aloe vera pulp), अंडे का सफेद हिस्सा, 2 बूंदें मनपसंद एसेंशियल ऑयल (essential oil) मिलाएं। 


बालों को हॉट ऑयल ट्रीटमेंट (hot oil treatment) देने क बाद शैंपू से धो लें, फिर गीले बालों पर तौलिया लपेटें।

अब इस नेचुरल हेयर पैक (natural hair pack) को बालों की जड़ों में लगाएं।

20 मिनट बाद बालों को धो लें।

Pumpkin Seeds Benefits : 90 प्रतिशत लोगों को नही पता, कद्दू के बीज के फायदे, शुगर कंट्रोल से लेकर हार्ट तक को रखते है स्वस्थ

2. अगर आपके बाल बहुत ज्यादा डाई हैं, तो इसके लिए एलोवेरा का ताजा जेल और शहद एक बाउल में मिलाएं।

इसे बालों की जड़ों में लगाकर कम से कम 20 से 30 मिनट रखें।

फिर नॉर्मल पानी से धो लें।

3. 1/4 कप ताजा एलोवेरा जेल और 1 बड़ा चम्मच नींबू का रस मिलाएं।

इसे बालों की जड़ों में लगाएं।

बालों में 10 मिनट तक भाप लें और हर्बल शैंपू से धो लें।

Pumpkin Seeds Benefits : 90 प्रतिशत लोगों को नही पता, कद्दू के बीज के फायदे, शुगर कंट्रोल से लेकर हार्ट तक को रखते है स्वस्थ

4. बालों में तेल लगाएं।

स्टीमिंग के बाद बालों की जड़ों में मेथी का पैक लगाएं।

पैक बनाने के लिए 1 चम्मच मेथी पाउडर, 1 बड़ा चम्मच शहद, 3 बड़े चम्मच दही मिलाएं।

इस पैक को लगाने से बालों का झड़ना कम होता है और उनकी चमक भी बढ़ती है।

आधे घंटे रखने के बाद शैंपू से बालों को धो लें।

5. सेब का सिरका भी हेयर स्पा के लिए अच्छा ऑप्शन है।

इसके लिए 2 बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर व 1 कप पानी मिलाएं।

बालों में हॉट टॉवल थेरेपी लेने के बाद शैंपू करें।

एक कप पानी में एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं।

बालों की जड़ों और बालों पर लगाएं।

5 मिनट के बाद बालों को धो लें।

Pumpkin Seeds Benefits : 90 प्रतिशत लोगों को नही पता, कद्दू के बीज के फायदे, शुगर कंट्रोल से लेकर हार्ट तक को रखते है स्वस्थ

6. बालों में 10 मिनट तक स्टीम लें।

1 अंडा, 2 बड़े चम्मच ऑलिव ऑयल, 1 बड़ा चम्मच शहद मिक्स करें।

बालों की जड़ों में लगाएं।

माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें।

Pumpkin Seeds Benefits : 90 प्रतिशत लोगों को नही पता, कद्दू के बीज के फायदे, शुगर कंट्रोल से लेकर हार्ट तक को रखते है स्वस्थ