home page

ऐसा पौधा, जिसे 90 परसेंट लोग नही जानते मच्छर भी भागते है दूर

Pencil Cactus Benefits : दोस्तों बता दे कि शाम होते ही घरों में मच्छर आने शुरू हो जाते है जिससे घर में अलग-अलग बीमारियाँ आनी शुरू हो जाती है लोग मच्छरों को भगाने में अलग-अलग केमिकल का प्रयोग करते है लेकिन फिर भी मच्छर भागने का नाम तक नही लेते लेकिन आज हम मच्छरों को भगाने में आपको एक ऐसा पौधा के बारे में बतायेंगे आइए जानते है न्यूज़ में विस्तार से-

 | 
ऐसा पौधा, जिसे 90 परसेंट लोग नही जानते मच्छर भी भागते है दूर 

 HARYANA NEWS HUB : दिन ढलते ही घरों में मच्छर आने शुरू हो जाते हैं। लोग मच्छरों को घर से भगाने के लिए तमाम उपायों को अपनाते हैं लेकिन फिर भी वह इधर-उधर घूमते रहते हैं। घर से मच्छरों को भगाने के लिए लोग अलग-अलग तरह की कॉइल, मॉस्किटो स्प्रे और केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि इससे सेहत को बहुत ज्यादा नुकसान भी होता है, क्योंकि इनमें तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिसका सीधा असर सेहत पर पड़ता है।

Drink : आप भी शराब के साथ खाने का शोक रखते है तो ये 4 चीजें आपके लिए हो सकती है मौत का कारण

ऐसे में घर में एक पौधा लगा के आप मच्छरों के आतंक से छुटकारा पा सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जब आप अपने घर में लगाएंगे तो एक भी मच्छर आपके पास नहीं आएगा। इसी के साथ सेहत के लिए भी ये काफी फायदेमंद होता है।

मच्छरों को भगाने के लिए कौन सा प्लांट लगाएं?

घर से मच्छरों को भगाने के लिए आप अपने घर में पेंसिल कैक्टस का पौधा लगा सकते हैं। दरअसल, पेंसिल कैक्टस में से गंध निकलती है जिससे मच्छर भाग जाते हैं। इसके अलावा जब आप इसकी सुखी पत्तियों को जलाएंगे तो इसके धुएं में से निकलने वाली गंध से भी मच्छर भाग जाएंगे। हालांकि आप इसके पत्ते घर में भी जला सकते हैं क्योंकि इसके पत्तों में से निकलने वाला धुआं शरीर के लिए हानिकारक नहीं होता है।

Drink : आप भी शराब के साथ खाने का शोक रखते है तो ये 4 चीजें आपके लिए हो सकती है मौत का कारण

बता दें कि ये प्लांट मार्केट (Plant market ) में आसानी से मिल जाता है। जिसे आप अपने घर के बगीचे में या फिर किसी भी गमले में लगा सकते हैं। इसके अलावा ये प्लांट सेहत के लिए भी नुकसानदायक नहीं होता है बल्कि इसमें औषधीय गुणों की भरपूर मात्रा होती है। इसी वजह से गठिया, जॉइंट पेन (pain) और पैरों के दर्द में इसका इस्तेमाल किया जाता है।

Drink : आप भी शराब के साथ खाने का शोक रखते है तो ये 4 चीजें आपके लिए हो सकती है मौत का कारण