home page

UPSC : यूपीएससी टीचर विकास दिव्यकीर्ति ने कहा बच्चों को सफल इंसान बनाने से अच्छा उन्हें अच्छा इंसान बनाने पर ध्यान दिया जाए, सफलता खुद चलकर आएगी

UPSC : यूपीएससी टीचर विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि बच्चों को कायदे में रहना सिखाएं जिससे वह एक अच्छा इंसान बने। इसी के साथ उन्हें अपने करियर और लाइफ में सक्सेसफुल बनने पर भी ध्यान देना चाहिए। आईए जानते हैं विकास दिव्यकीर्ति के द्वारा कही गई सभी बातों को ध्यान से नीचे न्यूज़ में विस्तार से...

 | 
 UPSC : यूपीएससी टीचर विकास दिव्यकीर्ति ने कहा बच्चों को सफल इंसान बनाने से अच्छा उन्हें अच्छा इंसान बनाने पर ध्यान दिया जाए, सफलता खुद चलकर आएगी

HARYANA NEWS HUB : हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्‍चा अपनी जिंदगी और करियर में सफल बने और इसकी शुरुआत मां-बाप भी अपने बच्‍चे के पैदा होने के बाद से ही शुरू कर देते हैं। उसका अच्‍छे स्‍कूल में एडमिशन करवाते हैं, उसके लिए ट्यूशन लगवाते हैं और उसकी हर जरूरत हो पूरा करने की कोशिश करते हैं। पैरेंट्स (parents) चाहते हैं कि उनका बच्‍चा एमबीबीएस करे या इंजीनियर बने।

 

 

UP में यहां पर बनेगी मक्के से शराब, इस प्रकार किसान करेंगे कमाई

 

 

मां-बाप की इस अपेक्षा को लेकर यूपीएससी (UPSC) टीचर विकास दिव्‍यकीर्ति का कहना है कि अगर आपका बच्‍चा पढ़ाई में कुछ     अच्‍छा कर लेता है, तो यह अच्‍छी बात है लेकिन अगर वो आपकी मर्जी के हिसाब से अपने करियर में कुछ नहीं बन पाया या कुछ हासिल नहीं कर पाया, तो इसमें बुरी बात नहीं है। विकास दिव्‍यकीर्ति (Vikas Divyakirti) का कहना है कि आपके लिए यह ज्‍यादा बड़ी बात है कि आपका बेटा या बेटी एक कायदे का इंसान बनेगा या नहीं। उनके इस कथन का मतलब है कि मां-बाप को अपने बच्‍चे को एक सफल इंसान बनाने से ज्‍यादा ध्‍यान उसे एक अच्‍छा इंसान बनाने पर देना चाहिए। जानिए कि किस तरह आप अपने बच्‍चे को एक अच्‍छा इंसान बना सकते हैं।


UP में यहां पर बनेगी मक्के से शराब, इस प्रकार किसान करेंगे कमाई