home page

Success Story : झुग्गी-झोपड़ी में दिन बिताकर बदल गई जिंदगी, बेटे ने IIT से पढ़ने के बाद ज्वाइन करेगा DRDO

Success Story : सफलता को हासिल करना इतना आसान नहीं है लेकिन एक बार ठान ली तो वह सफलता हासिल हो ही जाती है ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी कहानी के बारे में जो कि सिर पर छत नहीं, पिता एक अपाहिज राजमिस्त्री, मां बीड़ी बांधकर घर के बच्चों को पढ़ाती हैं। फिर इसी घर से निकलता है एक ऐसा बच्चा, जो IIT होते हुए अपने सपनों को पूरा करने के लिए पहुंचता है DRDO। पढ़िए होनहार छात्र की कहानी।

 | 
Success Story : झुग्गी-झोपड़ी में दिन बिताकर बदल गई जिंदगी, बेटे ने IIT से पढ़ने के बाद ज्वाइन करेगा DRDO
 

HARYANA NEWS HUB : एक गरीब परिवार का लड़का अपने परिवार के सपने पूरे करने से सिर्फ एक कदम दूर है। ये कहानी उस छात्र की है, जिसके सिर पर पक्का मकान (permanent house on head) तक नहीं है लेकिन उसने धीरे-धीरे अपने सभी सपनों को पूरा किया और अब वह अपने बचपन का सपना पूरा करने जा रहा है।

Drink : आप भी शराब के साथ खाने का शोक रखते है तो ये 4 चीजें आपके लिए हो सकती है मौत का कारण

लेकिन मुकाम को जानने से पहले उसके घर की हालत को समझिए जो एक तिरपाल की छतरी वाली झोपड़ी (tarpaulin hut) में रहता है। उसके पिता पेशे से राजमिस्त्री हैं लेकिन लंबे समय से बीमार हैं। नतीजतन, परिवार चलाने की जिम्मेदारी मां के पास है।


मां बीड़ी बांधने का काम करती हैं लेकिन गरीबी और संसाधनों के अभाव को उसने आगे नहीं आने दिया। अब इस परिवार के बेटे को रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (Research Development Organization) से फोन आया है। गरीब परिवार के इस प्रतिभावान छात्र की सफलता से उसके रिश्तेदार, पड़ोसी और क्षेत्रवासी बेहद खुश हैं। इस छात्र ने बचपन से ही देश की रक्षा में शामिल होने का सपना देखा था।

Drink : आप भी शराब के साथ खाने का शोक रखते है तो ये 4 चीजें आपके लिए हो सकती है मौत का कारण
 

ये कहानी है पंसकुरा के सुदीप मैती की, जिसे देश के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानि डीआरडीओ में मौका मिला है।