home page

HBSE 10th Result 2024 : हरियाणा में दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, जानें कैसे करें डाउनलोड

Haryana Board 10th Result : हरियाणा बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है। एचबीएसई 10 रिजल्ट 2024 डायरेक्ट लिंक ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in 2024 पर जारी किया गया है। आप खबर में दिए गए Haryana Board 10th Result Link से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं इस बार 10वीं में 95.22% विद्यार्थी पास हुए हैं। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों से 2.10 फीसदी अधिक रहा है आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से...

 | 
HBSE 10th Result 2024 : हरियाणा में दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, जानें कैसे करें डाउनलोड

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने आज, 12 मई को 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 10वीं में 95.22% विद्यार्थी पास हुए हैं। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (www.bseh.org.in.) पर देख सकते हैं।

बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि संबंधित स्कूलों/संस्थानों द्वारा भी आज शाम से बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करके डाउनलोड किया जा सकता है। अगर किसी स्कूल को समय पर रिजल्ट नहीं मिलता है तो वह इसके लिए जिम्मेदार होगा।

Haryana : सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का मामला, हरियाणा के फतेहाबाद में गांव भिरड़ाना से कनेक्शन होने का दावा; पुलिस पहुंची मौके पर


सेकेण्डरी (शैक्षिक) नियमित परीक्षा में 2,86,714 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 2,73,015 उत्तीर्ण हुए। 3,652 परीक्षार्थियों का परिणाम (E.R.) एसेंशियल रिपीट रहा, अर्थात् ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में फिर से बैठने की जरूरत होगी।

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. यादव ने बताया कि इस परीक्षा में 1,37,167 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,32,119 पास हुईं, इनकी पास प्रतिशतता 96.32 रही, जबकि 1,49,547 छात्रों में से 1,40,896 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 94.22 रही। इस प्रकार छात्राओं ने छात्रों से 2.10 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज कर बढ़त हासिल की है।

उत्तीर्ण प्रतिशत के मामले में जिला पंचकुला शीर्ष पर और जिला नूंह सबसे निचले स्थान पर रहा।

Haryana : सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का मामला, हरियाणा के फतेहाबाद में गांव भिरड़ाना से कनेक्शन होने का दावा; पुलिस पहुंची मौके पर


93.19 फीसदी रहा राजकीय विद्यालयों का रिजल्ट -
इस वर्ष राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 93.19% रही।
निजी विद्यालयों की पास प्रतिशतता 97.80 रही है।
ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.24 रही है।
शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 95.18 रही है।


स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 88.73 प्रतिशत -
डॉ. यादव ने बताया कि सेकेंडरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 88.73 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 12,607 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 11,186 पास हुए। स्वयंपाठी परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक अथवा नाम, पिता का नाम, माता का नाम व जन्म तिथि भरते हुए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। विद्यालयी परीक्षार्थी भी अपना परिणाम अनुक्रमांक व जन्म तिथि भरते हुए देख सकते हैं।

Haryana : सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का मामला, हरियाणा के फतेहाबाद में गांव भिरड़ाना से कनेक्शन होने का दावा; पुलिस पहुंची मौके पर


Haryana Board Result: ऐसे करें चेक -
बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर ‘कक्षा 10 रिजल्ट’ पर क्लिक कीजिए।
यहां आपके सामने एक पेज खुलेगा। 
इस पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर समेत समेत अन्य जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर परिणाम दिखाई देगा।
रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड कर लें, साथ ही एक प्रिंट भी निकाल लें।