Haryana : सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का मामला, हरियाणा के फतेहाबाद में गांव भिरड़ाना से कनेक्शन होने का दावा; पुलिस पहुंची मौके पर
Fatehabad News : पिछले दिनों मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर सुबह पांच बजे दो लोगों ने फायरिंग की थी. जिसके बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया था. उनमें से एक विशाल उर्फ़ कालू का संबंध लॉरेंस विश्नोई गैंग से है. घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी और इस मामले में एक और न्य मोड़ सामने आया है अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना में दबिश दी है। गांव भिरड़ाना सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सुर्खियों में आ चुका है। एनआईए टीम भी यहां दबिश दे चुकी है। आरोप है कि जिस सिम का प्रयोग हुआ है वह गांव के एक युवक के नाम है आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में...
HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : फतेहाबाद के गांव भिरड़ाना में शनिवार रात को महाराष्ट्र पुलिस ने दबिश दी है। पुलिस टीम में 6 से 7 अधिकारी शामिल रहे। जिन्होंने गांव भिरड़ाना में कई मोबाइल दुकानों पर जाकर चेकिंग की है और सीसीटीवी फुटेज जांची है। महाराष्ट्र पुलिस के दबिश देने के पीछे कारण अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग मामला बताया जा रहा है
आरोपियों ने आपस में बातचीत के लिए जिस मोबाइल सिम का प्रयोग किया था। वह भिरड़ाना के एक युवक के नाम है और उसने उपलब्ध करवाई थी। वहीं रविवार सुबह मीडिया के वाट्सअप नंबर पर मैसेज जारी हुए है और उसमें पुलिस के सामने सरेंडर करने का जिक्र किया गया है। बता दें कि फायरिंग की जिम्मेदारी भी लारेंस गैंग ने ली थी। हालांकि सदर पुलिस अधिकारियों का कहना है
कि महाराष्ट्र पुलिस बेल जंपर आरोपियों की तलाश में आई हुई है। सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में यहां आने की कोई जानकारी नहीं है। गांव भिरड़ाना सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सुर्खियों में आ चुका है। एनआईए टीम भी यहां दबिश दे चुकी है।
मामले के मुताबिक शनिवार रात को महाराष्ट्र पुलिस की टीम गाड़ी में गांव भिरड़ाना में पहुंची। यहां पर टीम ने हरपाल नाम के युवक के बारे में जानकारी ली। इसके बाद टीम ने मोबाइल की दुकानों पर जाकर चेकिंग की और पूछताछ की। बताया जा रहा है कि हरपाल नाम का युवक फरार है। यहां पर पूछताछ के बाद पुलिस टीम चली गई। हालांकि अभी टीम क्षेत्र में ही है और सदर थाना से रवानगी भी दर्ज नहीं करवाई गई है।
मीडिया के वाट्सअप नंबर पर जारी हुए मैसेज :
महाराष्ट्र पुलिस की गांव भिरड़ाना में दबिश के बाद फतेहाबाद में मीडिया के मोबाइल पर वाट्सअप नंबरों पर मैसेज जारी हुए है। जिसमें सरेंडर करने का जिक्र किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि नमस्कार सर जी, सर मेरा एक लड़का है सलमान खान केस फायरिंग में फतेहाबाद हरियाणा का रहने वाला है।
उसको आज मैं वहां लोकल सिटी में सरेंडर करवाना चाह रहा हूं। क्या मीडिया रिपोर्टर उसके साथ जा सकते हैं, क्योंकि पुलिस वाले कोई बड़ा मैटर ना बनाएं। आप लोगों की मदद से वह लड़का सही सलामत सरेंडर हो जाएगा। मुंबई क्राइम ब्रांच लेने आई है। उसको आप लोग जबसरेंडर करेगा बाहर उसका इंटरव्यू कर लेना।
एनआईए भी गांव भिरड़ाना में दे चुकी है दबिश :
एनआईए की टीम भी जनवरी माह में यहां पर दबिश दे चुकी है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में शूटरों को गाड़ी उपलब्ध करवाने को लेकर गांव भिरड़ाना निवासी पवन बिश्रोई पर आरोप है। पवन बिश्रोई को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है जो कि जेल में बंद है। पूछताछ में सामने आया था कि पवन ने राजस्थान से गाड़ी लाकर शूटरों को उपलब्ध करवाई थी।
महाराष्ट्र पुलिस आई हुई है। बेल जंपर को पकड़ने के लिए टीम क्षेत्र में दबिश दे रही है। ये रूटीन की प्रक्रिया रहती है। अभी तक टीम ने रवानगी नहीं करवाई है। सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में सिम उपलब्ध करवाने की कोई जानकारी नहीं है