Panipat Murder News : मामा ने किया अपने ही भांजे का क़त्ल, कुल्हाड़ी से दिया काट, जानिए वजह?
HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : मृतक भांजे की पहचान प्रकाश कुमार (उम्र 33) के रूप में हुई है, जो मध्य प्रदेश के मोहल्ला खजरी का रहने वाला था। वह खोतापुर गांव में संधू फिश फार्म पर काम करता था और रात में वहीं रहता था।
शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि प्रकाश को उसके मामा पुरुषोत्तम ने मारा है। पु़रुषोत्तम मध्य प्रदेश के लोहारी हट गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ मिला। ऐसे में पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है आइए जानते है पूरा मामला खबर में...
Haryana news : हरियाणा के नूंह में पुलिस का अपराधियों पर कड़ा एक्शन
जानकारी के अनुसार, पानीपत के सेक्टर 13-17 थाना क्षेत्र के गांव खोतपुरा की यह घटना है. यहां पर एक पिश फार्म है, जहां पर मध्य प्रदेश का युवक काम करता था. मंगलवार सुबह उसकी लाश यहां पर मिला है. बताया जा रहा है
कि उसके मामा ने ही उसे मौत के घाट उतार दिया. चारपाई से नीचे खून से लथपथ हालत में उसकी डेड बॉडी मिली. वहीं, शव के पास ही कुल्हाड़ी पड़ी हुई थी और मक्खियां भिनभिना रही थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
Haryana news : हरियाणा के नूंह में पुलिस का अपराधियों पर कड़ा एक्शन
साथ ही FSL टीम को भी मौके पर बुलाया गया और दोनों टीमों ने मौके से सभी आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भिजवाया.
दरअसल, प्रकाश पुत्र टीपू (33) निवासी गांव मोहल्ला खजरी, मध्यप्रदेश, यहां पर काम करता था. प्रकाश फार्म में काम करता था और यहीं पर सोता था. मंगलवार सुबह फार्म पर जमीन पर खून से लथपथ हालत में मृत पड़ा मिला.
Haryana news : हरियाणा के नूंह में पुलिस का अपराधियों पर कड़ा एक्शन
पुलिस जांच में सामने आया कि उसके मामा प्रीतम पुरुषोत्तम निवासी गंव लोहारी हट, मध्य प्रदेश ने उसकी कुल्हाड़ी से हत्या की है. मौके पर शव के पास ही कुल्हाड़ी पड़ी हुई मिली और प्रकाश के सिर और मुंह पर वार किया गया था.