home page

Haryana news : हरियाणा के नूंह में पुलिस का अपराधियों पर कड़ा एक्शन

Nuh News : हरियाणा पुलिस ने बीते शनिवार को प्रदेशभर में बदमाशों, आपराधिक तत्वों व नशा तस्करों पर कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन आक्रमण-9 चलाया। इस दौरान प्रदेशभर में 6161 पुलिसकर्मियों की 1309 टीमों ने नशा, जुआ और अवैध हथियारों के संबंध में 478 मुकदमे दर्ज कर 881 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस का दावा है कि ऑपरेशन आक्रमण के तहत अब तक विभिन्न मामलों में करीब 44 आरोपियों को दबोचा जा चुका है आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से...

 | 
Haryana news : हरियाणा के नूंह में पुलिस का अपराधियों पर कड़ा एक्शन

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : अभियान के दौरान नूंह पुलिस ने लगभग 30 साल से लूट के केस में वांछित उद्घोषित अपराधी को भी काबू किया। उस पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज है। अभियान के दौरान टीमों ने कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए तीन मोस्ट वांटेड, तीन इनामी बदमाश, दो साइबर अपराधी, 21 जघन्य अपराधियों को काबू किया।

साथ ही पुलिस ने 75 उद्घोषित अपराधियों और 61 बेल जंपर्स को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि अभियान से पहले पूरी जानकारी एकत्र की गई।

UP News : पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह को हटाया बीजेपी पार्टी से, कर रहे थे निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी

पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपायुक्तों के नेतृत्व में अलसुबह से ही रेड शुरू की गई हरियाणा के मेवात जिला की अपराध जांच शाखा तावडू की टीम ने एटीएम कटिंग, लूट,डकैती के साथ-साथ अवैध हथियार की खरीद- फरोख्त में संलिप्त गैंग से जुड़े सात आरोपियों को तावडू के सीलखो गांव से दबोचा है.

इनसे तीन देसी तमंचा,दो बंदूक और 53 कारतूस बरामद हुए हैं. सदर थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है 

UP News : पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह को हटाया बीजेपी पार्टी से, कर रहे थे निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी

तावडू अपराध जांच शाखा टीम के मुताबिक, बीते शनिवार गश्त के दौरान एक टीम तावडू बाईपास पर मौजूद थी. तभी सूचना मिली कि इरफान,यूनुस,राहुल, अलाउद्दीन,शाहरुख और जुबेर एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर राजस्थान चोपानकी से सीलखो होते हुए नूंह जाएंगे. सभी युवक अपराधिक किस्म के हैं. जो अवैध हथियारों सहित गाड़ियों में सवार होकर लूट,डकैती, एटीएम कटिंग और अवैध हथियार खरीद-फरोख्त का काम करते हैं.

सूचना के मुताबिक, पुलिस ने सीलखो पहुंच नाकेबन्दी कर दी. करीब 15 -20 मिनट बाद एक बोलेरो कार सीलखो की ओर से आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो युवक गाड़ी से उतरकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस जवानों ने काबू कर लिया. पूछताछ में अपनी पहचान इरफान,यूनुस, राहुल,अलाउद्दीन अकरम निवासी बिछोर और शाहरुख व जुबेर निवासी नई के रूप में कराई.

UP News : पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह को हटाया बीजेपी पार्टी से, कर रहे थे निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी

नियमानुसार पुलिस ने सभी की तलाशी ली तो तीन देसी तमंचा,दो बंदूक समेत 53 कारतूस बरामद मिले. पूछताछ करने पर पकड़े गए युवक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. सदर थाना पुलिस ने उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है.

बता दें कि चुनाव आचार संहिता के दौरान नूंह पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण चलाया हुआ है. पुलिस का दावा है कि ऑपरेशन आक्रमण के तहत अब तक विभिन्न मामलों में करीब 44 आरोपियों को दबोचा जा चुका है.

UP News : पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह को हटाया बीजेपी पार्टी से, कर रहे थे निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी

इस ऑपरेशन में अपराध जांच शाखा टीम,थाना और चौकी स्तर पर कुल 42 टीमों का गठन किया है. इसमें 235 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी कार्रवाई कर रहे है. नूंह पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ऑपरेशन आक्रमण के दौरान ही दो इनामी बदमाशों को काबू किया गया है जो लंबे अरसे से पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे थे. दोनों ही घोषित हो चुके थे. इनमें एक आरोपी उमरदीन निवासी लखनाका को काबू किया है. जो करीब 30 वर्ष से नगीना थाने के एक लूट मामले में फरार चल रहा था.

UP News : पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह को हटाया बीजेपी पार्टी से, कर रहे थे निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी