home page

Kisan Aandolan : शम्भू बॉर्डर पर किसानों का आन्दोलन, रेल हुई ठप, कईयों का बदला रूट

Kisan Aandolan News :  देश में एक बार फिर किसान आंदोलन की गूंज सुनाई दे रही है। हरियाणा और पंजाब के किसानों ने बुधवार को कई रेलवे ट्रेक जाम कर प्रदर्शन किया। आंदोलन का असर राजस्थान पर भी नजर आया है। आज गुरूवार को किसान आंदोलन के चलते कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया तो कुछ ट्रेनें रद्द भी करनी पड़ी पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर 17 अप्रैल से किसानों ने रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है. उससे कहीं न कहीं राजस्थान में भी अब रेल यातायात प्रभावित होने लगा है. सैंकड़ों किसान इस वक्त रेलवे ट्रैक जाम कर बैठे है आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से....

 | 
Kisan Aandolan : शम्भू बॉर्डर पर किसानों का आन्दोलन, रेल हुई ठप, कईयों का बदला रूट 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर किसानों ने एक बार फिर उग्र आंदोलन शुरू कर दिया है। कल बुधवार दोपहर को सैंकड़ों किसानों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिए। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो किसान पुलिस से भिड़ गए। किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ दी और ट्रैक पर बैठ गए आइए जानते है नीचे दिए गए आर्टिकल में...

वैसे तो किसानों का आंदोलन 13 फरवरी से चल रहा है लेकिन युवा किसान नेता नवदीप सिंह जलबेहड़ा सहित तीन किसानों की रिहाई के लिए फिर आंदोलन भड़क गया है। इन नेताओं की गिरफ्तारी के बाद अभी तक उन्हें जेल से रिहा नहीं किया गया है।

Rajasthan News : बीकानेर के सहजरासर में 150 फिट के एरिया में नीचे धंसी जमीन और सड़क, देख रह गए हैरान

पहले किसान संगठनों ने हरियाणा सरकार को 16 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दे रखा था। तय समय सीमा तक किसान नेताओं को रिहा नहीं किया तो बुधवार 17 अप्रैल से किसानों ने रेल रोको आंदोलन शुरू कर दिया है। रेलवे ट्रैक पर किसानों के बैठने के कारण अंबाला-लुधियाना रेल खंड बंद है। अंबाला कैंट से निकलने वाली 36 ट्रेन प्रभावित हुई हैं और 11 ट्रेन रद्द हुई हैं। 19 ट्रेनों के संचालन में मार्ग परिवर्तन किया गया है 

Rajasthan News : बीकानेर के सहजरासर में 150 फिट के एरिया में नीचे धंसी जमीन और सड़क, देख रह गए हैरान
 

मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह लगातार यही प्रयास कर रहे हैं कि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो. उसको लेकर कई रेलसेवाएं आंशिक रद्द की गई हैं. डीआरएम पंकज कुमार के अनुसार उपरोक्त आंदोलन के कारण निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगी.

Rajasthan News : बीकानेर के सहजरासर में 150 फिट के एरिया में नीचे धंसी जमीन और सड़क, देख रह गए हैरान

आंशिक रद्द रेलसेवा प्रारंभिक स्टेशन :
1. गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 19.04.24 को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा दिल्ली तक संचालित की जाएगी. यानि यह रेल सेवा दिल्ली-जम्मूतवी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.


2.गाड़ी संख्या 14662, जम्मू तवी-बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 20.04.24 को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा दिल्ली से संचालित की जाएगी. यानि यह रेल सेवा जम्मू तवी-दिल्ली के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.


3. गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 19.04.24 को ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा बठिण्डा से संचालित की जाएगी. यानि यह रेल सेवा ऋषिकेश-बठिंडा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी .

Rajasthan News : बीकानेर के सहजरासर में 150 फिट के एरिया में नीचे धंसी जमीन और सड़क, देख रह गए हैरान

4. गाड़ी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 18.04.24 को ऋषिकेश से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा बठिण्डा से संचालित की जाएगी. यानि यह रेल सेवा ऋषिकेश-बठिंडा के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

मार्ग परिवर्तित रेलसेवा प्रारंभिक स्टेशन :
1. दिनांक 18 .04.24 को चली गाड़ी संख्या 14662 , जम्मूतवी-बाड़मेर रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया सनेहवाल -चण्डीगढ़ -अम्बाला कैंट होकर संचालित होगी.