home page

हरियाणा में एक गाँव में दादा ने पोता होने की ख़ुशी में किन्नरों को दिया बड़ा तोहफा, जानकर हो जाओगे हैरान

Haryana News : बता दें की यह वाक्य हरियाणा के रेवाड़ी जिले के एक गाँव का है| जहाँ एक परिवार में लड़का पैदा हुआ, दादा ने पोता होने की ख़ुशी में किन्नरों को ऐसा तोहफा दिया जिस को जानकर आप हैरान रह जाओगे| आइए जानते है क्या है पूरा मामला निचे खबर में विस्तार से...

 | 
 हरियाणा में एक गाँव में दादा ने पोता होने की ख़ुशी में किन्नरों को दिया बड़ा तोहफा, जानकर हो जाओगे हैरान 

HARYANA NEWS HUB, (ब्यूरो) : रेवाड़ी की सत्ती कॉलोनी में पुत्र के जन्म की बधाई लेने गए किन्नरों को खुशी में 100 गज का प्लॉट देने का एलान कर दिया। दरअसल, शमशेर सिंह के घर कुछ दिन पहले पोते का जन्म हुआ था। शमशेर सिंह पेशे से एक बड़े जमींदार हैं। शहर के आसपास उनकी पुश्तैनी जमीन (Ancestral Land) बहुत बड़ी है। खुशियों के इसी क्रम में शुक्रवार को किन्नर सपना गुरु, हिना, कोमल शमशेर सिंह के घर पहुंचीं। जिस तरह हर घर में किन्नर बधाई देने आते हैं, उसी तरह शमशेर के घर में भी किन्नर नाचने-गाने लगे।

AI फील्ड दे रही है ML से जुड़ी नौकरियां पाने का मौका, जानिए क्या है सैलरी?

कार्यक्रम करीब 10 मिनट तक चला और उसके बाद नवजात पोते की खुशी में दादा शमशेर सिंह (Dada Shamsher Singh happy with grandson) ने 100 वर्ग गज का प्लॉट उपहार स्वरूप देने की घोषणा कर दी। उसके बाद शमशेर सिंह ने सबके बीच कहा कि वह एक प्लॉट किन्नरों के नाम कर देंगे। इसके बाद शमशेर सिंह ने किसी अन्य आवश्यकता के बारे में भी पूछा। जब शमशेर सिंह ने पूछा कि वह इस प्लॉट में क्या करेंगे, तो किन्नर ने कहा कि वह पशु रखेंगे। इस पर शमशेर सिंह ने कहा कि अगर भैंस भी चाहिए तो वह भी दे देंगे।

AI फील्ड दे रही है ML से जुड़ी नौकरियां पाने का मौका, जानिए क्या है सैलरी?


बता दें कि किन्नरों को दिया गया यह प्लॉट शहर के झज्जर रोड पर इंदिरा कॉलोनी और रामसिंहपुरा (Indira Colony and Ramsinghpura) के बीच है। इसकी मौजूदा कीमत 12 से 15 लाख रुपये के बीच है।