home page

Hisar : विद्यार्थियों के लिए खुसखबरी, गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में जल्द शुरू होगा बीएससी, नर्सिंग, एएनएम व जीएनएम् के कोर्स

Hisar News : बता दें की हरियाणा के हिसार में स्थित गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में जल्दी ही नर्सिंग के विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए जल्दी ही नर्सिंग कोर्स शुरू किये जाएंगे| पूरी जानकारी के लिए जुड़े खबर में अंत तक..

 | 
Hisar : विद्यार्थियों के लिए खुसखबरी, गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में जल्द शुरू होगा बीएससी, नर्सिंग, एएनएम व जीएनएम् के कोर्स

HARYANA NEWS  HUB (ब्यूरो) : हिसार के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय (जीजेयू) में नए सत्र से मेडिकल कोर्स भी शुरू हो जाएंगे। नए सत्र से बीएससी नर्सिंग, एएनएम और जीएनएम (B.Sc Nursing, ANM and GNM) के कोर्स शुरू किए जाएंगे। सभी कोर्सों में 30-30 सीटें निर्धारित की गई हैं। कोर्स शुरू होने के बाद विद्यार्थियों के प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के लिए शहर के बड़े-बड़े अस्पतालों के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एमओयू (MOU) भी साइन किया जाएगा। पूरी खबर जानने के लिए जुड़े खबर में अंत तक..

Haryana News : हरियाणा के हिसार जिले में 110 से ज्यादा रैप करने वाले जलेबी बाबा की जेल में मौत, जानिए


हिसार शहर मेडिकल क्षेत्र में हब बना हुआ है। ऐसे में मेडिकल के क्षेत्र में नर्सिंग के विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय (University)  में ये कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। जीजेयू में नए सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत कई कोर्स शुरू कराए जाएंगे। ऐसे में ये मेडिकल के कोर्स भी एनईपी (NEP) के तहत ही शुरू किए जा रहे हैं। इससे पहले विवि में मेडिकल लाइन में फिजियोथेरेपी विभाग भी चल रहा है।


रोजगार के मिलेंगे ज्यादा अवसर-
बीएससी नर्सिंग, एएनएम और जीएनएम (B.Sc Nursing, ANM and GNM) कोर्स करने वाले विद्यार्थियों की मेडिकल लाइन में मांग ज्यादा रहती है। शहर में भी कई बड़े-बड़े अस्पताल हैं, जहां पर नर्सों की मांग रहती है।

Haryana News : हरियाणा के हिसार जिले में 110 से ज्यादा रैप करने वाले जलेबी बाबा की जेल में मौत, जानिए

शहर के बड़े-बड़े अस्पतालों के साथ होगा एमओयू-
विद्यार्थियों की ट्रेनिंग और इंटर्नशिप के लिए शहर के बड़े-बड़े अस्पतालों के साथ विवि एमओयू साइन (University MOU signed) करेगी। इससे इस फील्ड के विद्यार्थियों को फायदा भी पहुंचेगा और रोजगार के लिए उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा।

नए सत्र से बीएससी नर्सिंग, एएनएम और जीएनएम (B.Sc Nursing, ANM and GNM) के कोर्स 30-30 सीटों के साथ शुरू किए जाएंगे। इन कोर्सों की मांग ज्यादा होने के कारण रोजगार के भी ज्यादा अवसर हैं। -प्रो. जसप्रीत, विभागाध्यक्ष, फिजियोथेरेपी, जीजेयू।

Haryana News : हरियाणा के हिसार जिले में 110 से ज्यादा रैप करने वाले जलेबी बाबा की जेल में मौत, जानिए

मेडिकल के क्षेत्र में बढ़ते रोजगार की मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय में नए मेडिकल कोर्स बीएससी नर्सिंग, एएनएम और जीएनएम (B.Sc Nursing, ANM and GNM) के कोर्स नए सत्र से शुरू करवाए जाएंगे। दिल्ली और चंडीगढ़ से ये कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को शहर में ही ये कोर्स उपलब्ध करवाना और उन्हें शहर में ही रोजगार दिलवाना इसका उद्देश्य है। -प्रो. नरसी राम बिश्नोई, कुलपति जीजेयू।