HBSE Results 10th 2024 : दसवीं क्लास में 90 प्रतिशत पास होने की उम्मीद
HBSE Results : हरियाणा शिक्षा विद्यालय बोर्ड ने दसवीं क्लास का परीक्षा परिणाम तैयार कर लिया है आधिकारिक घोषणा रविवार को होगी बोर्ड के इतिहास का सबसे बेहतर परिणाम लाने की तैयारी है नये पास फोर्मुले की वजह से 90 प्रतिशत तक अंक लाने की उम्मीद है दसवीं का अब तक का सबसे बेहतर परिणाम 73. 19 प्रतिशत है जो 2022 में था आइए जानते है पूरी जा जानकारी खबर में विस्तार से...
HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : बोर्ड चेयरमैन डा. वीपी यादव ने पिछले वर्ष की तुलना तय समय से पहले का परीक्षा परिणाम तैयार कर लिया है दसवीं में इस बार 3 लाख 3 हजार 869 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए प्रदेश भर में 71 केद्र बनाये थे उत्तर पुस्तिकाओं के जांच के बीच में ही बोर्ड के करीब 300 कर्मचारियों की ड्यूटी लग गई आइए जानते है इससे जुड़ी और अधिक जानकारी खबर में विस्तार से....
करीब सात हजार शिक्षकों की भी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में ड्यूटी लगाई गई थी इनमे से भी काफियों की चुनावी ड्यूटी आ गयी इसके बाद वह वैकल्पिक व्यवथा करनी पड़ी इन सब के बावजूद बोर्ड ने तय समय से पहले परीक्षा परिणाम कर लिया है
नये पास फोर्मुले से लाभ :
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने इस बार दसवीं में पास फार्मूला बदला है नये शिक्षा निति के तहत यह बदलाव किया गया है पहले परीक्षार्थियों को थ्योरी परीक्षा में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने आवश्यक थे इस बार इंटरनल असेसमेंट में प्राप्त अंकों को जोड़कर 33 प्रतिशत अंक चाहिए होंगे अधिकतर परीक्षार्थियों को स्कूल शिक्षक 15 से 20 अंक देते है अगर 15 अंक किसी परीक्षार्थी के मिलते है तो उसे थ्योरी में 18 ही अंक चाहिए
जून में ही फिर मिलेगा मौका :
बोर्ड जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह में दसवीं के विद्यार्थियों की फिर से परीक्षा लेगा इसमें कम्पार्टमेंट,अंक सुधार सहित सभी विषयों की परीक्षा भी विद्यार्थी दे सकेंगे यानि इस बार कोई विधार्थी फ़ैल या कम्पार्टमेंट आ जाती है तो उसके पास जून या जुलाई में होने वाली परीक्षा में ही पास होने का मौका होगा