home page

Haryana News : सोनीपत निवासी की गोली मारकर हत्या, बाल बाल बचा मरने वाले का भतीजा

Sonipat Murder : बता दें कि मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक़ सोनीपत में सबौली निवासी की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया मृतक के भतीजे ने आरोप लगाया है कि रास्ते में गांव का दूसरा ट्रांसपोर्टर (transpoter) अपने तीन साथियों के साथ में बैठा मिला। आरोपी ने उन्हें धमकी देकर कहा कि तू अकेला बड़ा ट्रांसपोर्टर बनना चाहता है, मेरे काम में दखलअंदाजी देता है। इसके बाद आरोपियों ने चाचा को गोली मार दी आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से...
 
 | 
Haryana News : सोनीपत निवासी की गोली मारकर हत्या, बाल बाल बचा मरने वाले का भतीजा

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : हरियाणा के सोनीपत जिले में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला सोनीपत के गांव सबौली में सामने आया है. यहां पर एक ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमले के दौरान ट्रांसपोर्टर का भतीजा बाल-बाल बच गया. चाचा-भतीजा स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली के नरेला स्थित होटल पर खाना लेने जा रहे थे आइए जानते है इससे जुड़ी और अधिक जानकारी....

भतीजे के बयान पर पुलिस ने चार हमलावरों के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. ट्रांसपोर्टर के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

बंगाल स्कूल घोटाले में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला; ममता सरकार को लगा बड़ा झटका, 20 हजार से ज्यादा नौकरियां रद्द

जानकारी के अनुसार, सबौली निवासी हरीश ने कुंडली थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके चाचा अमरजीत उर्फ मोनू ट्रांसपोर्ट का काम करते थे. वह रविवार रात को अपने चाचा के साथ स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली के नरेला से खाना लेने जा रहे थे. जब वह सबौली-नरेला रोड पर गांव की फिरनी में पहुंचे तो इसी दौरान वहां कार खड़ी मिली. सडक़ किनारे खड़ी कार में गांव का गोलू और आशीष उर्फ बाली, झज्जर के गांव लडरावण का मुकेश उर्फ सीटू तथा सीटू का दोस्त बैठे थे. जब वह उनकी कार के पास से गुजरने लगे तो गोलू ने आवाज देकर उन्हें रुकवा लिया.

बंगाल स्कूल घोटाले में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला; ममता सरकार को लगा बड़ा झटका, 20 हजार से ज्यादा नौकरियां रद्द

गोलू भी उनके चाचा अमरजीत की तरह ट्रांसपोर्ट का काम करता है. गोलू ने उन्हें रोकते ही उनके चाचा को कहा कि तू मेरे काम में ज्यादा दखल अंदाजी करता है. मैंने तुझे पहले भी समझाया था, तू अकेला ट्रांसपोर्टर बनना चाहता है. इसके बाद कार में बैठे चारों युवक उनके साथ गाली-गलौज करने लगे और साथ ही उन्हें धमकी दी.

तीन गोलियां चलाई थीं :

हरीश का कहना है कि वह अपने चाचा को वहां से लेकर वापस मुडक़र आने लगा. इसी दौरान गोलू ने अपने दोस्त सीटू को कहा कि गोली मार दे. इस दौरान सीटू ने कार से नीचे उतर कर पिस्तौल से गोलियां चलानी शुरू कर दी. हरीश ने आरोप लगाया कि आरोपी ने तीन फायर किए और एक गोली उनके कान के पास से गई. वह बाल-बाल बच गए लेकिन चाचा की कमर के पास गोली लगी.

बंगाल स्कूल घोटाले में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला; ममता सरकार को लगा बड़ा झटका, 20 हजार से ज्यादा नौकरियां रद्द

क्या कहती है पुलिस :

युवक ने बताया कि घटना  में चाचा घायल हो गए और वह गांव के ही मोहित के साथ अपने चाचा को कार में लेकर बहालगढ़ रोड स्थित निजी अस्पताल में पहुंचे, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया और रेफर कर दिया. एक अन्य निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई.सोनीपत पुलिस पीआरओ रविंद्र कुमार ने बताया कि कुंडली थाना पुलिस ने मामले में हरीश के बयान पर गोल, मुकेश उर्फ सीटू, आशीष उर्फ बाली व अन्य के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

बंगाल स्कूल घोटाले में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला; ममता सरकार को लगा बड़ा झटका, 20 हजार से ज्यादा नौकरियां रद्द