home page

Haryana News : अंबाला में दुकानदार के ऊपर बदमाशों द्वारा हमला, पैसों से भरा बैग और लैपटॉप छीन हुए फरार

Ambala Crime News : बता दें कि हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार अंबाला में मटेहड़ी शेखां गांव निवासी गगन नरूला ने बताया कि वह वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर का भी काम करता है वीरवार रात करीब 9 बजे को वह अपनी दुकान से लैपटॉप और करीब ढाई लाख रुपए नगद लेकर पैदल ही अपने घर की तरफ जा रहा था। बाइक पर आए तीन बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया आइए जानते है पुरी जानकारी खबर में विस्तार से...
 
 | 
Haryana News : अंबाला में दुकानदार के ऊपर बदमाशों द्वारा हमला, पैसों से भरा बैग और लैपटॉप छीन हुए फरार

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : अंबाला सिटी के मटेहड़ी शेखां गांव में बाइक सवार 3 बदमाशों ने दुकानदार पर वीरवार रात को तलवार व रॉड से हमला कर लूटपाट की। बदमाश पहले से ही रेकी कर रहे थे।

जैसे ही दुकानदार आया तो आरोपियों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया और लैपटॉप, ढाई लाख की नगदी ले उड़े। यह पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई घायल दुकानदार फिलहाल निजी अस्पताल में दाखिल है। सूचना मिलते ही एएसपी सृष्टि गुप्ता व जांच टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी

Haryana Fire News : हरियाणा के अंबाला जिले में एथेनॉल से भरे दो टैंकों में ब्लास्ट के बाद लगी आग, प्लांट कर्मचारी की मौत

पुलिस को दी शिकायत में मटेहड़ी शेखां गांव निवासी गगन नरूला ने बताया कि उसकी नरूला गारमेंट्स क्लाथ हाउस नाम से दुकान है। वह वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर का भी काम करता है।

वीरवार रात करीब 9 बजे को वह अपनी दुकान से लैपटॉप और करीब ढाई लाख रुपए नगद लेकर पैदल ही अपने घर की तरफ जा रहा था। दुकान की चाबियां भी बैग में डाल रखी थी। जब वह अपने घर के पास पहुंचा तो बाइक पर 3 बदमाश आए।

Haryana Fire News : हरियाणा के अंबाला जिले में एथेनॉल से भरे दो टैंकों में ब्लास्ट के बाद लगी आग, प्लांट कर्मचारी की मौत

तीनों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। बदमाशों ने उसके ऊपर जानलेवा हमला करते हुए लोहे की रॉड उसके सिर व कमर में मारी। दो बदमाशों ने तलवार से उसकी दोनों बाजुओं पर कई वार किए।

उसने शोर मचाया तो तीनों बदमाश उसका बैग छीन कर बाइक पर फरार हो गए। शोर सुनकर ममेरा भाई अमन घर से आए और उसे सीएचसी चौड़मस्तपुर में लेकर पहुंचा। घायल गगन ने बताया कि उसके सिर समेत शरीर पर 9 जगह चोटें आई हैं। अब वह सिटी के एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल है।

Haryana Fire News : हरियाणा के अंबाला जिले में एथेनॉल से भरे दो टैंकों में ब्लास्ट के बाद लगी आग, प्लांट कर्मचारी की मौत