home page

Haryana Fire News : हरियाणा के अंबाला जिले में एथेनॉल से भरे दो टैंकों में ब्लास्ट के बाद लगी आग, प्लांट कर्मचारी की मौत

Ambala Fire News : लगभग 10 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बावजूद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका सुबह आग बुझाने के प्रयास में लगे फायर ऑफिसरों ने बताया कि टैंक की ऊंचाई आग बुझाने में अड़चन पैदा कर रही है बॉयलर टैंकों में ढाई लाख लीटर एथेनॉल मौजूद था। नौ घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस एथेनॉल को बीपीसीएल और आईओसीएल को भेजा जाता है ताकि एथेनॉल युक्त पेट्रोल तैयार हो सके आइए जानते है पूरी जानकारी खबर में विस्तार से...

 | 
Haryana Fire News : हरियाणा के अंबाला जिले में एथेनॉल से भरे दो टैंकों में ब्लास्ट के बाद लगी आग, प्लांट कर्मचारी की मौत

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : अंबाला में इथेनॉल प्लांट में सुबह लगभग 9 बजे से इथेनॉल के टैंकों में आग लग गई. इस आग पर काबू पाने में 10 घंटे से अधिक का समय लग गया. बीते 10 घंटे से दमकल विभाग की गाड़ियां निरंतर आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुटी हुई हैं, लेकिन अब भी इथेनॉल के टैंकों में से आग की बड़ी-बड़ी लपटें आसमान को छूती हुई नजर आ रही हैं.

इसी बीच इथेनॉल प्लांट की बड़ी लापरवाहीं का भी खुलासा हुआ है. आग बुझाने में जुटे दमकल विभाग के कर्मचारियों को आग लगे टैंको के नजदीक से एक शव बरामद हुआ. जो फैक्ट्री के कर्मचारी का ही बताया जा रहा है. अंबाला के फायर ऑफिसर ने बताया कि फैक्ट्री द्वारा ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई थी कि मौके पर आग लगे टैंकों में कोई कर्मचारी भी फसा हुआ है 


Haryana Loksabha Election : युवाओं को टिकट देने की बात नेताओं के चुनावी भाषणों में ही सिमट कर रह जाती है क्यों ?

इस हादसे में कंपनी के प्लांट ऑपरेटर की मौत हो गई। मौत का कारण धमाके की चपेट में आना बताया जा रहा है। इस प्लॉट से एथेनॉल देशभर में भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड और आईओसीएल को भेजा जाता है। दमकल विभाग की टीम और प्लांट के अधिकारी देर शाम तक आग को काबू करने के लिए प्रयास करते दिखाई दिए।


हैरानी की बात तो यह है कि गनीमत रही कि दो ही एथेनॉल स्टोरेज टैंकों में आग लगी, अगर अन्य टैंकों में आग लगती तो कोई भी बड़ी घटना हो सकती थी। अभी तक आग लगने का कारण टैंक में अत्यधिक तापमान बढ़ने से गैस बनना बताया जा रहा है।

Haryana Loksabha Election : युवाओं को टिकट देने की बात नेताओं के चुनावी भाषणों में ही सिमट कर रह जाती है क्यों ?

सुबह नौ बजे टैंक में हुआ था धमाका :
दरअसल वीरवार को सुबह रोजाना की तरह प्लांट में कुछ ही कर्मचारी अपनी शिफ्ट पर थे। सवा 9 बजे अचानक से परिसर में स्थापित एथेनॉल स्टोरेज टैंकों के ऊपर से एक धमाके की आवाज आई और आग लग गई। इस पर कर्मचारियों ने दमकल विभाग को सूचित किया। इसके बाद कंपनी प्रबंधन ने फैक्ट्री को खाली करा लिया। कुछ दूर में दमकल विभाग की गाड़ियां आ गईं और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगीं।

इसी दौरान दोपहर को जब दमकल की टीम प्लॉट में गई तो वहां टैंक के पास उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी 44 वर्षीय नीरज का शव मिला। वह वर्ष 2013 से कंपनी के प्लांट में प्लांट ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। इधर देर सायं तक आग पर काबू पाया नहीं जा सका। हालांकि इसका प्रभाव जरूर कुछ कम करने में सफलता मिली।

Haryana Loksabha Election : युवाओं को टिकट देने की बात नेताओं के चुनावी भाषणों में ही सिमट कर रह जाती है क्यों ?


आसपास थे कुल नौ टैंक, जिसमें आग लगी उनमें तीन लाख लीटर था एथेनॉल : 
बताया जाता है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के विजन के तहत एथेनॉल को बढ़ावा देने के लिए प्लांट स्थापित किया गया है। यहां पर आसपास कुल नौ एथेनॉल के स्टोरेज टैंक थे। ऐसे में जिन दो टैंकों में आग लगी उनमें करीब तीन लाख लीटर एथेनॉल था। अगर दूसरे टैंकों में भी आग लगती तो बड़ी घटना हो सकती थी। इस प्लांट में सुरक्षा को लेकर पहले ही प्रशिक्षण कर्मचारियों को दिया जा चुका था। इसी कारण जैसे ही आपातकालीन सायरन बजा तो सभी कर्मचारी प्लांट से बाहर आ गए।


कई बार भरी गईं दमकल की गाड़ियां, 50 से अधिक दमकल कर्मी जुटे :
इस मामले को दमकल विभाग ने एक मिशन के तौर पर लिया। आग को बुझाने के लिए कुल 10 दमकल की गाड़ियों (तीन गाड़ियां अंबाला सिटी से, तीन गाड़ियां अंबाला कैंट, दो गाड़ियां नारायणगढ़ व एक पंचकूला व एक गाड़ी एयरफोर्स स्टेशन से मंगाई) और 50 से अधिक दमकल कर्मियों व अधिकारियों को घटनास्थल पर लगाया गया। इसके साथ पानी की उपलब्धता के लिए प्लांट से ही पानी की सप्लाई ली गई।

Haryana Loksabha Election : युवाओं को टिकट देने की बात नेताओं के चुनावी भाषणों में ही सिमट कर रह जाती है क्यों ?

दमकल विभाग ने बदली रणनीति :
एथेनॉल स्टोरेज टैंक काफी ऊंचे थे ऐसे में वहां तक सही तरीके से पानी नहीं पहुंच पा रहा था। ऐसे में दमकल विभाग ने रणनीति बदली। पूर्व में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में ऐसे एथेनॉल टैंकों से जुड़े हादसे हुए थे। जिससे पता चला कि यह आग तब ही बुझेगी जब एथेनॉल पूरा जल जाएगा। यहां चुनौती यह थी कि आसपास के टैंकों में आग न लग जाए। इसके बाद दमकल कर्मियों ने टैंक पर बाहर से पानी व फोम डालकर उसे ठंडा करने का प्रयास किया आर यह रणनीति कामयाब भी रही।

Haryana Loksabha Election : युवाओं को टिकट देने की बात नेताओं के चुनावी भाषणों में ही सिमट कर रह जाती है क्यों ?

सुबह 9 बजकर 20 पर फोन पर सूचना मिली थी कि एथेनॉल टैंक में आग लगी है। हम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। जब तक पूरा एथेनॉल जल नहीं जाता तब तक आग पर काबू मुश्किल है। मगर आग को बढ़ने से रोका गया
प्लांट में स्थापित एथेनॉल स्टोरेज टैंक में धमाके के साथ सुबह आग लग गई थी। जिसके बाद आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए। इस दुर्घटना में कंपनी के प्लांट ऑपरेटर की भी मौत हुई है