home page

HARYANA NEWS : प्रिंसिपल की एक गलती ले गई कई मासूमों की जान, महेंद्रगढ़ हादसे से पहले ग्रामीणों ने रुकवा ली थी बस, जानिए क्यों ?

Mahendragarh School Bus accident : दोस्तों बता दे कि कल ईद के दिन ही हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुए स्कूल बस हादसे में पता चला है कि बस ड्राइवर को नशे की हालत में देखकर कुछ ग्रामीणों ने रोका था और चाबी छीन ली थी लेकिन प्रिंसिपल ने कहा कि अभी बस जाने दें कल चालक को निलंबित कर दिया जाएगा आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से...

 | 
HARYANA NEWS : प्रिंसिपल की एक गलती ले गई कई मासूमों की जान, महेंद्रगढ़ हादसे से पहले ग्रामीणों ने रुकवा ली थी बस, जानिए क्यों ?

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस पलटने से छह मासूमों की जान चली गई. इस घटना से बच्चे के घर पर मातम छा गया है इस घटना को लेकर खुलासा हुआ है कि ग्रामीणों ने ड्राइवर को नशे में देख बस रोककर चाबी छीन ली थी. इसके बाद स्कूल प्रबंधन से जब ग्रामीणों ने बात की तो उन्होंने कहा था कि आज चाबी दे दो,

हम इस ड्राइवर को हटा देंगे अगर स्कूल प्रबंधन ग्रामीणों की बात मान लेता तो छह मासूम बच्चों की जान बच जाती आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से...

IPL 2024 News : आईपीएल 2024 में अम्पायर्स के लिए एक बड़ा अपडेट, बड़े विवादों को लेकर बनाया नियम
 


तो बच जाती सबकी जान...
जानकारी के अनुसार, जब ग्रामीणों ने बस को रुकवाया तो उन्होंने ड्राइवर से बस की चाबी भी छीन ली थी और उसे आगे जाने को रोक दिया था, लेकिन तभी जब प्रिंसिपल को फोन किया गया तो उसने बस चालक को आज के लिए चाबी देने को कहा। अगर उस समय प्रिंसिपल सूझबूझ से काम लेते तो बच्चों की जान बच जाती।

IPL 2024 News : आईपीएल 2024 में अम्पायर्स के लिए एक बड़ा अपडेट, बड़े विवादों को लेकर बनाया नियम

जांच के आदेश जारी :
शिक्षा मंत्री ने भी इसकी जांच का आदेश दिया है कि प्रिंसिपल को जब बताया तब भी उसने कुछ नहीं किया। मंत्री ने कहा कि वो पता लगाएंगे कि क्या ऐसा हुआ था।

IPL 2024 News : आईपीएल 2024 में अम्पायर्स के लिए एक बड़ा अपडेट, बड़े विवादों को लेकर बनाया नियम

चालक और प्रिंसिपल पर FIR :
घटना पर शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस घटना में जिम्मेदार बस चालक, स्कूल संचालक व प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं स्कूल की मान्यता भी रद्द की जाएगी।

IPL 2024 News : आईपीएल 2024 में अम्पायर्स के लिए एक बड़ा अपडेट, बड़े विवादों को लेकर बनाया नियम

बस में सवार थे 43 बच्चे, 15 गंभीर रूप से घायल :
बता दें कि कनीना के जीएलपी स्कूल की एक बस जब कनीना से धनौंदा जाने वाली सड़क पर कन्या महाविद्यालय के पास मोड़ ले रही थी, तभी बस पलट गई। इस बस में 43 बच्चे सवार थे। हादसे के बाद 6 बच्चों की मौत हो गई और 15 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।