home page

IPL 2024 News : आईपीएल 2024 में अम्पायर्स के लिए एक बड़ा अपडेट, बड़े विवादों को लेकर बनाया नियम

IPL 2024 News : हाल ही में नई रिपोर्ट के मुताबिक़ आईपीएल में नया नियम लागू किया है बता दें कि स्मार्ट रिव्यू सिस्टम के जरिए हॉक आई के आठ हाई स्पीड (Hawk Eye's eight high-speed through smart review system) कैमरे मैदान पर रहेंगे जिससे सही फैसला लेने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। स्मार्ट रिव्यू सिस्टम से अंपायर्स के फैसले पर भी किसी तरह के सवाल नहीं उठेंगे आईपीएल (india premium league) के आने वाले सीजन में तेज स्टिक फैसला लेने और एक आसान प्रिकिर्या के लिए एक स्मार्ट रीप्ले सिस्टम (smart replay system) पेश करेगा आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी....
 
 | 
IPL 2024 News : आईपीएल 2024 में अम्पायर्स के लिए एक बड़ा अपडेट, बड़े विवादों को लेकर बनाया नियम 

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की शुरुआत में अब महज दो दिन का समय बाकी रहता है। आईपीएल के 17वें सीजन से बीसीसीआई (BCCI) एक नए सिस्टम को लागू करने जा रहा है, जिसकी जानकारी ईएसपीएनक्रिक इन्फो (espncric info) की एक रिपोर्ट से मिली है।

रिपोर्ट के मुताबिक, स्मार्ट रिप्ले सिस्टम (Smart Replay System) उपलब्ध किया जाएगा, जिससे आईपीएल में अंपायर्स के निर्णय पर सवाल नहीं उठेंगे। स्मार्ट रिप्ले सिस्टम से सटीक फैसले और सही रिव्यू लेने में मदद होगी और टीवी अंपायर्स को ज्यादा अच्छी क्वालिटी की तस्वीरें देखने को मिलेगी।

Passport Update : आपके पासपोर्ट की होने वाली है एक्सपायरी डेट, जानिए रिन्यू करवाने के लिए टिप्स and ट्रिक


IPL 2024 से लागू हो सकता है Smart Replay System-
दरअसल, IPL 2024 से स्मार्ट रिप्ले सिस्टम (Smart Replay System) लागू हो सकता है। इस सिस्टम के जरिए हॉक आई के आठ हाई स्पीड कैमरे मैदान पर रहेंगे, जिससे सही फैसला लेने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी।

स्मार्ट रिव्यू सिस्टम से अंपायर्स के फैसले पर भी किसी तरह के सवाल नहीं उठेंगे। आईपीएल के आगामी सीजन में तेज, सटीक निर्णय लेने और एक आसान प्रक्रिया के लिए एक स्मार्ट रिप्ले सिस्टम पेश करेगा। स्मार्ट रिप्ले सिस्टम के जरिए हॉक-आई के 8 स्पीड वाले कैमरे पूरे मैदान में रहेंगे और दो हॉक-आई ऑपरेटर टीवी अंपायर वाले कमरे में बैठे होंगे।

Passport Update : आपके पासपोर्ट की होने वाली है एक्सपायरी डेट, जानिए रिन्यू करवाने के लिए टिप्स and ट्रिक

इस नए सिस्टम के तहत अब टीवी प्रसारण निदेशक का रोल खत्म हो जाएगा, जो पहले हॉक आई ओपरेटर और थर्ड अंपायर के बीच आपस में संपर्क का काम करते थे। स्मार्ट रिव्यू सिस्टम के तहत अब अच्छी क्वालिटी वाली तस्वीरें और वीडियो आसानी से मिलेगी।

उदाहरण के तौर पर समझिए जैसे किसी फील्डर ने बैटर का कैच लपका तो उसकी तस्वीरें स्क्रीन (SCREEN) पर दो भागों में दिखाई जाएगी, जिसमें फील्डर का हाथ एक भाग में दिखाया जाएगा और दूसरी ओर कैच लेते वक्त कही उसका पैर बाउंड्री को तो नहीं छुया इसको दर्शाया जाएगा। बता दें कि 2019 विश्व कप फाइनल से ही स्मार्ट रिप्ले सिस्टम को लाने पर सोच विचार किया जा रहा था।

Passport Update : आपके पासपोर्ट की होने वाली है एक्सपायरी डेट, जानिए रिन्यू करवाने के लिए टिप्स and ट्रिक