Haryana News : हरियाणा के पानीपत में स्कूल बस ने बच्ची को कुचला, मौके पर मौत
Haryana News : मामला हरियाणा के पानीपत (Case Panipat, Haryana) का है जहां डेढ़ साल की बच्ची की स्कूल बस के नीचे आने से मौके पर मौत हो गई| दरअसल आज सुबह यानी गुरूवार को चंदन बाल विकास स्कूल आटा (Chandan Bal Vikas School Atta) की बस सुबह लगभग 8 बजे बच्चों को लेने आई थी| उस समय डेढ़ वर्षीय तान्या घर से बाहर खड़ी थी| उसी समय हादसा हुआ| आइए जानते है पूरी जानकारी नीचे खबर में विस्तार से..
HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : पानीपत के मतरोली गांव में घर के सामने खड़ी एक डेढ़ साल की बच्ची को चंदन बाल विकास स्कूल Chandan Bal Vikas School) की बस ने कुचल दिया। बच्ची की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बच्ची के शव को पानीपत नागरिक अस्पताल में भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूरी जानकारी के लिए जुड़े रहे खबर में अंत तक..
चंदन बाल विकास स्कूल आटा की बस गुरुवार सुबह करीब 8 बजे बच्चों को लेने आई थी। उस समय गांव में फिरनी के मोड़ पर डेढ़ वर्षीय तान्या पुत्री सुभाष (One and a half year old Tanya daughter Subhash) घर के बाहर खड़ी थी। उसे स्कूल बस ने कुचल दिया। जिससे बच्ची की मौके पर मौत हो गई। सूचना के बाद बापौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद बस चालक बस को मौके से लेकर फरार हो गया। बच्ची के शव को पुलिस सिविल अस्पताल (civil hospital) में पोस्टमार्टम के लिए ले गई है।