home page

Tata Group IPO : टाटा ग्रुप लाने जा रहा है कई बड़े आईपीओ (IPO), कर लें पैसों का बंदोबस्त, निवेश करने का मिलेगा मौका

Ratan Tata : दोस्तों बता दें कि टाटा ग्रुप अलग कंपनियो के आईपीओ (IPO) लाने की तैयारी कर रहा है इनमें टाटा कैपिटल, टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, टाटा डिजिटल, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा हाउसिंग (Tata Capital, Tata Autocomp Systems, Tata Passenger Electric Mobility, Tata Digital, Tata Electronics, Tata Housing)आदि शामिल हैं न कंपनियों को लेकर Tata Group अगले तीन साल में IPO लाने पर विचार कर सकता है टाटा इसमें बहुत सी कंपनियों को ऐड कर रहा है आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से....

 | 
Tata Group IPO : टाटा ग्रुप लाने जा रहा है कई बड़े आईपीओ (IPO), कर लें पैसों का बंदोबस्त, निवेश करने का मिलेगा मौका 

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : TATA GROUP देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने टाटा ग्रुप कई कंपनियों के आईपीओ लाने पर विचार कर रहा है। इसमें टाटा कैपिटल टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Capital Tata Autocomp Systems and Tata Passenger Electric Mobility) जैसी कई कंपनियां शामिल हैं। रतन टाटा का टाटा समूह पिछले दो दशकों में सिर्फ एक इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (Initial Public Offering) के बाद, अगले दो से तीन सालों में कई पब्लिक इश्यू लाने की तैयारी कर रहा है।

मामले से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक टाटा कैपिटल, टाटा ऑटोकॉम्प सिस्टम्स, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, बिगबास्केट, टाटा डिजिटल, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा हाउसिंग और टाटा बैटरी (Tata Capital, Tata Autocomp Systems, Tata Passenger Electric Mobility, BigBasket, Tata Digital, Tata Electronics, Tata Housing and Tata Battery)

Baltimore Bridge Collapse : 'बाल्टीमोर ब्रिज हादसे से हो सकती है भारत में कोयले की कमी, जानिए पूरी अपडेट

उन कंपनियों की लिस्ट में शामिल हैं जिनके आईपीओ लाने पर विचार किया जा रहा है। टाटा ग्रुप डिजिटल, रिटेल, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी (Tata Group Digital, Retail, Semiconductor and Electric Vehicle Battery) जैसे नए युग के सेक्टरों में आक्रामक रूप से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है आइए जानते है खबर में जानकारी...

Baltimore Bridge Collapse : 'बाल्टीमोर ब्रिज हादसे से हो सकती है भारत में कोयले की कमी, जानिए पूरी अपडेट

पिछले साल आया था ये आईपीओ :
पिछले साल नवंबर में टाटा टेक्नोलॉजीज ने 3,000 करोड़ का पब्लिक इश्यू लॉन्च (Tata Technologies launches public issue of Rs 3,000 crore) किया था। यह साल 2004 में भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा निर्यातक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Software Services Exporter, Tata Consultancy Services) TCS के बाद ग्रुप की पहली पब्लिक पेशकश थी। टाटा टेक एक ऑफर-फॉर-सेल था,

Baltimore Bridge Collapse : 'बाल्टीमोर ब्रिज हादसे से हो सकती है भारत में कोयले की कमी, जानिए पूरी अपडेट

जिसके माध्यम से टाटा मोटर्स ने 2,314 करोड़ जुटाए थे। जबकि अल्फा टीसी होल्डिंग्स (holdings) और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड (tata capital growth fund) ने क्रमशः 486 करोड़ और 243 करोड़ के शेयर बेचे। आईपीओ को 69 गुना अधिक सब्सक्राइब (subscribe) किया गया था। वहीं लिस्टिंग पर, शेयर ऑफर प्राइस से 165 फीसदी बढ़ गया था। इससे निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ था।

Baltimore Bridge Collapse : 'बाल्टीमोर ब्रिज हादसे से हो सकती है भारत में कोयले की कमी, जानिए पूरी अपडेट

तेजी से निवेश कर रहा ग्रुप :
समूह ने 2022 की अंतिम तिमाही में 2027 तक उभरते उद्योगों में $90 बिलियन का निवेश करने की योजना की घोषणा की थी। इसमें मोबाइल कंपोनेंट्स, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक वाहन, बैटरी, नवीकरणीय ऊर्जा और ईकॉमर्स शामिल हैं।

Baltimore Bridge Collapse : 'बाल्टीमोर ब्रिज हादसे से हो सकती है भारत में कोयले की कमी, जानिए पूरी अपडेट

टाटा संस की वित्त वर्ष 23 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रुप ने पूंजी, विकास और बैलेंस शीट को कम करने की जरूरतों के आधार पर नए और मौजूदा व्यवसायों में निवेश किया है। टाटा संस को वित्त वर्ष 23 में 33,252 करोड़ का लाभांश मिला था। होल्डको ने हाल ही में लगभग 9,400 करोड़ जुटाने के लिए टीसीएस शेयरों का 0.6% बेचा था।