home page

Success Story : Oyo की नौकरी छोडकर किया अपना खुद का बिज़नेस, आज है लाखों-करोड़ों के मालिक

Success Story : दोस्तों बता दें कि जीवन में सफल होने के लिए मेहनत की भी जरूरत होती है आज हम आपको एक ऐसी ही सफलता की कहानी के बारे में बताने जा रहे है जिन्होने OYO की नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस शुरु कर दिया और आज वह करोड़ों की कंपनी के मालिक है आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से....

 | 
Success Story : Oyo की नौकरी छोडकर किया अपना खुद का बिज़नेस, आज है लाखों-करोड़ों के मालिक

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : दोस्तों बता दें कि जीवन में सफल होने के लिए मेहनत की भी जरूरत होती है आज हम आपको एक ऐसी ही सफलता की कहानी के बारे में बताने जा रहे है जिन्होने OYO की नौकरी छोड़कर खुद का बिजनेस शुरु कर दिया और आज वह करोड़ों की कंपनी के मालिक है

बता दें कि आपने भी कई बार सुना और देखा होगा टीवी और social मीडिया पर लेकिन आज हम जो इस शख्स के बारे में बताना चाहते है ये कहानी बिलकुल सच्ची घटना पर आधारित है आइए जानते है पूरी जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में....

SBI News : SBI बैंक यूजर्स को लगा जबरदस्त झटका, 1 अप्रैल से ये सर्विस हो जाएगी महंगी

 अगर हौसले बुलंद हों तो दुनिया की कोई ताकत कामयाब होने से नहीं रोक सकती। भारत में बड़े कारोबारियों के संघर्ष और सफलता की कहानी के सालों पुराने कई किस्से हैं.

जिन्हें सुनकर लगता है कि आज के जमाने में यह सब मुमकिन नहीं है लेकिन युवा उद्यमियों ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है.

SBI News : SBI बैंक यूजर्स को लगा जबरदस्त झटका, 1 अप्रैल से ये सर्विस हो जाएगी महंगी

आज हम बात कर रहे है अमन जैन (aman jain) की जिन्होने बहुत कम समय में सफलता हासिल (Success Story) की है। IIT हैदराबाद से इंजीनियरिंग (engineering) की डिग्री लेने के बाद ही उनकी कामयाबी का सफर शुरू हो गया था।

उन्‍हें अमेरिका में माइक्रोसॉफ्ट ज्‍वाइन (microsoft join) करने का ऑफर मिला। हालांकि, इसके बजाय उन्‍होंने IIM बेंगलुरु से मैनेजमेंट की पढ़ाई करने को तवज्‍जो दी। 

SBI News : SBI बैंक यूजर्स को लगा जबरदस्त झटका, 1 अप्रैल से ये सर्विस हो जाएगी महंगी

अमन जैन का यह फैसला बिल्‍कुल सही साबित हुआ। इससे बिजनेस को लेकर उनकी समझ का दायरा कई गुना बढ़ गया। आज वह एक सफल स्‍टार्टअप के संस्‍थापक हैं।

इस स्‍टार्टअप कंपनी का नाम Doodhvale है। आइए, यहां अमन और उनके स्‍टार्टअप की सफलता के बारे में जानते हैं।

SBI News : SBI बैंक यूजर्स को लगा जबरदस्त झटका, 1 अप्रैल से ये सर्विस हो जाएगी महंगी

6 साल से अधिक समय तक OYO में की नौकरी :


बता दें कि 'दूधवाले' की नींव रखने से पहले अमन ने 6 साल से अधिक समय तक OYO में अलग-अलग पदों पर काम किया। यह अनुभव उन्‍हें अपना स्‍टार्टअप शुरू करने में बहुत काम आया।

OYO में अपने कार्यकाल के दौरान उन्‍होंने OYO टाउनहाउस की स्थापना और OYO विजार्ड लॉयल्टी प्रोग्राम के सफल शुभारंभ जैसी महत्वपूर्ण पहलों का नेतृत्व किया। इससे उन्हें हॉस्पिटैलिटी सेक्‍टर के साथ कंज्‍यूमर प्र‍िफरेंस की गहरी जानकारी मिली।

SBI News : SBI बैंक यूजर्स को लगा जबरदस्त झटका, 1 अप्रैल से ये सर्विस हो जाएगी महंगी

इस तरह आया Doodhvale का आइडिया :

जब भी कहीं नई जगह शिफ्ट होते है तो सही भोजन और पेय पदार्थ (food and beverages) को ढूंढना चुनौतीपूर्ण काम होता है। दिल्ली ट्रांसफर होने पर क्‍वालिटी डेयरी प्रोडक्‍ट्स को खोजने में हुई मशक्‍कत ने अमन को Doodhvale को शुरू करने का आइडिया दिया।

SBI News : SBI बैंक यूजर्स को लगा जबरदस्त झटका, 1 अप्रैल से ये सर्विस हो जाएगी महंगी

उन्‍होंने पाया कि डेयरी उत्‍पादों में शुद्धता की कमी है। लोग पैसे खर्च करने के बाद भी शुद्ध प्रोडक्‍ट नहीं पा रहे हैं। अमन और उनकी टीम ने शुद्ध डेयरी उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए मिशन के तौर पर काम शुरू किया।

बहुत चुनौतियों का किया मुकाबला :

कोई भी कारोबार शुरू करते है तो उसमें चुनौतियां तो होती ही है।  डेयरी उद्योग में कई चुनौतियां (Challenges in Dairy Industry) हैं। उत्पादों का खराब होना और लॉजिस्टिक्स के चैलेंज उनमें सबसे प्रमुख हैं।

इन चुनौतियों के बावजूद अमन और उनकी टीम ताजा और शुद्ध डेयरी उत्पादों को कुशलतापूर्वक वितरित करने की अपनी प्रतिबद्धता में अडिग रही। इस साल 'दूधवाले' की 80% से अधिक ग्रोथ उनके समर्पण और रणनीतिक दृष्टिकोण को दर्शाने के लिए काफी है।

SBI News : SBI बैंक यूजर्स को लगा जबरदस्त झटका, 1 अप्रैल से ये सर्विस हो जाएगी महंगी

इतना है टर्नओवर (turnover) :

ताजा और शुद्ध डेयरी उत्पाद (Fresh and pure dairy products) उपलब्ध कराने की दूधवाले की प्रतिबद्धता उपभोक्ताओं को पसंद आई है। गुणवत्ता, विश्वसनीयता और ग्राहक संतुष्टि पर कंपनी के जोर ने उसे मजबूत ग्राहक आधार बनाने में मदद की।

30 करोड़ के टर्नओवर के साथ 'दूधवाले' डेयरी उद्योग में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में उभरी है। यह स्‍टार्टअप कंपनी स्‍थापित ब्रांडों को चुनौती दे रही है। साथ ही नए स्‍टैंडर्ड सेट कर रही है।

SBI News : SBI बैंक यूजर्स को लगा जबरदस्त झटका, 1 अप्रैल से ये सर्विस हो जाएगी महंगी