home page

SBI News : SBI बैंक यूजर्स को लगा जबरदस्त झटका, 1 अप्रैल से ये सर्विस हो जाएगी महंगी

SBI Update : अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक में खाता है तो यह खबर आपके बेहद ही महत्वपूर्ण है बता दे कि हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार सभी बैंक ग्राहकों (customer) की जेब पर असर पड़ने वाला है क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार debit card (डेबिट कार्ड) पर साल के लिए रखरखाव पर चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है  नए चार्जेस (charges) 1 अप्रैल 2024 से ही लागू हो जाएंगे, यानी अब आपके पास राहत के बस 4 दिन ही बचे हैं आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से....

 | 
SBI News : SBI बैंक यूजर्स को लगा जबरदस्त झटका, 1 अप्रैल से ये सर्विस हो जाएगी महंगी 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) :  यह खबर आपके बेहद ही महत्वपूर्ण है बता दे कि हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार सभी बैंक ग्राहकों (customer) की जेब पर असर पड़ने वाला है देश के 40 करोड़ से अधिक लोगों को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बड़ा झटका दिया है. महंगाई की मार से जूझ रही आम जनता को अब एसबीआई (State bank of india) की इस एक सर्विस (service) को इस्तेमाल करने के लिए पहले के मुकाबले 75 रुपए एक्स्ट्रा खर्च (extra) करने होंगे. नए चार्जेस 1 अप्रैल 2024 से ही लागू हो जाएंगे, यानी

अब आपके पास राहत के बस 4 दिन ही बचे हैं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ऐलान किया है कि उसके कुछ चुनिंदा एटीएम कम डेबिट कार्ड (Select ATM cum Debit Cards) पर अब पहले से 75 रुपए अधिक तक एनुअल मेंटिनेंस (annual Maintenance) चार्ज देना होगा. यानी बैंक के कुछ डेबिट कार्ड रखना अब आपको पहले से महंगा पड़ने वाला है आइए जानते है पूरी जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में...
 

Chanakya Niti : अच्छी महिलाएं बना देती है पति के जीवन को स्वर्ग, जानिए क्या कहती है चाणक्य निति?

इन डेबिट कार्ड के चार्ज में हुआ बदलाव :

एसबीआई के नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब से क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड के साथ-साथ युवा, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, इमेज कार्ड जैसे माई कार्ड और प्लैटिनम डेबिट कार्ड और प्राइड या प्रीमियम बिजनेस डेबिट कार्ड पर शुल्क (According to the SBI notification, from now onwards the charges on Classic, Silver, Global, Contactless Debit Cards as well as Yuva, Gold, Combo Debit Cards, Image Cards like My Card and Platinum Debit Cards and Pride or Premium Business Debit Cards will be waived off.) लगेगा।  

Chanakya Niti : अच्छी महिलाएं बना देती है पति के जीवन को स्वर्ग, जानिए क्या कहती है चाणक्य निति?

जानिए किस कार्ड के लिए कितना चार्ज लगेगा?

पहले क्लासिक, सिल्वर, ग्लोबल, कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड (Classic, Silver, Global, Contactless Debit Card) के लिए 125 रुपये + जीएसटी लगता था, अब 1 अप्रैल 2024 के बाद 200 रुपये + जीएसटी (GST) लगेगा।

Chanakya Niti : अच्छी महिलाएं बना देती है पति के जीवन को स्वर्ग, जानिए क्या कहती है चाणक्य निति?

अब आपको युवा, गोल्ड, कॉम्बो डेबिट कार्ड, माय कार्ड जैसे इमेज कार्ड (Image cards like Gold, Combo Debit Card, My Card)के लिए 250 रुपये + जीएसटी देना होगा। पहले यह 175 रुपये + जीएसटी था.

Chanakya Niti : अच्छी महिलाएं बना देती है पति के जीवन को स्वर्ग, जानिए क्या कहती है चाणक्य निति?

इसी तरह प्लेटिनम डेबिट कार्ड (platinum debit card)  के लिए पहले आपको 250 रुपये + जीएसटी देना होता था, लेकिन अब आपको 325 रुपये + जीएसटी देना होगा।

अब से प्राइड या प्रीमियम बिजनेस डेबिट (premium business debit card) कार्ड के लिए सालाना मेंटेनेंस चार्ज 425 रुपये + जीएसटी देना होगा, पहले यह 350 रुपये + जीएसटी था.

Chanakya Niti : अच्छी महिलाएं बना देती है पति के जीवन को स्वर्ग, जानिए क्या कहती है चाणक्य निति?