home page

सीनियर सिटीजन को अब FD से मिला मोटा पैसा, SBI ने की बल्ले बल्ले

sbi fd rates : सभी लोग एफडी में निवेश करने से पहले ये देखते है कि ये बैंक हमे कितना रिटर्न देगा अगर अच्छा रिटर्न देता है तो ही उसमें निवेश करता है। आपको बता दें कि अब एसबीआई बैंक ने सिनियर सिटीजन वालों को मौज कर दी है। अब सीनियर सिटीजन अपनी एफडी से मोटा पैसा कमा सकते है। आइए नीचे आर्टिकल में जानते है इस अपडेट के बारे में डिटेल से.

 | 
सीनियर सिटीजन को अब FD से मिला मोटा पैसा, SBI ने की बल्ले बल्ले

HARYANA NEWS HUB : अगर आप वरिष्ठ नागरिक हैं और फिक्स्ड डिपॉजिट ( fixed deposit rate ) में निवेश कर बेहतर रिटर्न( Better return on investment ) पाना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) की ओर से वरिष्ठ नागरिकों( senior citizens ) के लिए चलाई जा रही ‘एसबीआई वीकेयर एफडी’ ( SBI WeCare FD ) में निवेश करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2024 है. इस तारीख तक आप नई एफडी या मैच्योर हो चुकी एफडी को रिन्यू करा सकते हैं.


मई 2020 में बैंक ने एसबीआई वीकेयर( SBI WeCare ) नाम से वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए टर्म डिपॉजिट योजना शुरू( Term deposit scheme started ) की थी. शुरुआत में इसमें केवल सितंबर 2020 तक निवेश किया जा सकता था, लेकिन बैंक ने इस एफडी स्कीम की डेडलाइन को कई बार बढ़ाया है.

Aadhaar Card पर सरकार का बड़ा फैसला, 14 मार्च से पहले जरूर कर लें ये काम

31 मार्च को बंद हो रही वीकेयर स्कीम :

एसबीआई की वीकेयर स्कीम वरिष्ठ नागरिकों को शानदार रिटर्न हासिल होता है. हालांकि, इस स्कीम का लाभ लेने के लिए बस 22 दिन का समय बचा है, क्योंकि यह एफडी स्कीम 31 मार्च 2024 को बंद होने वाली है.

IRCTC : रेल में सफर के दौरान आए कोई परेशानी तो तुरंत कर दे ये काम

7.50 फीसदी ब्याज पाने का मौका :

इस योजना में सीनियर सिटीजंस को आम निवेशकों से ज्यादा ब्याज ऑफर किया जाता है. इस योजना के तहत 5 साल से 10 साल की एफडी पर 7.50 फीसदी का ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम में नेटबैंकिंग या योनो ऐप का इस्तेमाल करके या ब्रांच जाकर एफडी बुक कर सकते हैं. इसका ब्याज हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना मिल सकता है.