home page

RBI News : RBI ने इन 2 finance कंपनियों पर लगाई रोक, अब होगी 12 अप्रैल को स्पेशल ऑडिटिंग

RBI Update : मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ बता दें कि RBI (Reserve Bank Of India) ने 2 finance कंपनियों पर रोक लगा दी है भारतीय रिजर्व बैंक ने विशेष ऑडिट करने के लिए ऑडिटर्स की नियुक्ति को लेकर टेंडर मंगाए हैं। IIFL Finance और JM Financial Products के कारोबार में कुछ ​कमियों को देखते हुए RBI ने दोनों नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। IIFL Finance (आईआईएफएल फाइनेंस) पर प्रतिबंध 4 मार्च को लगाया गया, जबकि JM Financial Products (जेएम वित्तीय उत्पाद) पर 5 मार्च को लगाया है इसके बाद इन कंपनियों के खिलाफ एक स्पेशल ऑडिट तैयार किया जाएगा आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से...

 | 
RBI News : RBI ने इन 2 finance कंपनियों पर लगाई रोक, अब होगी 12 अप्रैल को स्पेशल ऑडिटिंग

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : RBI Big News 12 अप्रैल को नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFCs) IIFL Finance और JM Financial Products Ltd का स्पेशल ऑडिट शुरू करेगा. RBI ने स्पेशल ऑडिट करने के लिए ऑडिटर्स की नियुक्ति के लिए निविदाएं मंगाई हैं. मनीकंट्रोल (money cantrol) की रिपोर्ट के अनुसार आईआईएफएल फाइनेंस के मामले में स्पेशल ऑडिट कंपनी की गोल्ड लोन बुक (gold loan book) का होगा. आरबीआई ने कहा था

 

 

कि सुपरवाइजरी (supervisory) चिंताओं के कारण वह आईआईएफएल फाइनेंस द्वारा नए गोल्ड लोन जारी करने पर रोक लगा रहा है. RBI ने कहा कि रेगुलर (regular) ऑडिट में उठाए गए सावालों का पालन किया जा रहा है या नही, यह देखने के लिए एक स्पेशल ऑडिट किया जाएगा आइए जानते है इससे जुड़ी और अधिक जानकारी...

 

UP Big News : UP में लाखों किसानों को योगी सरकार ने दिया राहत भरा तोहफा, बकाया बिल जमा करने पर मिलेगी भारी छूट
 

 

 IIFL फाइनेंस लिमिटेड और JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड (JMFPL) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, केंद्रीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) नियामक उल्लंघनों की जांच के लिए IIFL फाइनेंस लिमिटेड और JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड (JMFPL) का एक स्पेशल ऑडिट शुरू करेगा।


यह स्पेशल ऑडिट आगामी 12 अप्रैल से किया जाएगा। बता दें कि IIFL फाइनेंस को गोल्ड लोन देने से रोक दिया गया है। वहीं JMFPL की बात करें तो शेयरों या डिबेंचर के फाइनेंसिंग पर प्रतिबंध का सामना करना पड़ रहा है।

 

UP Big News : UP में लाखों किसानों को योगी सरकार ने दिया राहत भरा तोहफा, बकाया बिल जमा करने पर मिलेगी भारी छूट
 

इन दोनों कंपनियों पर प्रतिबंध लगाते समय आरबीआई ने कहा था कि एक स्पेशल ऑडिट पूरा होने और कमियों को दूर करने के बाद ही प्रतिबंधों की समीक्षा की जाएगी।

ई-टेंडर जारी :

आरबीआई ने इन दोनों कंपनियों का स्पेशल ऑडिट करने के लिए एक ई-टेंडर जारी किया है। जिन ऑडिट फर्म को स्पेशल ऑर्डिट में रुचि है, वो आवेदन कर सकते हैं।

अहम बात है कि फॉरेंसिक ऑडिट के लिए सेबी की ऑडिट फर्म टेंडर प्रक्रिया में भाग ले सकती हैं। आरबीआई की वेबसाइट के मुताबिक ऑडिट के लिए चयनित फर्मों को 12 अप्रैल, 2024 को काम सौंपा जाएगा।

UP Big News : UP में लाखों किसानों को योगी सरकार ने दिया राहत भरा तोहफा, बकाया बिल जमा करने पर मिलेगी भारी छूट
 


IIFL फाइनेंस पर कब हुई कार्रवाई :

बता दें कि 4 मार्च, 2024 को केंद्रीय रिजर्व बैंक ने तत्काल प्रभाव से ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए IIFL फाइनेंस को नए गोल्ड लोन स्वीकृत करने और वितरित करने से रोक दिया था।

31 दिसंबर, 2023 तक IIFL फाइनेंस ग्रुप की मैनजमेंट के तहत कुल समेकित संपत्ति (एयूएम) में गोल्ड लोन का हिस्सा 32 प्रतिशत (24,692 करोड़ रुपये) और IIFL फाइनेंस के स्टैंडअलोन एयूएम का 79 प्रतिशत था। 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में गोल्ड लोन ब्रांच हैं, जिनमें लगभग 15,000 कर्मचारी हैं।

UP Big News : UP में लाखों किसानों को योगी सरकार ने दिया राहत भरा तोहफा, बकाया बिल जमा करने पर मिलेगी भारी छूट

जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स के लिए 5 मार्च, 2024 को आरबीआई ने इसे तत्काल प्रभाव से शेयरों और डिबेंचर के खिलाफ किसी भी प्रकार का फाइनेंस प्रोवाइडर करने से रोक दिया, जिसमें आईपीओ के खिलाफ ऋण की मंजूरी और वितरण भी शामिल था।