home page

UP Big News : UP में लाखों किसानों को योगी सरकार ने दिया राहत भरा तोहफा, बकाया बिल जमा करने पर मिलेगी भारी छूट

UP News : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ हाल ही में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने किसानों को एक बहुत ही बड़ा तोहफा दिया है यह तोहफा होली त्यौहार के आगमन पर दिया गया है दरअसल किसानो को सिंचाई के लिए ट्यूबवेल कनेक्शन (tube well connection) पर फ्री बिजली देने का फैसला किया है और इसके साथ-साथ जो पीछे का बकाया बिजली बिल भरने पर किसानों को काफी भारी छूट देने का फैसला किया है आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से....

 | 
UP Big News : UP में लाखों किसानों को योगी सरकार ने दिया राहत भरा तोहफा, बकाया बिल जमा करने पर मिलेगी भारी छूट

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : UP UPDATE बता दे कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में कई लाखों किसानों के चेहरे मुस्कान लाने के लिए सबसे अच्छा कार्य किया है बता दे कि हाल ही में योगी सरकार ने लाखों किसानों के लिए सिंचाई करने के लिए ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए बिजली का बिल मुफ्त कर दिया और इसके साथ ही पीछे का बकाया बिल को भी छूट से भरने का निर्णय लिया है प्रदेश सरकार ने किसानों को होली का तोहफा दिया है।

सिंचाई के लिए न केवल मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा, बल्कि पुराना बकाया एकमुश्त या किश्तों में जमा करने पर सरचार्ज में भारी छूट भी मिलेगी आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी...

Arvind Kejriwal Arested : केजरीवाल को अरेस्ट करने के बाद सरकार ने दिया संकेत, जानिए केजरीवाल की गिरफ्तारी पर क्या बोल गए दिग्विजय सिंह?

सिंचाई के लिए ट्यूबवैल कनेक्शन पर फ्री बिजली के किसानों को मीटर लगवाना होगा और 31 मार्च 2023 से पहले का बकाया अदा करना होगा। जो निजी नलकूप किसान उपभोक्ता निशुल्क बिजली का लाभ लेना चाहते हैं.

Arvind Kejriwal Arested : केजरीवाल को अरेस्ट करने के बाद सरकार ने दिया संकेत, जानिए केजरीवाल की गिरफ्तारी पर क्या बोल गए दिग्विजय सिंह?


उन्हें सबसे पहले उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन (power corporation) के पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। नलकूप कनेक्शन पर मीटर लगवाना होगा। केवाईसी (kyc) पूरी करानी होगी। 

निजी नलकूप बिजली कनेक्शन पर किए जा रहे घरेलू उपयोग के उपकरणों में एक एलईडी बल्ब एवं एक पंखा अनुमन्य करने के बिंदू पर आवेदन करते समय पंजीकरण कराना होगा।

फ्री बिजली योजना का लाभ एक अप्रैल 2023 से उन्हीं किसान उपभोक्ताओं को दिया जाएगा जिनके द्वारा 31 मार्च 2023 तक के बिजली बिलों के बकाये का पूर्ण भुगतान कर दिया होगा।

Arvind Kejriwal Arested : केजरीवाल को अरेस्ट करने के बाद सरकार ने दिया संकेत, जानिए केजरीवाल की गिरफ्तारी पर क्या बोल गए दिग्विजय सिंह?

किसानों को पंजीकरण के समय शेष बकाये को एक साथ या किश्तों में जमा करने के विकल्प का चयन करना होगा। उपभोक्ता को पंजीकरण के समय 31 मार्च 2023 तक के कुल बकाये की 30 प्रतिशत धनराशि पंजीकरण राशि के रूप में जमा करनी होगी।


पंजीकरण के समय यदि उपभोक्ता समस्त बकाये का एकमुश्त भुगतान निश्चित समय में करता है तो सरचार्ज में 100 प्रतिशत छूट मिलेगी।

मासिक किश्तों में भुगतान पर सरचार्ज में 90 प्रतिशत और छह मासिक किश्तों का भुगतान पर सरचार्ज में 80 प्रतिशत की छूट मिलेगी। योजना का लाभ लेने को 30 जून तक पंजीकरण किया जा सकेगा।

Arvind Kejriwal Arested : केजरीवाल को अरेस्ट करने के बाद सरकार ने दिया संकेत, जानिए केजरीवाल की गिरफ्तारी पर क्या बोल गए दिग्विजय सिंह?

पीवीवीएनएल अफसरों का कहना है कि पंजीकरण की 30 जून तक की सीमा है। इसके बाद धनराशि का योजना की जारी शर्तों के अनुसार बकाया जमा कराना होगा।

उपभोक्ता अपना पंजीकरण uppcl. org के माध्यम से या किसी भी विभागीय खड, उपखंड कायर्यालय, विभागीय कैश काउटर अथवा जन सुविधा केन्द्र में जाकर छूट संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Arvind Kejriwal Arested : केजरीवाल को अरेस्ट करने के बाद सरकार ने दिया संकेत, जानिए केजरीवाल की गिरफ्तारी पर क्या बोल गए दिग्विजय सिंह?


किसानों और बिजली बिल पर एक नजर :

1 - सूबे में निजी नलकूप उपभोक्ता 14 लाख 32 हजार

2 - पश्चिमांचल के 14 जिलों में करीब पांच लाख निजी नलकूप उपभोक्ता

3 - मार्च 2023 तक किसान दे रहा बिजली बिल 85 रुपये प्रति हॉर्सपावर

Arvind Kejriwal Arested : केजरीवाल को अरेस्ट करने के बाद सरकार ने दिया संकेत, जानिए केजरीवाल की गिरफ्तारी पर क्या बोल गए दिग्विजय सिंह?

4 - अप्रैल 2023 से दस हार्सपावर तक किसानों की बिजली हुई फ्री

5 - पश्चिमांचल के पांच लाख किसानों के हर महीने बचेंगे 400 करोड़ से ज्यादा

6 - मेरठ और बागपत जिलों के 76 हजार किसानों के हर महीने करीब 60 करोड़ बचेंगे

Arvind Kejriwal Arested : केजरीवाल को अरेस्ट करने के बाद सरकार ने दिया संकेत, जानिए केजरीवाल की गिरफ्तारी पर क्या बोल गए दिग्विजय सिंह?