home page

Gold-Silver Price : सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, दामों में आई भारी गिरावट

gold silver latest price 2024 : दोस्तों बता दें कि gold खरीदने वालों के लिए बहुत ही खुशखबरी की बात है क्योंकि आज यानी 27 मार्च को देश में 24 कैरेट सोने (carat gold) की कीमत 300 रुपये यानी 0.45% घटकर  66,420 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 60,840 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है हर दिन सोने चांदी की नई कीमतें दर्ज की जाती है. अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दें कि भारतीय सर्राफा बाजार (Indian bullion market) में सोना सस्ता हुआ है आपके पास खरीददारी करने का सुनहरा मौका है तो ऐसे में मार्केट जाने से पहले ताजा रेट जरूर चेक कर लें आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से....

 | 
Gold-Silver Price : सोना खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, दामों में आई भारी गिरावट 

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की खरीदारी करने वालों के लिए खुशखबरी है. आज यानी 27 मार्च को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. ऐसे में अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए काफी फायदेमेंद रहने वाला है. आज आपके पास सस्ते रेट पर सोना-चांदी खरीदने का मौका है.

सोने-चांदी की खरीद से पहले आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आज सोना-चांदी किस भाव (Gold-Silver Rate Today) पर मिल रहा है. यहां हम आपको सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट (Latest Gold Rate In India) के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे आपको पता लग जाएगा कि आज आपके शहर में सोना-चांदी किस भाव पर मिल रहा है आइए जानते है पूरी जानकारी नीचे दिए गए आर्टिकल में...

Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब स्टेशन पर ही मिलेगी कन्फर्म टिकट

 
वहीं, चांदी का भाव 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 66243 है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 73903 रुपये है. 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 66268 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह  66243 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों सस्ते हुए हैं. 

Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब स्टेशन पर ही मिलेगी कन्फर्म टिकट


जानिये सोने चांदी के ताजा रेट :

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर  65979 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट)  प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 60679 रुपये का हो गया है. 

इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 49682 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट)  आज सस्ता  होकर 38752 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 73903 रुपये की हो गई है.

Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब स्टेशन पर ही मिलेगी कन्फर्म टिकट

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव :

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. इसी वजह से कल यानी 25 मार्च को होली के चलते रेट्स जारी नहीं किए गए थे. 

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब स्टेशन पर ही मिलेगी कन्फर्म टिकट


सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला?

शुद्धता    शुक्रवार शाम के रेट    मंगलवार सुबह का भाव    कितने बदले रेट

सोना (प्रति 10 ग्राम)    999        66268    66243    25 रुपये सस्ता

सोना (प्रति 10 ग्राम)    995         66003    65979    24 रुपये सस्ता

सोना (प्रति 10 ग्राम)    916         60702    60679    23 रुपये सस्ता

सोना (प्रति 10 ग्राम)    750         49701    49682    19 रुपये सस्ता

Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब स्टेशन पर ही मिलेगी कन्फर्म टिकट


सोना (प्रति 10 ग्राम)    585         38767    38752    15 रुपये सस्ता

चांदी (प्रति 10 ग्राम)    585         74052    73903    149 रुपये सस्ती

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. 


ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Indian Railway : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब स्टेशन पर ही मिलेगी कन्फर्म टिकट