home page

Gold Price Today : सोने के दामों में आई फिर से बढ़ोतरी, चेक करें आज का दाम

Gold Silver Latest Rate 2024 : बता दें कि अगर आप भी सोना खरीदना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बेहद ही काम की है क्योंकि आज के दिन में सोने के दामों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है पिछले कई दिनों से सोने की कीमतें आसमान को छू रही है. सोना चांदी के रेट रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए है. अब सोने खरीदने के लिए ग्राहकों की जेब पर असर पड़ेगा. क्या आगे और भी सोने के रेट बढ़ सकते है आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से....
 
 | 
Gold Price Today : सोने के दामों में आई फिर से बढ़ोतरी, चेक करें आज का दाम 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : कमोडिटी की कीमत में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. जियो पॉलिटिकल क्राइसिस के कारण सोना-चांदी (Gold Price Today) की रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है.


MCX पर जून डिलिवरी वाला सोना 70600 रुपए प्रति ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. इससे पिछले हफ्ते यह 67700 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. मतलब, इस हफ्ते सोना 2900 रुपए महंगा हो गया. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 2330 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुआ आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी...

MP Weather : मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश, अलर्ट जारी

चांदी में इस हफ्ते आया 5850 रुपए का उछाल :


MCX पर मई डिलिवरी वाली चांदी 80850 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. उससे पिछले हफ्ते यह 75000 रुपए के स्तर पर बंद हुई थी. ऐसे में चांदी के भाव में इस हफ्ते 5850 रुपए का बड़ा उछाल दर्ज किया गया.  इंटरनेशनल मार्केट में इस हफ्ते चांदी 27.5 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुई।

MP Weather : मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश, अलर्ट जारी

यहां जानिये 14 से लेकर 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव :

इधर दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 150 रुपए की गिरावट के साथ 69900 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ. चांदी की बात करें तो वह 700 रुपए की गिरावट के साथ 81000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. 

MP Weather : मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश, अलर्ट जारी


IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का भाव इस हफ्ते 6988 रुपए प्रति ग्राम रहा.

22 कैरेट का भाव 6820 रुपए, 20 कैरेट का भाव 6220 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5660 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4507 रुपए प्रति ग्राम रहा. इसमें 3% GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है।


MCX पर गोल्ड के लिए कहां सपोर्ट और अवरोध है :

HDFC Securities के हेड (कमोडिटी एंड करेंसीज) अनुज गुप्ता ने कहा कि अभी सोना और चांदी में तेजी बनी रहेगी जब तक यह 2225 डॉलर के ऊपर बना रहता है. शॉर्ट टर्म में कॉमेक्स गोल्ड 2370 डॉलर और 2400 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच सकता है. 

MP Weather : मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश, अलर्ट जारी


MCX पर जून डिलिवरी वाले गोल्ड के लिए 72650 रुपए पर पहला और 73555 रुपए पर दूसरा अवरोध है. 69200/69022 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर सपोर्ट बना हुआ है।

MCX पर चांदी के लिए कहां सपोर्ट और अवरोध है?

MCX पर मई डिलिवरी वाली चांदी के लिए इमीडिएट आधार पर 82605 रुपए प्रति किलोग्राम पर अवरोध है. उसके बाद 84000/86600 रुपए के स्तर पर अवरोध है.

MP Weather : मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश, अलर्ट जारी

गिरावट की स्थिति में 75700 रुपए पर पहला और 72800 रुपए पर दूसरा सपोर्ट है. कॉमेक्स पर सिल्वर में 30 डॉलर प्रति आउंस का स्तर दिख सकता है. आने वाले समय में $34-$35 डॉलर का स्तर भी दिख सकता है।