home page

MP Weather : मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश, अलर्ट जारी

MP Weather Update : बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार IMD ने मध्यप्रदेश के कई जिलों को लेकर तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है IMD की रिपोर्ट के मुताबिक़ मध्य प्रदेश में इन जिलों में आज तेज बारिश होगी और इसके पश्चात ही दिन के तापमान भी कम देखने को मिलेंगे आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से...
 
 | 
MP Weather : मध्य प्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश, अलर्ट जारी

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : मप्र में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. प्रदेश में अनेक स्थानों पर बादल छाने के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, रविवार को कई जिलों में बारिश के आसार हैं.

मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि जिन जिलों में बारिश होगी, वहां मौसम तीन दिन तक ऐसा ही बना रहेगा. रुक-रुक कर बारिश हो सकती है. गर्मी से राहत मिलेगी.

Gori Nagori ने ठुमका गाने पर ऐसी लचकाई पतली कमर, बूढ़ों में भी आ गई जवानी


यहां है आज बारिश के आसार :

प्रदेश में मौसम बदलने का असर कई जिलों में देखने को मिलेगा. इसके चलते रविवार को विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट एवं मैहर जिले (Vidisha, Raisen, Sehore, Narmadapuram, Harda, Burhanpur, Khandwa, Khargone, Singrauli, Sidhi, Mauganj, Anuppur, Shahdol, Umaria, Katni, Jabalpur, Narsinghpur, Balaghat and Maihar districts.) में वर्षा होने के आसार हैं.

Gori Nagori ने ठुमका गाने पर ऐसी लचकाई पतली कमर, बूढ़ों में भी आ गई जवानी

इसलिए होगी अप्रैल में बारिश :

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अलग-अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के साथ ही बंगाल की खाड़ी में एक प्रति चक्रवात भी मौजूद है. इस वजह से रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला तीन दिन तक बना रह सकता है.

Gori Nagori ने ठुमका गाने पर ऐसी लचकाई पतली कमर, बूढ़ों में भी आ गई जवानी


बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी :

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से नमी आने का सिलसिला शुरू हो गया है. कई जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है. इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट होगी. हालांकि, इसके बाद भी उमस परेशान कर सकती है.

Gori Nagori ने ठुमका गाने पर ऐसी लचकाई पतली कमर, बूढ़ों में भी आ गई जवानी

मौसम प्रणालियों का हो रहा असर :


मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि मौसम प्रणालियों के असर से वातावरण में नमी आने लगी है. दरअसल, वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है.

उत्तराखंड (uttrakhand) में भी एक द्रोणिका बनी हुई है. दक्षिणी छत्तीसगढ़ से लेकर विदर्भ, कर्नाटक (karnataka) , तमिलनाडु (tamilnaadu) और मराठवाड़ा होते हुए कोमरीन तक एक द्रोणिका बनी है.

Gori Nagori ने ठुमका गाने पर ऐसी लचकाई पतली कमर, बूढ़ों में भी आ गई जवानी