home page

Bank Holiday : जानिए मार्च महीने में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, जारी हुई लिस्ट

Bank Holiday in March 2024 : अगर आपको मार्च महीने में बैंकों से जुड़े काम है तो आप जल्द से जल्द निपटा लें क्योंकि मार्च महीने में 11 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं| जिसके चलते आप अपना काम नहीं कर पाएंगे लिए जानते हैं बैंक कब बंद होने वाले है छुट्टियों की लिस्ट...

 | 
 Bank Holiday : जानिए मार्च महीने में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, जारी हुई लिस्ट

HARYANA NEWS HUB, New Delhi : आपको बैंक से कोई न कोई काम कभी न कभी तो पड़ता ही होगा, जिसके लिए आपको खुद बैंक जाना पड़ता होगा। हालांकि, वैसे तो बैंक से जुड़े ज्यादातर काम ऑनलाइन (Online) हो गए हैं, लेकिन फिर भी कुछ काम ऐसे हैं जिनके लिए बैंक जाना पड़ता है। ऐसे में आप जब भी बैंक जाएं, तो आपको पहले पता होना चाहिए कि आज बैंक खुला है या बंद है,


क्योंकि बैंक की छुट्टियां (Bank holidays) रहती हैं। इसी कड़ी में फरवरी का महीना खत्म होने वाला है और अब मार्च का महीना आने वाला है। ऐसे में आपके लिए जानना जरूरी हो जाता है कि मार्च में बैंकों की कब-कब छुट्टियां होंगी। तो चलिए जानते हैं कि मार्च 2024 महीने में बैंकों की कितनी छुट्टियां (Bank Holiday) रहने वाली हैं। आप आगे इस बारे में जान सकते हैं... 

Drink : आप भी शराब के साथ खाने का शोक रखते है तो ये 4 चीजें आपके लिए हो सकती है मौत का कारण


मार्च में इस-इस दिन बैंक रहेंगे बंद-

1, 3, 8 और 9 मार्च

1 मार्च को चापचूर कुट के कारण मिजोरम में, 3 मार्च को रविवार की साप्ताहिक छुट्टी के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

8 मार्च को महा शिवरात्रि/शिवरात्रि अवकाश और 9 मार्च को दूसरे शनिवार के कारण सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी


10, 12 और 17 मार्च

10 मार्च को रविवार के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे, 12 मार्च को रमजान की शुरुआत के कारण प्रतिबंधित अवकाश

17 मार्च को रविवार होने की वजह से देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी 

Drink : आप भी शराब के साथ खाने का शोक रखते है तो ये 4 चीजें आपके लिए हो सकती है मौत का कारण
 

22 से 25 मार्च तक

22 मार्च को बिहार दिवस के कारण पटना में बैंक बंद रहेंगे, 23 मार्च को भगत सिंह के शहीदी दिवस के कारण कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी

24 मार्च को रविवार के कारण पूरे देश के बैंकों में अवकाश रहेगा, इस दिन होलिका दहन भी है और 25 मार्च को होली/डोलयात्रा के कारण देशभर के बैंक बंद रहेंगे।

29 से लेकर 31 मार्च तक

29 मार्च को गुड फ्राइडे (Good Friday) के कारण बैंक बंद रहेंगे, 30 मार्च कौ महीने का चौथा यानी आखिरी शनिवार होने के कारण देशभर में बैंकों में काम नहीं होगा


31 मार्च को रविवार होने के कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी।