home page

UP News : यूपी के किसानों की होगी बल्ले बल्ले सरकार इस शहर में बनाएगी 6 नए सेक्टर जानिए!

Jewar Airport : योगी सरकार उत्तर प्रदेश के इस शहर में 1500 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण पर करीब 3000 करोड रुपए खर्च करने वाली है। बता दें कि अगले 1 साल में अथॉरिटी 5000 हेक्टेयर का लैंड बैंक बनाएगी। वहीं अगले 10 साल तक यह लैंड बैंक (land bank) के लिए काफी होगा। बता दें कि इससे किसानों की जमीन अधिग्रहण करने पर उनको अच्छी खासी मोटी रकम दी जाएगी। आईए जानते हैं पूरी अपडेट नीचे खबर में विस्तार से...

 | 
UP News : यूपी के किसानों की होगी बल्ले बल्ले सरकार इस शहर में बनाएगी 6 नए सेक्टर जानिए!

HARYANA NEWS HUB, लखनऊ : नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, जेवर किसानों को जल्द होगा फायदा! यमुना अथॉरिटी जेवर एयरपोर्ट के पास औद्योगिक, आवासीय और लॉजिस्टिक पार्क (Residential and Logistics Park) के लिए जमीन खरीदेगी. प्राधिकरण ने छह सेक्टरों के दस गांवों की करीब 1500 हेक्टेयर जमीन को बसाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा है। इसके अलावा, संपत्ति के कुल मूल्य का दस प्रतिशत माफ कर दिया जाएगा।

Liquor : ये है भारत में पियक्कड़ों की पसंदीदा शराब, पीने वाले कर रहे है बेहद पसंद

प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) जमीन खरीदेगी. प्राधिकरण सेक्टर-5, 6, 7, 8, 9 और में जमीन खरीदेगा 2041 सेक्टर मास्टर प्लान में ये बातें शामिल हैं। इसमें सेक्टर-5 में रहने वाले लोग हैं। सेक्टर-6 औद्योगिक है, 

सेक्टर-7 और 8 वेयर हाउसिंग और लॉजिस्टिक्स (मिश्रित भूमि उपयोग) हैं, और सेक्टर-9 और 11 संस्थागत हैं। इस क्षेत्र में दस गांव खरीदे जाएंगे। प्राधिकरण ने इसका प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेज दिया है। मूल्य का दस प्रतिशत भी भेजा जाएगा। ताकि काम शुरू हो सके.

Liquor : ये है भारत में पियक्कड़ों की पसंदीदा शराब, पीने वाले कर रहे है बेहद पसंद


प्राधिकरण को 1500 करोड़ रु-

यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) को जमीन खरीदने के लिए धन की कमी नहीं होगी। सरकार ने बिना ब्याज के 1,500 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. इससे पहले सरकार प्राधिकरण को 1800 करोड़ रुपये दे चुकी है। 

शर्त यह है कि प्राधिकरण को सरकार के बराबर ही राशि खर्च करनी होगी। 1,500 हेक्टेयर जमीन खरीदने में करीब 3,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे. अगले एक साल में अथॉरिटी 5,000 हेक्टेयर का लैंड बैंक बनाएगी. अगले दस साल तक यह लैंड बैंक के लिए काफी होगा.

Liquor : ये है भारत में पियक्कड़ों की पसंदीदा शराब, पीने वाले कर रहे है बेहद पसंद

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डाॅ. अरुणवीर सिंह (CEO Dr. Arunveer Singh) ने कहा, ''जेवर हवाई अड्डे के पास आवासीय, औद्योगिक और लॉजिस्टिक गतिविधियों के लिए 1500 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।'' प्रस्ताव राज्य प्रशासन को भेज दिया गया है।''

इन सेक्टरों में ली जाएगी जमीन-

एच सूची भूमि के बारे में जानकारी प्रदान करती है, जो विभिन्न गांवों में उपलब्ध है। नीचे गाँवों के नाम, क्षेत्र और भूमि की मात्रा दी गई है:

Liquor : ये है भारत में पियक्कड़ों की पसंदीदा शराब, पीने वाले कर रहे है बेहद पसंद

कानपुर-
सेक्टर: 6, 7, 8
जमीन (हेक्टेयर): 256
जौन चाना
सेक्टर: 11
जमीन (हेक्टेयर): 18
मुढ़रह
सेक्टर: 6, 7, 8
जमीन (हेक्टेयर): 298
म्याना
सेक्टर: 5, 11
जमीन (हेक्टेयर): 87
कल्लूपुरा
सेक्टर: 5
जमीन (हेक्टेयर): 220
मिलक करीमाबाद
सेक्टर: 8
जमीन (हेक्टेयर): 13
दस्तमपुर
सेक्टर: 8
जमीन (हेक्टेयर): 235
इस्मालनगर
सेक्टर: 6
जमीन (हेक्टेयर): 20
नगला शाहपुर
सेक्टर: 6, 7, 8
जमीन (हेक्टेयर): 138