home page

SBP Update : पाकिस्तानी बैंक लोगों को बाँट रही है नकली नोट, जनता का आया गुस्सा, स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला करेगी कार्यवाही

State Bank Of Patiyala : पाकिस्तान (pakistan) में न सिर्फ आधे अधूरे नोट छापे गए बल्कि इन नोटों को बैंकों (bank) तक पहुंचा भी दिया गया और इसे लोगों को बांटा भी जाने लगा। इस दौरान किसी को भी इस बारे में पता नहीं चला अब घटना सामने आने के बाद पाकिस्तान में लोगों को गुस्सा सोशल मीडिया (social media) पर फूट पड़ा है चाहे खाने की बात हो या फिर किसी भी बुनियादी जरूरत की पाकिस्तान की हालात खस्ती हो रखी है। इस बीच एक और अजीबो-गरीब मामला पाकिस्तान से आ रहा है जिसमें पाकिस्तानी बैंक लोगों को अधूरी छपी हुई नकली नोट बांट रही है आइए जानते है खबर में विस्तार से-

 | 
SBP Update : पाकिस्तानी बैंक लोगों को बाँट रही है नकली नोट, जनता का आया गुस्सा, स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला करेगी कार्यवाही 

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : पाकिस्तान की आर्थिक बदहाली की हालत पूरी दुनिया के सामने आ चुकी है। देश में रोटी के लिए लोगों की लंबी-लंबी कतारें तो पूरी दुनिया ने देखी हैं, लेकिन अब कंगाली का आलम ये है पाकिस्तान में कई नोट अधूरे छप रहे हैं और बैंक उसको लोगों में बांट रही है। जब लोगों को इसके बारे में जब पता चला कि बैंक नकली नोट दे रही है

तब लोगों ने इसके ऊपर नाराजगी जताई गुरुवार को एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक (Central bank) ने कहा है कि वह इस बात की जांच कर रहा है कि 1,000 रुपये मूल्यवर्ग के कुछ गलत मुद्रित बैंक नोट वाणिज्यिक बैंकों को कैसे जारी किए गए थे आइए जानते है नीचे आर्टिकल में...

Success Story : कोचिंग के बिना ही लधिमा ने क्रैक की UPSC परीक्षा की पास, पहले ही रिजल्ट में 19वीं रैंक लाकर बनी IAS ऑफिसर


ग्राहकों की शिकायत के बाद चला पता-

पाकिस्तान के प्रमुख अखबार डॉन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने मंगलवार को आधे प्रिंट नोट के मामले की जांच की घोषणा की है।

Success Story : कोचिंग के बिना ही लधिमा ने क्रैक की UPSC परीक्षा की पास, पहले ही रिजल्ट में 19वीं रैंक लाकर बनी IAS ऑफिसर

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक शख्स खुद को नेशनल बैंक ऑफ पाकिस्तान (एनबीपी) की मॉडल कॉलोनी शाखा का मैनेजर बता रहा है। शख्स ने 1000 रुपये के दो नोट पकड़े हुए हैं,

Success Story : कोचिंग के बिना ही लधिमा ने क्रैक की UPSC परीक्षा की पास, पहले ही रिजल्ट में 19वीं रैंक लाकर बनी IAS ऑफिसर
 

जो सिर्फ एक तरफ ही छपे हुए हैं। एक और हैरान करने वाली बात है कि इन नोटों के बारे में बैंक कर्मचारियों को भी तब पता चला जब ग्राहकों ने इन आधे प्रिंट नोटों की शिकायत की।

हर बंडल में मिल रहे आधे ऐसे नोट-

वायरल वीडियो में कर्मचारी को कहते सुना जा सकता है कि मुझे नहीं पता कि कितने बंडल पहले भेजे जा चुके हैं। हमें इस बारे में तब पता चला जब एक ग्राहक ने इन्हें लौटा दिया। इसके बाद शख्स एक अन्य बैंक कर्मचारी के मेज के पास कैमरा लेकर पहुंचता है,

Success Story : कोचिंग के बिना ही लधिमा ने क्रैक की UPSC परीक्षा की पास, पहले ही रिजल्ट में 19वीं रैंक लाकर बनी IAS ऑफिसर
 

जो नोटों के एक बंडल की जांच कर रहा था। जैसे ही कर्मचारी ने बंडल को पलटना शुरू किया, एक के बाद एक चौथा नोट ऐसा था जो सिर्फ एक ही तरफ से प्रिंट था। मैनेजर ने आगे कहा कि हर बंडल में कम से कम दो नोट इस तरह आधे छपे हुए हैं।