home page

Success Story : कोचिंग के बिना ही लधिमा ने क्रैक की UPSC परीक्षा की पास, पहले ही रिजल्ट में 19वीं रैंक लाकर बनी IAS ऑफिसर

IAS Officer Laghima Tiwari : आपने भी कई बार सफलता की कहानी को देखा और सुना होगा लेकिन आज हम आपको ऐसे शख्स के बारे में बताना चाहते है बता दें कि मिली जानकारी के मुताबिक़ आईएएस अधिकारी लघिमा तिवारी ने बहुत ही शानदार कार्य किया है लेकिन उन्होंने अपनी बैचलर की डिग्री दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (technological university) से प्राप्त की,  लघिमा ने यूपीएससी उम्मीदवारों को सलाह दी है कि भले ही वे कुछ घंटों के लिए पढ़ाई करें, लेकिन लगातार प्रयास करते रहें, इससे उन्हें अच्छे रिजल्ट प्राप्त होंगे आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी...
 
 | 
Success Story : कोचिंग के बिना ही लधिमा ने क्रैक की UPSC परीक्षा की पास, पहले ही रिजल्ट में 19वीं रैंक लाकर बनी IAS ऑफिसर

HR NEWS HUB (ब्यूरो) : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (upsc civil services exam) में सफलता पाने के लिए कैंडिडेट्स (candidates)  दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं। मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए वे कोचिंग संस्थानों (coaching institutes) का रुख करते हैं, जहां तैयारी के लिए अच्छी-खासी फीस भी खर्च करते हैं। हालांकि, आज हम सक्सेस स्टोरी कॉलम में, जिस आईएएस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं, उन्होंने बिना किसी कोचिंग (coaching) के यह परीक्षा पास की है। उनकी यह सफलता एक और मायने में खास हो जाती है,क्योंकि बिना किसी कोचिंग के पर पहली बार में सबसे मुश्किल एग्जाम को क्रैक (crack) किया है

राजस्थान के अलवर जिले (Alwar district) की निवासी लघिमा तिवारी (laghima tiwari) ने शुरुआती पढ़ाई यहीं से पूरी की है। इसके बाद दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (Delhi Technological University) से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (Electronics and Communication Engineering) में उन्होंने ग्रेजुएशन (Graduation) की डिग्री ली है। बैचलर की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (union public service commison) की ओर से आयोजित होने वाली सिविल सर्विसेज परीक्षा (CSE) की तैयारी शुरू कर दी थी। हालांकि, इसके लिए उन्होंने कोई कोचिंग नहीं ली।

EPFO Joint Declaration : 90 प्रतिशत लोगों को नहीं पता PF अकाउंट में profile में कैसे होगा बदलाव, जानें ये टिप्स

बस वे अपनी तैयारी में जुटी रहीं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, परीक्षा के पैटर्न को (pattern) समझने से लेकर तैयारी तक के लिए उन्होंने यूट्यूब (youtube) पर मौजूद टॉपर्स (topers) के इंटरव्यू (interview) की मदद ली। उन्होंने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैंडिडेट्स से यह समझने की कोशिश कि उनकी एग्जाम के लिए क्या रण्नीति रही। इसको ही फॉलो करते हुए मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जानिये इससे जुड़ी और अधिक जानकारी.....

EPFO Joint Declaration : 90 प्रतिशत लोगों को नहीं पता PF अकाउंट में profile में कैसे होगा बदलाव, जानें ये टिप्स

IAS Officer Laghima Tiwari Rank: पहले प्रयास में हासिल की 19वीं रैंक-

लघिमा तिवारी (Laghima Tiwari) की ओर से परीक्षा को लेकर बनाई गई रणनीति इतनी सटीक थी कि पहले ही अटेम्प्ट में ही उन्होंने यह एग्जाम क्रैक (exam crack) किया, बल्कि 19वीं रैंक हासिल की थी। इस रैंक के साथ वे IAS अफसर बन गईं। लघिमा ने लिखित परीक्षा में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 853 अंक और व्यक्तित्व परीक्षण में 180 अंक प्राप्त किये थे। अफसर का कुल स्कोर 1033 रहा था। वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता से मिलने वाले सपोर्ट को देती हैं।

टॉपर्स से ली सीख-
साल 2021 में ग्रेजुएशन (Graduation) की पढ़ाई पूरी करने के बाद, लघिमा ने यूपीएससी सिविल सेवा (upsc civil services) परीक्षा की तैयारी के शुरू कर दी और साल भर इसके लिए डटी रही. मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) के मुताबिक, एक इंटरव्यू में लघिमा ने कहा था कि उन्होंने यूट्यूब पर टॉपर्स के इंटरव्यू से काफी नॉलेज प्राप्त की है और उन्होंने उसी के जरिए स्टेटिक पार्ट, बेसिक जीएस और करंट अफेयर्स (currant affairs) को कवर किया.

EPFO Joint Declaration : 90 प्रतिशत लोगों को नहीं पता PF अकाउंट में profile में कैसे होगा बदलाव, जानें ये टिप्स

ये थी लघिमा की ट्रिक (trick) -
लघिमा ने किसी कोचिंग जॉइन (coaching join) करने के बजाय टेस्ट सीरीज और सेल्फ स्टडी पर ज्यादा भरोसा किया और यही उनकी सफलता का सबसे बड़ा कारण बना. यहीं वो ट्रिक थी, जिसके जरिए वह ऑल इंडिया 19वीं रैंक हासिल करने में सफल हो पाईं.

EPFO Joint Declaration : 90 प्रतिशत लोगों को नहीं पता PF अकाउंट में profile में कैसे होगा बदलाव, जानें ये टिप्स

लघिमा ने दी उम्मीदवारों (candidate) के यह खास सलाह-
लघिमा निरंतरता के मंत्र में विश्वास करती है. उन्होंने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि भले ही वे कुछ घंटों के लिए पढ़ाई करें, लेकिन लगातार प्रयास करते रहें, इससे निस्संदेह उन्हें सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त होंगे. उन्होंने उम्मीदवारों से पहले से परीक्षा की तैयारी की रणनीति बनाने का भी आग्रह किया और निरंतर प्रयास और रिवीजन के महत्व पर जोर दिया.