home page

RBI Update : RBI ने 2,000 रूपये के नोट को लेकर दी बड़ी अपडेट, जानिए?

RBI News : भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा पिछले साल 2000 के नोट को पूर्ण रूप से बंद कर दिया है. लेकिन अभी तक बैंक में 97.5 प्रतिशत ही नोट वापस आए हैं. हाल ही में आरबीआई ने 2000 के नोट को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve bank of india) ने 2,000 रुपये के नोटों पर जरूरी जानकारी दी है। उसने बताया है कि सोमवार यानी 1 अप्रैल, 2025 को लोग 2,000 रुपये के नोट जमा या बदल नहीं पाएंगे वैसे तो बैंकों में इन्‍हें जमा करने की डेडलाइन बहुत पहले खत्‍म हो गई थी। लेकिन, केंद्रीय बैंक के इश्‍यू ऑफिस (issue office) में इन्‍हें बदला जा रहा है आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में...
 
 | 
RBI Update : RBI ने 2,000 रूपये के नोट को लेकर दी बड़ी अपडेट, जानिए?

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : RBI Big update भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले साल 19 मई को चौंकाते हुए 2,000 रुपये के बैंक नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी। इस ऐलान के साथ इन्‍हें सर्कुलेशन (circulation) से हटाने का फैसला किया गया था। हालांकि, उसने कहा था कि 2,000 रुपये के नोट मान्‍य बने रहेंगे। इन करेंसी नोटों को बदलने या जमा करने की डेडलाइन (deadline) महीनों पहले खत्‍म हो चुकी है

देश की सबसे बड़ी बैंक आरबीआई के द्वारा इस फाइनेंशियल ईयर खाते को क्लोजिंग करने की वजह से 1 अप्रैल को 2 हजार रुपये के नोटों को बदलने का काम नहीं किया जाएगा आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी...

SBI Big News : कोर्ट ने लगाया SBI पर 2 laakh रुपये का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला ?

RBI के द्वारा इस सुविधा को 19 ऑफिसों में पेश नहीं किया जाएगा। ये सुविधा आम लोगों को 2 अप्रैल से मिलनी शुरु हो जाएगी। 2 हजार रुपये के बैंक नोटों को बदलने की सुविधा 19 मई 2023 से आरबीआई के 19 ऑफिसों में मिल रहा है।

कितने 2 हजार रुपये हो चुके हैं वापिस :

2 हजार रुपये मुल्य के नोट को चलने से बीते साल वापस ले लिया गया है। अभी तक 97.5 फीसदी नोटों को वापस किया जा चुका है। आरबीआई के अनुसार, अब केवल 8897 करोड़ रुपये कीमत के नोट लोगों के पास हैं।

SBI Big News : कोर्ट ने लगाया SBI पर 2 laakh रुपये का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला ?

RBI ने बीते साल 19 मई को 2 हजार रुपये मूल्य के बैंक नोटों को चलन से वापस लेने का ऐलान किया था। बीते साल 19 मई को 2 हजार के 3.56 लाख करोड़ रुपये के नोट चलन में थे जो कि 31 जनवरी 2024 तक कम होकर 8897 करोड़ रुपये पर आ गए हैं।

इस पॉलिसी के तहत लिए गए वापस :

आरबीआई ने अपनी क्लीन नोट पॉलिसी के तहत 2 हजार रुपये के नोटों को वापस लेने का ऐलान किया था। 7 अक्टूबर 2023 तक देश की सभी बैंक ब्रांचेस् में नोटों को बदलने की सुविधा की गई थी। इसके बाद से अब 2 हजार रुपये के बैंक नोटों को बदलने की सुविधा रिजर्व बैंक के 19 ऑफिसों को पेश किया गया है।

SBI Big News : कोर्ट ने लगाया SBI पर 2 laakh रुपये का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला ?

साल 2016 में लॉन्च हुए थे 2 हजार के नोट :

आरबीआई चलन के 500 रुपये और 1 हजार रुपये के बैंक नोटों का लीगल टेंडर वापस होने के बाद करेंसी की आवश्यताओं को फौरन पूरा करने के लिए 2016 में 2 हजार रुपये बैंक नोट पेश किए थे।

RBI के अनुसार, इसे लाने का उद्देश्य एक बार फिर से पूरा किया गया है। क्यों कि अब बाकी मूल्य को नोट पर्याप्त संख्या में मार्केट में हैं। ऐसे में 2 हजार रुपये के नोटों की छपाई 2018 और 2019 में ही क्लोज किए थे। बहराल ये नोट चलन से बाहर हो गए हैं।

SBI Big News : कोर्ट ने लगाया SBI पर 2 laakh रुपये का जुर्माना, जानिए क्या है पूरा मामला ?