home page

बढने वाली है मरीजों की चिंता, दवाईयों की कीमतों में हो सकती है बढ़ोतरी, जानिए पूरी अपडेट

Increase Medicines Prices : आपको बता दें की देश में चुनावों की तयारी जोरों पर चले रही है| ऐसे में दवाईयों की कीमत में बढ़ोतरी होना देश के बीमार लोगों की चिंता बढ़ा सकता है| बता दें की कीमतों में बढ़ोतरी एक अप्रैल लागु हो सकती है| आइए जानते है किन किन दवाईयों की कीमत बढने वाली है| जानने के लिए जुड़े रहे...

 | 
बढने वाली है मरीजों की चिंता, दवाईयों की कीमतों में हो सकती है बढ़ोतरी, जानिए पूरी अपडेट

HR NEWS HUB, (ब्यूरो) : नई दिल्ली| जब कोई बीमार हो तो वह वैसे ही परेशान रहता है। अब उनकी परेशानी और बढ़ सकती है। क्योंकि जरूरी दवाओं की कीमतों में आगामी एक अप्रैल से बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। हालांकि यह बढ़ोतरी थोड़ी बतायी जाती है। असेंशियल यानी (Essential Belief) जरूरी दवाओं की बात करें तो इनमें पेनकिलर्स, एंटीबायोटिक (Painkillers, Antibiotics), दिल की 800 दवाएं शामिल हैं।

Facebook- Instagram : फेसबुक और इन्स्टाग्राम पर चल रही है कार्यवाही, ऑनलाइन ड्रग (online drug) से जुड़ा है मामला


सरकार अनुमति देने को तैयार-

एक खबर के मुताबिक सरकार दवा कंपनियों को एनुअल होलसेल प्राइज इंडेक्स (Wholesale Price Index) में बदलाव के हिसाब से कीमतों में बढ़ोतरी की अनुमति देने के लिए तैयार है। बढ़ती महंगाई को देखते हुए फार्मा इंडस्ट्री दवाओं की कीमत बढ़ाए जाने की मांग कर रही थी। WPI में सालाना परिवर्तन के अनुरूप, सरकार .0055% की बढ़ोतरी की अनुमति देने के लिए तैयार है। हालांकि दवाओं की कीमत में पिछले साल और इससे पहले 2022 में रेकॉर्ड 12% और 10% की भारी वृद्धि के बाद यह मामूली वृद्धि होगी। दवाओं के मूल्य में बदलाव की अनुमति साल में एक बार दी जाती है।


इंडस्ट्री का क्या है कहना-

उद्योग से जुड़े एक्सपर्ट का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में, कुछ प्रमुख दवाई बनाने में काम आने वाली सामग्रियों की कीमतें 15% से 130% के बीच बढ़ी हैं। इनमें पेरासिटामोल की कीमत 130% और एक्सीसिएंट्स (Excipients) की कीमत 18-262% बढ़ी है। ग्लिसरीन और प्रोपलीन ग्लाइकोल, सिरप, सहित सॉल्वैंट्स 263% और 83% महंगे हो गए हैं। इंटरमीडिएट्स की कीमतें भी 11% से 175% के बीच बढ़ी हैं। पेनिसिलिन जी 175% महंगा हो गया है।

Facebook- Instagram : फेसबुक और इन्स्टाग्राम पर चल रही है कार्यवाही, ऑनलाइन ड्रग (online drug) से जुड़ा है मामला

जरूरी है बढ़ोतरी?

इससे पहले, 1,000 से अधिक भारतीय दवा निर्माताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले एक लॉबी समूह ने भी सरकार से तत्काल प्रभाव से कीमतों में बढ़ोतरी करने की इजाजत मांगी थी। इनका कहना है कि उद्योग बढ़ती इनपुट लागत से जूझ रहा है। हालांकि, एक एनजीओ (NGO) से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि पिछली दो प्रमुख बढ़ोतरी के बाद यह राहत होगी।

क्या हैं जरूरी दवाएं-

इस लिस्ट में उन दवाओं को शामिल किया जाता है, जो अधिकतर लोगों के काम में आती हैं। आवश्यक दवाओं की लिस्ट में पैरासिटामोल जैसी दवाएं एजिथ्रोमाइसिन जैसी एंटीबायोटिक्स, एंटी एनीमिया दवाएं (Anti Anemia Medicines), विटामिन और मिनरल्स शामिल हैं।


Facebook- Instagram : फेसबुक और इन्स्टाग्राम पर चल रही है कार्यवाही, ऑनलाइन ड्रग (online drug) से जुड़ा है मामला