home page

Odisha News : हीराकुंड जल भण्डार के पीछे महानदी में एक नाव पलटने से 7 की मौत, 50 से ज्यादा थे सवार

Boat Capsized In Odisha : ओडिशा के महानदी में एक नाव पलटने से 7 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नाव में 50 से 60 लोग सवार थे। वहीं अभी भी कई लोग लापता है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है नाव 19 खंड मौजा के कंडेइकेला पंचायत के शरधा गांव के नौका घाट से बरगढ़ जिले के बंजीपाली जा रही थी और इस दौरान यह भयानक हादसा हो गया। बताया गया आइए जानते है पूरी जानकारी न्यूज़ में विस्तार से...
 
 | 
Odisha News : हीराकुंड जल भण्डार के पीछे महानदी में एक नाव पलटने से 7 की मौत, 50 से ज्यादा थे सवार 

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : Boat Capsized In Odisha लखनपुर ब्लॉक के छत्तीसगढ़ की सीमा पर रेंगाली थाना अंतर्गत तथा 19 खंड मौजा के कंडेइकेला पंचायत के शरधा गांव के नौका घाट से बरगढ़ जिले के बंजीपाली जा रही एक नाव हीराकुद जल भंडार के पिछवाड़े महानदी में पलट जाने से शुक्रवार को एक भयानक हादसा हो गया आइए जानते हैं इससे जुड़ी और अधिक जानकारी विस्तार से...


पांच और शव बरामद होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में शनिवार को पांच और शव बरामद होने के बाद नाव पलटने से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गई।

Jharkhand News : झारखंड में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, कुशल नेता ने कांग्रेस को दिया इस्तीफा और कही ये बात, जानें


उन्होंने कहा कि ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स और अग्निशमन सेवाओं के कर्मियों ने शुक्रवार शाम को नाव पलटने के तुरंत बाद तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान महानदी से पांच और शव बरामद किए।

हीराकुंड जलाशय से पांच और शव बरामद किए गए :


अधिकारी ने कहा कि हीराकुंड जलाशय से पांच और शव बरामद किए गए हैं। ये सभी मृतक पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के खरसेनी इलाके के रहने वाले हैं।

Jharkhand News : झारखंड में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, कुशल नेता ने कांग्रेस को दिया इस्तीफा और कही ये बात, जानें

लापता लोगों की खोज जारी :
पानी में लापता लोगों को खोजने का प्रयास फिलहाल जारी है। नाव में अधिकांश यात्री पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के होने की जानकारी मिली है, जो ओडिशा के बरगढ़ जा रहे थे।

Jharkhand News : झारखंड में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, कुशल नेता ने कांग्रेस को दिया इस्तीफा और कही ये बात, जानें

सीएम पटनायक ने हादसे पर जताया गहरा दुख :
झारसुगुड़ा जिलाधीश अबोली सुनील नरवणे तथा पुलिस अधीक्षक स्मिथ पी परमार दलबल सहित घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक पदक्षेप ले रहे है।

मामले की सूचना पाकर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दोनों मृतकों के परिवारों को चार चार लाख की आर्थिक सहायता तथा घायलों की चिकित्सा के सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है।