home page

NCR New Metro Route : एनसीआर-दिल्ली में अब नए बनेंगे 22 मेट्रो स्टेशन, जानिए जगहों के बारे में

Delhi-NCR New Metro Route Announcement : दिल्ली मेट्रो को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अब दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की रेडलाइन को हरियाणा (Haryana) तक जोड़ने की तैयारी है और जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। DMRC इस रॉउट पर 22 नए स्टेशन बनाएगी आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी...
 
 | 
NCR New Metro Route : एनसीआर-दिल्ली में अब नए बनेंगे 22 मेट्रो स्टेशन, जानिए जगहों के बारे में

HARYANA NEWS HUB (ब्यूरो) : एनसीआर में रहने वालों के लिए राहत की खबर है। नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Noida International Airport) जेवर से गाजियाबाद तक के लिए नमो भारत (Namo Bharat Train) और मेट्रो को जोड़ने के लिए 22 स्टेशन बनेंगे भविष्य में इसे 35 स्टेशन तक बढ़ाया जा सकेगा। पहले 25 स्टेशन बनाने की तैयारी थी।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NRTC) ने परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर यमुना प्राधिकरण को सौंप दी है आइए जानते है खबर में पूरी जानकारी विस्तार से...

High Court Decision : सास-ससुर के घर में होता है बहु का इतना हक़, जानिए हाईकोर्ट का फैसला


एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक 72.2 किलोमीटर तक एलिवेटेड ट्रैक (new metro project NCR) बनाया जाएगा। एक ही ट्रैक पर मेट्रो और नमो भारत दोनों दौड़ेगी।

यमुना प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए गाजियाबाद के सिद्धार्थनगर (ghaziabad to siddharthnagar route) से वाया ग्रेनो वेस्ट, एल्फा-1 व जेवर एयरपोर्ट तक नमो भारत (Rapid rail nao bharat) रूट का डीपीआर तैयार कर लिया गया है। परियोजना की डीपीआर और फिजीबिलिटी रिपोर्ट में 4.58 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

High Court Decision : सास-ससुर के घर में होता है बहु का इतना हक़, जानिए हाईकोर्ट का फैसला

अहम बात यह भी है कि जेवर एयरपोर्ट से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IG Airport connectivity) और यमुना सिटी में बनने वाली फिल्म सिटी की सीधी कनेक्टिविटी होगी।

गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट, एल्फा-1 और यीडा सिटी से जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड रेल का रूट (Rapid rail route)  अब फाइनल कर लिया गया है।


नमो भारत और मेट्रो में छह बोगी होंगी। गाजियाबाद आरआरटीसी (Ghaziabad RRTC) से वाया ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए जेवर एयरपोर्ट तक चलने वाली नमो भारत का निर्माण कार्य पूरा होने का लक्ष्य वर्ष 2031 रखा गया है।

High Court Decision : सास-ससुर के घर में होता है बहु का इतना हक़, जानिए हाईकोर्ट का फैसला

पहले चरण में 18 स्टेशन बनेंगे :

पहले चरण में गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से ग्रेटर नोएडा (Greater noida new project) ईकोटेक-6 तक 39.39 किलोमीटर का ट्रैक तैयार किया जाएगा। इस ट्रैक पर 18 स्टेशन बनेंगे, जिनमें से सात नमो भारत और 11 मेट्रो के होंगे। यह रूट गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन (Ghaziabad RRTC Station) से जुड़ेगा।


इसे विश्वकर्मा रोड (सिद्धार्थ विहार/प्रताप विहार), ताज हाईवे (Taj Highway route) , ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चार मूर्ति चौक, ग्रेटर नोएडा लिंक रोड नॉलेज पार्क-5 से घुमाकर सुरजपुर कासना से परी चौक से ले जाकर ईकोटेक-6 पर खत्म किया जाएगा।

High Court Decision : सास-ससुर के घर में होता है बहु का इतना हक़, जानिए हाईकोर्ट का फैसला

एलिवेटेड ट्रैक बनेगा :


नोएडा एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक 72.2 किलोमीटर तक एलिवेटेड ट्रैक (Ghaziabad ka naya track) बनाया जाएगा। एक ही ट्रैक पर मेट्रो और नमो भारत दोनों दौड़ेंगी।

नमो भारत ट्रेन 80 किलोमीटर से 114 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। मेट्रो की गति 46 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। उम्मीद जताई गई है कि वर्ष 2031 तक इस रूट पर 3.09 लाख यात्री होंगे।

ग्रेनो वेस्ट के लोगों को मिलेगा लाभ :

परियोजना के मूर्तरूप लेने पर न सिर्फ नोएडा एयरपोर्ट बल्कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट व ग्रेटर नोएडा के निवासियों (noida latest news) को काफी लाभ होगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए यह परियोजना तो लाइफ लाइन साबित होगी।

 दरअसल अभी ग्रेनो वेस्ट व ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद (Noida to Ghaziabad route)पहुंचना आसान नहीं है। लोगों को ग्रेनो वेस्ट में प्रतिदिन जाम से जूझना पड़ता है।

High Court Decision : सास-ससुर के घर में होता है बहु का इतना हक़, जानिए हाईकोर्ट का फैसला

एयरपोर्ट तक होगी कनेक्टिविटी ;

एनसीआरटीसी ने यमुना सिटी (NRTC to Yamuna City) के सेक्टर-21 में विकसित होने वाली फिल्म सिटी की जेवर एयरपोर्ट से सीधी कनेक्टिविटी के लिए भी खाका तैयार किया है।ट

इसके लिए फिल्म सिटी से जेवर एयरपोर्ट तक एलआरटी चलाई जाएगी। इसके लिए 14.6 किमी का अलग ट्रैक तैयार किया जाएगा। वहीं, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (Indira Gandhi Airport) से जेवर एयरपोर्ट के लिए भी नमो भारत चलाई जाएगी।

High Court Decision : सास-ससुर के घर में होता है बहु का इतना हक़, जानिए हाईकोर्ट का फैसला

दूसरे चरण में सिर्फ चार नमो भारत के स्टेशन बनेंगे :

दूसरे चरण में ईकोटेक-6 से जेवर एयरपोर्ट  (Jewar Airport) तक सिर्फ चार स्टेशन बनेंगे। यह चारों नमो भारत के स्टेशन होंगे। इस ट्रैक की लंबाई 32.90 किलोमीटर होगी।

यह रूट ईकोटेक 6 से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway)  को क्रॉस करते हुए दनकौर, कनारसी, धनौरी खुर्द, भट्टा पारसोल, दयानतपुर, किशोरपुर (Kishorpur route)  होते हुए जेवर एयरपोर्ट तक जाएगा। इस रूट पर सभी चार स्टेशन नमो भारत के होंगे। 2031 तक इस रूट पर 74 हजार यात्री प्रतिदिन सफर कर सकेंगे। 

High Court Decision : सास-ससुर के घर में होता है बहु का इतना हक़, जानिए हाईकोर्ट का फैसला

नमो भारत ट्रेन के लिए ये स्टेशन होंगे (namo bharat station) 

गाजियाबाद साउथ   

ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-4 

ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-2

ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-12

मलकपुर

अल्फा

ईकोटेक

दनकौर

यीडा का सेक्टर-18

यीडा का सेक्टर-12 

जेवर एयरपोर्ट

सिद्धार्थ विहार से ईकोटेक-1ई तक 11 मेट्रो स्टेशन

सिद्धार्थ विहार (गाजियाबाद)

ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-16 सी 

ईकोटेक-12

ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-3

ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर-10 

नॉलेज पार्क-5

पुलिस लाइन सूरजपुर

ईकोटेक-2

नॉलेज पार्क-3

ओमेगा-2

ईकोटेक-1ई